Begin typing your search...

Neeta Ambani का फ़िरोज़ी टाइटेनियम नेकलेस बना प्रीमियर की शान, रेयर पैराइबा जेम्सस्टोन से तैयार हुआ नेकपीस

नीता अंबानी का पूरा लुक सिर्फ साड़ी तक ही सीमित नहीं था, बल्कि उनके गहनों ने इसे और भी खास बना दिया. उन्होंने मनीष मल्होत्रा की हाई ज्वेलरी कलेक्शन से एक शानदार नेकलेस पहना. उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया कि परंपरा को जब आधुनिकता के साथ जोड़ा जाता है तो उसका नतीजा हमेशा बेहद खास होता है.

Neeta Ambani का फ़िरोज़ी टाइटेनियम नेकलेस बना प्रीमियर की शान, रेयर पैराइबा जेम्सस्टोन से तैयार हुआ नेकपीस
X
( Image Source:  X )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 19 Sept 2025 7:37 AM

मुकेश अंबानी की पत्नी और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता मुकेश अंबानी हमेशा अपनी शालीनता और स्टाइल के लिए जानी जाती हैं. हर बार की तरह इस बार भी उन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. मौका था फिल्म 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के प्रीमियर का, जहां नीता अंबानी एक बार फिर अपनी ग्रेस और क्लास से छा गईं. इस खास मौके के लिए उन्होंने मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की डिज़ाइन की हुई हरे रंग की लैम साड़ी पहनी. यह साड़ी इतनी शानदार थी कि देखते ही नजरें थम जाएं. साड़ी का रंग बेहद कोमल और खूबसूरत था, जो नीता अंबानी की पर्सनैलिटी और उनकी प्राकृतिक सुंदरता के साथ बिल्कुल मेल खा रहा था.

नीता की इस साड़ी की खासियत थी कि इसे एक बेहद नाजुक चैंटिली लेस ब्लाउज़ के साथ पेयर किया गया था. इस ब्लाउज़ पर चमचमाते स्वारोवस्की क्रिस्टल जड़े थे, जो हर एंगल से लाइट में चमक रहे थे. यह आउटफिट पूरी तरह से परंपरा और आधुनिकता का संगम था यानी एक तरफ भारतीय साड़ी का पारंपरिक सौंदर्य और दूसरी ओर मॉडर्न डिजाइन और ग्लैमर. मनीष मल्होत्रा हमेशा अपने शानदार डिजाइनों के लिए जाने जाते हैं और इस बार भी उन्होंने नीता अंबानी के लुक को बेहद खास बना दिया.

पैराइबा जेम्सस्टोन नेकलेस ने बधाई शान

नीता अंबानी का पूरा लुक सिर्फ साड़ी तक ही सीमित नहीं था, बल्कि उनके गहनों ने इसे और भी खास बना दिया. उन्होंने मनीष मल्होत्रा की हाई ज्वेलरी कलेक्शन से एक शानदार नेकलेस पहना. यह नेकलेस बेहद दुर्लभ पैराइबा जेम्सस्टोन और हार्ट शेप डायमंड से बना था. इसमें नक्काशीदार फ़िरोज़ी टाइटेनियम का भी इस्तेमाल किया गया था, जिससे यह और भी अनोखा और अट्रैक्टिव लग रहा था. फ्लावर्स शेप वाला यह नेकलेस नीता अंबानी पर मानो जंच ही गया. इसके अलावा उन्होंने डायमंड के खूबसूरत झुमके, अंगूठी और चूड़ियां भी पहनी थीं, जो उनके पूरे लुक को पूरा कर रहे थे. यह कहना गलत नहीं होगा कि नीता अंबानी का यह अंदाज़ एकदम शाही और रॉयल था.

प्रीमियर में पहुंचा अंबानी परिवार

इस प्रीमियर में नीता अंबानी अकेली नहीं आई थी. उनके साथ मुकेश अंबानी भी मौजूद रहे. इसके अलावा उनकी बेटी ईशा अंबानी पीरामल, होने वाली बहू राधिका मर्चेंट, बेटे आकाश अंबानी और उनकी पत्नी श्लोका अंबानी भी इस मौके पर पहुंचे. सबने मिलकर इस इवेंट की शोभा और बढ़ा दी.

अगला लेख