Begin typing your search...

वो बुरी राजनेता हैं.....Swara Bhaskar के पति एनसीपी राजनेता Fahad Ahmad ने कसा Kangana Ranaut पर तंज

स्वरा और कंगना ने एक साथ 'तनु वेड्स मनु' और 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' में स्क्रीन शेयर की है. लेकिन इस को-स्टार्स के बीच दरार आ गई, जब टीवी इंटरव्यू के दौरान कंगना रनौत ने स्‍वरा भास्‍कर और तापसी पन्‍नू को 'बी-ग्रेड एक्ट्रेस' कह डाला.

वो बुरी राजनेता हैं.....Swara Bhaskar के पति एनसीपी राजनेता Fahad Ahmad ने कसा Kangana Ranaut पर तंज
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 18 Sept 2025 9:38 AM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के पति और सपा (एनसीपी) के युवा नेता फहाद अहमद ने हाल ही में एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कंगना को राजनीति के मामले में कमजोर और नाकाम बताया. दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान फहाद और स्वरा से मशहूर हस्तियों को हैशटैग देने के लिए कहा गया. जब कंगना रनौत का नाम सामने आया तो फहाद अहमद ने उन्हें '#BadPolitician" का टैग दिया. फहाद का कहना था कि कंगना ने अपने लोकसभा क्षेत्र मंडी में बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए काम नहीं किया. उन्होंने कहा, 'मैं उन पर ज़्यादा टिप्पणी नहीं कर सकता क्योंकि वह एक खराब राजनेता हैं.

लेकिन अगर मुझे हैशटैग देना हो तो मैं कहूंगा #BadPolitician.' उन्होंने आगे कहा कि जब मंडी क्षेत्र में लोग बाढ़ से जूझ रहे थे, तब कंगना ने बार-बार यह कहा कि वह प्रधानमंत्री या मंत्री नहीं हैं, इसलिए वह क्या कर सकती हैं. फहाद ने कहा, 'एक सांसद का काम सिर्फ वोट लेना नहीं है. उसे जनता की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाना चाहिए. विशेष फंड की मांग करनी चाहिए और हर संभव तरीके से मदद करनी चाहिए.' इंटरव्यू के दौरान जहां स्वरा भास्कर हैरान दिखीं, वहीं फहाद ने यह भी माना कि कंगना एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं. उन्होंने कहा, 'मैं उन्हें एक एक्ट्रेस के रूप में पसंद करता हूं, लेकिन बतौर राजनेता वह बेहद खराब हैं.'

साथ कर चुकी है काम

बता दें कि स्वरा और कंगना ने एक साथ 'तनु वेड्स मनु' और 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' में स्क्रीन शेयर की है. लेकिन इस को-स्टार्स के बीच दरार आ गई, जब टीवी इंटरव्यू के दौरान कंगना रनौत ने स्‍वरा भास्‍कर और तापसी पन्‍नू को 'बी-ग्रेड एक्ट्रेस' कह डाला. इतना ही नहीं, कंगना ने 'वीरे दी वेडिंग' की एक्ट्रेस स्वरा को 'चापलूस' तक करार दे दिया. अपनी बातों को आगे बढ़ाते हुए कंगना ने दावा किया कि उनकी फिल्म 'क्वीन' ने ही भारतीय सिनेमा में समानांतर फिल्मों का नया दौर शुरू किया था.

'मुझे राजनीति पसंद नहीं'

इस साल की शुरुआत में खुद कंगना रनौत ने भी यह स्वीकार किया था कि राजनीति में उन्हें मज़ा नहीं आ रहा है. ऑल इंडिया रेडियो के एक पॉडकास्ट 'आत्मनिर्भर इन रवि' में कंगना ने अपने अनुभव शेयर किए थे. उन्होंने कहा, 'मुझे अब समझ आ रहा है कि राजनीति कितनी अलग चीज़ है. मैं यह नहीं कह सकती कि इसमें मुझे मज़ा आ रहा है. यह पूरी तरह से समाज सेवा जैसा काम है. मेरी बैकग्राउंड ऐसी नहीं रही है. मैंने कभी लोगों की सेवा करने के बारे में नहीं सोचा था.'

यह राज्य का मामला है

कंगना ने यह भी स्पष्ट किया कि उनके एक्टिविज़्म और राजनीति की ज़िम्मेदारियां एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने हमेशा महिलाओं के अधिकारों के लिए आवाज़ उठाई है, लेकिन सांसद बनने के बाद उनसे बहुत अलग तरह की उम्मीदें की जाती हैं. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, टलोग मेरे पास टूटी नाली और गड्ढों वाली सड़कों की शिकायत लेकर आते हैं. मैं कहती हूं कि यह राज्य सरकार का मामला है, लेकिन जनता कहती है कि आपके पास पैसा है तो आप मदद क्यों नहीं करतीं.'

bollywood
अगला लेख