Begin typing your search...

Vaani Kapoor का Beauty मंत्र, सुदंर बालों का राज़ महंगे प्रोडक्ट्स नहीं, Kitchen की हैं ये चीजें

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस वाणी कपूर अपने नेचुरल चार्म के लिए जानी जाती हैं. बड़े पर्दे पर उनकी चमकती त्वचा और रेशमी बाल ऑडियंस का ध्यान तुरंत खींच लेते हैं. लेकिन क्या इसके पीछे सिर्फ महंगे प्रोडक्ट्स और एक बड़ी टीम का हाथ है? हाल ही में वाणी कपूर ने खुद इसका जवाब दिया और बताया कि उनकी ब्यूटी सीक्रेट्स जितने सिंपल हैं, उतने ही असरदार भी.

Vaani Kapoor का Beauty मंत्र, सुदंर बालों का राज़ महंगे प्रोडक्ट्स नहीं, Kitchen की हैं ये चीजें
X
( Image Source:  Instagram- @vaanikapoor )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 16 Sept 2025 1:35 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर अपनी फिटनेस और ग्लोइंग लुक्स के लिए जानी जाती हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने खूबसूरत और हेल्दी बालों का राज़ भी फैन्स के साथ शेयर किया है. अक्सर लोग मानते हैं कि स्टार्स अपने बालों और स्किन के लिए महंगे प्रोडक्ट्स या ट्रीटमेंट्स का सहारा लेते हैं, लेकिन वाणी का मानना है कि असली खूबसूरती घर की रसोई से निकलने वाले नेचुरल इंग्रेडिएंट्स में छिपी होती है.

वाणी कपूर का ब्यूटी मंत्र है बिल्कुल आसान और नेचुरल. वह अपने बालों को मजबूत और शाइनी बनाने के लिए महंगे केमिकल वाले प्रोडक्ट्स नहीं, बल्कि अंडा और एवोकाडो जैसे हेल्दी फूड्स का इस्तेमाल करती हैं. उनका कहना है कि इन घरेलू नुस्खों से बालों को नैचुरल पोषण मिलता है और लंबे समय तक हेल्दी बने रहते हैं.

वाणी के खूबसूरत बालों का राज

वाणी अपने बालों की खास केयर करती हैं. उनका मानना है कि हेयर केयर के लिए सिंपल रिचुअल्स फॉलो करने चाहिए. वह हमेशा अपने साथ लीव-ऑन स्प्रे रखती हैं, जिसे वह बालों को तुरंत शाइन और मॉइश्चर देने के लिए यूज करती हैं.

बालों में लगाती हैं तेल

आजकल ज्यादातर लोग हेयर ऑयल लगाना पसंद नहीं करते हैं, लेकिन वाणी इसके बिल्कुल उल्ट हैं. वह 15 दिनों में एक बार बालों में तेल जरूर लगाती हैं और फिर अगले दिन वॉश करती हैं. दरअसल हेयर ऑयल स्कैल्प को पोषण देता है, जड़ों को मज़बूत करता है और बालों को हेल्दी बनाता है.

वाणी कपूर का बालों के लिए घरेलू नुस्खा

वाणी कपूर अपने बालों को हेल्दी रखने के लिए किचन में मौजूद चीजों की मदद भी लेती हैं. वह अपने बालों में कच्चा अंडा हो या एवोकाडो जैसी प्रोटीन-रिच चीजें लगाती हैं. ये चीजें बालों को शाइन और स्ट्रेंथ दोनों देती हैं.

असली ग्लो का राज: डाइट और नींद

वाणी कपूर का मानना है कि असली स्किनकेयर या हेयरकेयर बाहर से नहीं, बल्कि भीतर से शुरू होता है. उनका कहना है – "आप चाहे कितने भी प्रोडक्ट्स क्यों न इस्तेमाल कर लें, अगर आपका डाइट बैलेंस्ड नहीं है और नींद पूरी नहीं होती, तो उसका असर आपकी स्किन और हेयर पर साफ दिखेगा." वह प्रोटीन और फाइबर से भरपूर डाइट लेने की सलाह देती हैं और मानती हैं कि हेल्दी खाने और पर्याप्त आराम से ही नैचुरल ग्लो पाया जा सकता है.

अगला लेख