'यह फिल्म के लिए अपमान होगा..' Akshay Kumar ने दर्शकों से Kesari 2 के लिए खास अपील
अक्षय की पत्नी और ऑथर ट्विंकल खन्ना फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल हुईं. अनन्या पांडे, उनके माता-पिता चंकी पांडे और भावना पांडे और आर माधवन भी इस स्क्रीनिंग में शामिल हुए.

अक्षय कुमार स्टारर 'केसरी चैप्टर' 2, 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. गुरुवार शाम को मुंबई में फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. जिसमें बॉलीवुड के कई सितारें शामिल हुए. जहां अक्षय कुमार ने प्रशंसकों के लिए एक खास अनुरोध किया. मीडिया से बात करते हुए अक्षय ने कहा, 'जब आप यह फिल्म देखने आएं तो इसकी शुरुआत को मिस न करें. यह सबसे महत्वपूर्ण फिल्मों में से एक है. इस फिल्म के शुरुआती 10 मिनट सबसे अहम हैं.
उन्होंने आगे कहा, 'मुझे यकीन है कि यह फिल्म आपके कैमरे के ज़रिए आप तक पहुंचेगी. जिन लोगों ने इस फिल्म को देखने का फैसला किया है, उन्हें पता होगा कि यह फिल्म देर से नहीं आई है. यह सही समय पर आई है और इस फिल्म के 10 मिनट वहीं से शुरू होते हैं. मैं आप सभी से हम्बल रिक्वेस्ट करता हूं कि प्लीज अपने फोन अपनी जेब में रखें और इस फिल्म के हर डायलॉग को सुनें. यह बहुत मायने रखेगा. अगर आप फिल्म के दौरान अपना इंस्टाग्राम चेक करने की कोशिश करेंगे, तो यह फिल्म के लिए अपमान होगा, इसलिए मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे अपने फोन को दूर रखें.'
स्क्रीनिंग में शामिल हुए ये स्टार्स
अक्षय की पत्नी और ऑथर ट्विंकल खन्ना फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल हुईं. अनन्या पांडे, उनके माता-पिता चंकी पांडे और भावना पांडे और आर माधवन भी इस स्क्रीनिंग में शामिल हुए. काजोल, साकिब सलीम, टाइगर श्रॉफ, रमेश तौरानी, अंजलि आनंद, मनीष मल्होत्रा, राज और डीके, किंग, डिनो मोरिया, महेप कपूर, भावना पांडे और उर्मिला मांतोडकर भी केसरी 2 की स्क्रीनिंग में शामिल हुए.'
स्क्रीन पर दिखेगी 1919 की कहानी
13 अप्रैल, 1919 को जलियांवाला बाग हत्याकांड को फिर से दिखाती 'केसरी चैप्टर 2' में अक्षय कुमार सी. शंकरन नायर की यात्रा को दिखाएंगे. जिन्होंने 1919 में घाटी इस क्रूर घटना के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए कानूनी लड़ाई में ब्रिटिश राज का सामना किया. 'केसरी चैप्टर' 2 का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है और इसे प्रोड्यूस्ड करण जौहर ने किया है.