Begin typing your search...

Bigg Boss 19 में नया ट्विस्ट, Abhishek Bajaj बने घर के कैप्टन! बिस्कुट टास्क में भिड़े घरवालें

18 साल में पहली बार 'बिग बॉस' ने सभी घरवालों को सज़ा देते हुए सीधे नॉमिनेट कर दिया. हालांकि बाद में उन्हें एक और मौका भी दिया गया ताकि वे अपनी गलती सुधारकर कुछ सदस्यों को नॉमिनेशन से बचा सकें. वहीं रिपोर्ट के मुताबिक, अभिषेक बजाज घर के नए कैप्टेन बनाए गए हैं.

Bigg Boss 19 में नया ट्विस्ट, Abhishek Bajaj बने घर के कैप्टन! बिस्कुट टास्क में भिड़े घरवालें
X
( Image Source:  X : @BiggbossKaTadka )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 18 Sept 2025 10:15 AM

सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' इन दिनों दर्शकों के बीच लगातार चर्चा में है. शो में हर दिन कुछ नया ट्विस्ट और ड्रामा देखने को मिल रहा है. ताज़ा एपिसोड में जहां एक तरफ़ सभी कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेशन का सामना करना पड़ा, वहीं दूसरी तरफ कैप्टेंसी टास्क ने शो को और भी दिलचस्प बना दिया. अब तक घर की कमान संभाल रहे अमाल मलिक की अवधि समापत हो चुकी है और उनकी जगह नए कैप्टन का चुनाव हो गया है.

शो से जुड़ी फैन पेज रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हफ़्ते अभिषेक बजाज ने कैप्टेंसी टास्क जीतकर घर की कैप्टेंसी अपने नाम कर ली है. यानी अब अमाल मलिक की जगह घर की गद्दी अभिषेक के हाथों में होगी. इस दौरान अभिषेक ने अशनूर, जीशान, मृदुल, तान्या, शहबाज और नीलम जैसे मज़बूत दावेदारों को मात दी और सबको पछाड़ते हुए कैप्टन बन गए.

कैप्टेंसी टास्क की झलक

इस बार का कैप्टेंसी टास्क काफ़ी चुनौतीपूर्ण और एंटरटेनिंग रहा. 'बिग बॉस' ने सभी घरवालों को दो टीमों में बांट दिया – टीम A और टीम B. टीम A में तान्या, अशनूर, शहबाज, अभिषेक, नीलम, जीशान और मृदुल थे. टीम B में बसीर, आवेज, कुनिका, फरहाना, प्रणीत, नेहाल और गौरव शामिल हुए. टास्क में दोनों टीमों को सोने के बिस्कुट इकट्ठा करने थे. अमाल मलिक ने इस टास्क के संचालक की भूमिका निभाई. दिलचस्प बात ये रही कि इस बार टास्क की शुरुआत लड़कियों से कराई गई, जिससे खेल और रोमांचक बन गया. टास्क के दौरान तान्या का अलग अंदाज़ सामने आया, वहीं नेहल और उनकी भिड़ंत ने शो में मसाला डाल दिया.

नॉमिनेशन का बड़ा ट्विस्ट

18 साल में पहली बार 'बिग बॉस' ने सभी घरवालों को सज़ा देते हुए सीधे नॉमिनेट कर दिया. हालांकि बाद में उन्हें एक और मौका भी दिया गया ताकि वे अपनी गलती सुधारकर कुछ सदस्यों को नॉमिनेशन से बचा सकें. इसके तहत घरवालों को अकेले जाकर दो-दो सदस्यों के नाम बताने थे, जिन्हें वे सेफ करना चाहते थे. इस प्रक्रिया के बाद सबसे ज़्यादा वोट पाकर नीलम गिली नॉमिनेशन से बच गईं. उनके अलावा तान्या, अमाल, जीशान, कुनिका, आवेज और अशनूर भी सुरक्षित हो गए.

अमाल मलिक का इमोशनल पल

एपिसोड में एक दिलचस्प पल तब आया जब शहबाज ने अमाल से मज़ाक में कहा कि उनके लिए एक सीरीज़ बनाएं जिसमें वे गुंडे का रोल निभाएंगे. इस पर अमाल ने हंसते हुए जवाब दिया कि अगर सब भाग रहे होंगे तो क्या शहबाज भाग पाएगा?. इसके अलावा अमाल मलिक ने अपने परिवार की संघर्ष की कहानी भी शेयर की. उन्होंने बताया कि उनके पिता चाहते थे कि अमाल और अरमान दोनों अलग-अलग रास्ते चुनें – एक म्यूज़िशियन बने और दूसरा सिंगर. अमाल ने कहा कि उनके पिता बहुत दिलदार इंसान हैं, जबकि उनकी मां को उन्होंने 'झांसी की रानी' बताया. अमाल ने यह भी खुलासा किया कि उनके गुस्से के पीछे का कारण उनके परिवार का संघर्ष है, जिसे उन्होंने करीब से देखा है.

कैप्टेंसी की दौड़

टास्क के बाद अभिषेक, अशनूर, जीशान, मृदुल, तान्या, शहबाज और नीलम कैप्टेंसी के दावेदार बने. इनमें से अभिषेक ने शानदार खेल दिखाते हुए सबको पछाड़ दिया और घर के नए कैप्टन बन गए. अब देखना यह होगा कि अभिषेक की कैप्टेंसी में घर का माहौल कैसा रहता है, खासकर तब जब शहबाज और नेहल से उनकी बिल्कुल भी नहीं बनती. माना जा रहा है कि उनकी कप्तानी इन दोनों के लिए भारी पड़ सकती है.

bigg boss 19salman khan
अगला लेख