Alia Bhatt बनी प्रीमियर की सेंटर ऑफ अट्रैक्शन, वाइट Gucci ड्रेस में छाईं
स्क्रीनिंग नाइट पर रणबीर कपूर का लुक सभी की नज़रों का केंद्र बन गया. वाइट शर्ट पर मैचिंग वाइट कोट और ब्लैक ट्राउज़र में वह बेहद हैंडसम दिखाई दिए. आलिया और रणबीर जब हाथों में हाथ डालकर रेड कार्पेट पर उतरे, तो पैपराज़ी ने उन्हें कैमरे में कैद करने का कोई मौका नहीं छोड़ा.

नेटफ्लिक्स ने मुंबई में आर्यन खान के डेब्यू शो 'द बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड' की एक ग्रैंड स्क्रीनिंग का ऑर्गनाइज किया गया, जो पूरी तरह से सितारों की चमक से सजी हुई थी. इस खास शाम में बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियां शामिल हुईं और अपने शानदार अंदाज़ से सभी का ध्यान खींचा. सबसे ज्यादा चर्चा में रहीं आलिया भट्ट, जिन्होंने वाईट कलर की खूबसूरत गुच्ची कट-आउट ड्रेस पहनकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. आलिया ने अपने इस लुक को एक लग्ज़री बैग के साथ कंप्लीट किया था. उनके पति रणबीर कपूर भी इस इवेंट में उनके साथ मौजूद थे. इससे
कुछ घंटे पहले ही आलिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने लुक की तस्वीरें शेयर की थीं, जिन्हें उनके फैंस ने जमकर पसंद किया. इतना ही नहीं, दीपिका पादुकोण ने भी आलिया की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'शानदार! वहीं, भूमि पेडनेकर और आलिया की मां सोनी राजदान ने भी उनकी जमकर तारीफ़ की.
रणबीर सिंह दिखे हैंडसम
स्क्रीनिंग नाइट पर रणबीर कपूर का लुक सभी की नज़रों का केंद्र बन गया. वाइट शर्ट पर मैचिंग वाइट कोट और ब्लैक ट्राउज़र में वह बेहद हैंडसम दिखाई दिए. आलिया और रणबीर जब हाथों में हाथ डालकर रेड कार्पेट पर उतरे, तो पैपराज़ी ने उन्हें कैमरे में कैद करने का कोई मौका नहीं छोड़ा. दोनों ने मुस्कुराते हुए पोज़ दिए और फिर कुछ ही देर में अंदर एंटर कर गए. पूरा इवेंट मानो सितारों से जगमगा उठा था, ग्लैमर और स्टार पावर से भरी इस शाम में सबसे ख़ास नज़ारा तब देखने को मिला, जब शाहरुख खान अपने पूरे परिवार गौरी, सुहाना और अबराम के साथ पहुंचे और बेटे आर्यन के डेब्यू शो का समर्थन किया.
पहुंचे बड़े स्टार्स
इवेंट में अजय देवगन, काजोल, करण जौहर, फराह खान, एटली कुमार, अर्जुन कपूर, अनन्या पांडे और खुशी कपूर जैसे बड़े नाम भी नज़र आए. इस खास मौके पर शाहरुख खान अपने पूरे परिवार गौरी खान, सुहाना खान और अबराम खान के साथ मौजूद रहे. पूरा खान परिवार आर्यन के इस डेब्यू प्रोजेक्ट को सपोर्ट करने पहुंचा.
आलिया का वर्क फ्रंट
आलिया भट्ट इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'अल्फ़ा' को लेकर तैयारियों में व्यस्त हैं. यह फिल्म शिव रवैल ने डायरेक्ट की है, जिसमें आलिया के साथ शरवरी और बॉबी देओल भी नज़र आएंगे. 'अल्फ़ा' यशराज फ़िल्म्स (YRF) की जासूसी दुनिया की सातवीं फिल्म है और इसे 25 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा. इस बार दर्शक आलिया को एक दमदार, तेज़-तर्रार और बिल्कुल नए अंदाज़ में देखेंगे. इसके अलावा, आलिया संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' में भी काम कर रही हैं. इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर और विक्की कौशल लीड रोल में होंगे. यह फिल्म फिलहाल बन रही है और इसके 2026 में रिलीज़ होने की उम्मीद है.