Begin typing your search...

सादगी में भी स्टनर! पर्पल साड़ी में Ananya Panday का रॉयल अवतार, स्टाइल और एलिगेंस का परफेक्ट मेल

प्रियंका कपाड़िया ने अनन्या का लुक स्टाइल किया, जिसमें उन्होंने जय सागर की पर्ल डिज़ाइन की ईयरिंग के साथ कम से कम एक्सेसरीज़ पहनीं, ताकि साड़ी पर ध्यान रहे. उनका मेकअप लाइट और ब्राइट था.

सादगी में भी स्टनर! पर्पल साड़ी में Ananya Panday का रॉयल अवतार, स्टाइल और एलिगेंस का परफेक्ट मेल
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 18 April 2025 10:09 AM IST

बीते गुरुवार को 'केसरी चैप्टर' 2 की स्क्रीनिंग रखी गई जिसमें अक्षय की पत्नी और ऑथर ट्विंकल खन्ना फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल हुईं. अनन्या पांडे, उनके माता-पिता चंकी पांडे और भावना पांडे और आर माधवन भी इस स्क्रीनिंग में शामिल हुए. काजोल, साकिब सलीम, टाइगर श्रॉफ, रमेश तौरानी, ​​अंजलि आनंद, मनीष मल्होत्रा, राज और डीके, किंग, डिनो मोरिया, महेप कपूर, भावना पांडे और उर्मिला मांतोडकर भी केसरी 2 की स्क्रीनिंग में शामिल हुए.

वहीं इस स्क्रीनिंग में अनन्या पांडे पर्पल सिल्क साड़ी में पहुंची जहां उनपर से अपनी निगाहें हटाना आसान नहीं था. अनन्या पांडे 17 अप्रैल, 2025 को मुंबई में केसरी चैप्टर 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुईं, उन्होंने पुनीत बलाना के जोहरी 2.0 कलेक्शन से एक शानदार डार्क पर्पल कलर की साड़ी पहनी थी. सिल्क की साड़ी में मरोड़ी और मिरर वर्क बॉर्डर थे, जिसे पूरी तरह से कढ़ाई वाले सिल्क ऑर्गेना हॉल्टर-नेक ब्लाउज के साथ पेयर गया था, जिसने इसे एक कंटेम्पररी किनारा दिया.

मिनिमल मेकअप

प्रियंका कपाड़िया ने अनन्या का लुक स्टाइल किया, जिसमें उन्होंने जय सागर की पर्ल डिज़ाइन की ईयरिंग के साथ कम से कम एक्सेसरीज़ पहनीं, ताकि साड़ी पर ध्यान रहे. उनका मेकअप लाइट और ब्राइट था, जिसमें न्यूड लिपस्टिक, हल्का ब्लश और अट्रैक्टिव आँखें. उन्होंने उन्होंने बालों को लुक देने के लिए सिंपल बन बनाया. इस लुक की खूब तारीफ हुई, क्योंकि यह शानदार, ट्रेडिशनल और मॉडर्न का सही मिश्रण था, जो फिल्म की ऐतिहासिक थीम के साथ पूरी तरह मेल खाता था.

समर का बेस्ट ऑप्शन

अनन्या की टीम को पता है कि गर्मियों में लुक को कैसे लाइट वेटेड हैं, खासकर अगर एक्ट्रेस से इंस्पायर्ड होकर महिलाएं इसे शादी या पार्टी के लिए एक बेस्ट ऑप्शन में यूज कर सकती हैं. साइड टेंड्रिल यानी भारतीय शादियों में पसंद किया जाने वाला देसी स्टाइल के साथ स्टाइलिश जूड़ा अनन्या के रेड कार्पेट लुक में पुराने ज़माने का बॉलीवुड चार्म जोड़ता है.

bollywood
अगला लेख