मालदीव वेकेशन में Ananya Panday ने पहना 1 लाख का स्विमसूट, क्यूटनेस देख फिदा हुए फैंस
मालदीव वेकेशन पर गईं बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे अपनी स्टाइल और क्यूटनेस से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इस बार उनकी लेटेस्ट तस्वीरों ने फैंस को दीवाना बना दिया है, जहां वो बेबी पिंक कलर के चैनल स्विमसूट में नजर आ रही हैं. खास बात यह है कि इस लग्ज़री स्विमसूट की कीमत 1 लाख रुपए से भी ज्यादा बताई जा रही है.

बॉलीवुड की यंग और स्टाइलिश एक्ट्रेस अनन्या पांडे आजकल सिर्फ फिल्मों ही नहीं बल्कि फैशन की दुनिया में भी चर्चा में रहती हैं. अप्रैल 2025 में जब उन्हें लग्जरी फैशन ब्रांड Chanel का पहला भारतीय ब्रांड एंबेसडर बनाया गया, तब से उनकी हर आउटफिट चॉइस सुर्खियों में रहती है.
हाल ही में मालदीव वेकेशन के दौरान भी उन्होंने अपने ब्रांड एंबेसडर स्टाइल को जारी रखा. इस बार उनकी तस्वीरों में एक बेबी पिंक Chanel स्विमसूट ने सबका ध्यान खींचा, जिसकी कीमत सुन आपके होश उड़ जाएंगे.
वन-पीस स्विमसूट में अनन्या
अनन्या पांडे ने अपनी मालदीव ट्रिप की फोटो डंप इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिनमें से एक पिक्चर सबसे ज्यादा चर्चा में रही. फोटो में वह बेबी पिंक कलर के Chanel वन-पीस स्विमसूट में नजर आईं. मिनिमल डिजाइन और कमर पर दिए गए कटआउट ने इस आउटफिट को और अट्रैक्टिव बना दिया. एक्ट्रेस ने इस लुक को क्लासिक बीच स्टाइल के साथ मैच किया. उनके हाथ में बेज कलर का woven टोट बैग था और वह हैमक में रिलैक्स करती दिखीं.
लुक को खास बनाने वाले डिटेल्स
अनन्या ने इस स्विमसूट को और भी ग्लैमरस बनाने के लिए ज्वेलरी का टच जोड़ा. उन्होंने नेक पर डेलिकेट, स्टैक्ड नेकलेस पहने थे. इनमें से एक डिजाइन स्टारफिश का था, जो ट्रॉपिकल वाइब्स के लिए परफेक्ट लगा. वहीं, उन्होंने कान के पीछे एक फ्रेश फ्लावर लगाया जो बीच लुक को पूरी तरह कंप्लीट करता है. इस सादगी और स्टाइल के मेल ने उनके ओओटीडी को वायरल कर दिया.
1 लाख रुपये का स्विमसूट
Chanel की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार यह बेबी पिंक वन-पीस ₹1,08,700 में उपलब्ध है. इस पैकेज में इसी रंग का एक स्विम कैप भी आता है. हालांकि अनन्या ने शायद इसे पहना नहीं क्योंकि उनके लिए यह ज़्यादा फोटो-फ्रेंडली मोमेंट था, न कि स्वीमिंग करने का.
फैशन और लग्जरी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन
अनन्या पांडे का यह बीच लुक सिर्फ एक फोटो नहीं बल्कि एक स्टेटमेंट था. यह दिखाता है कि ब्रांड एंबेसडर होने का मतलब सिर्फ इवेंट्स और रेड कार्पेट पर स्टाइल दिखाना नहीं, बल्कि छुट्टियों के दौरान भी अपने फैशन को रिप्रेजेंट करना है. मालदीव में उनका यह अंदाज़ इस बात का सबूत है कि फैशन और लग्जरी का सही कॉम्बिनेशन जब पर्सनालिटी के साथ जुड़ता है तो वह इंटरनेट पर छा जाता है.