Begin typing your search...

'वो हर औरत के साथ सोता है...' Amrita Rao की बहन Preeika Rao ने Beintehaa को-एक्टर पर लगाया गंभीर आरोप

एक्ट्रेस एक रेडिट यूजर पर भड़क गई जब उनके और को-एक्टर हर्षद अरोड़ा के शो 'बेइंतेहा' से रोमांटिक सीन शेयर की. यूजर को जवाब देते हुए उन्होंने हर्षद पर महिलाओं के प्रति अभद्र व्यवहार करने का भी आरोप लगाया.

वो हर औरत के साथ सोता है... Amrita Rao की बहन Preeika Rao ने Beintehaa को-एक्टर पर लगाया गंभीर आरोप
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 17 April 2025 11:40 PM IST

अमृता राव की बहन प्रीतिका राव एक एक्ट्रेस, मॉडल, सिंगर और पूर्व फिल्म जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें हिंदी टेलीविजन शो 'बेइंतेहा' (2013-2014) में आलिया ज़ैन अब्दुल्ला के रूप में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता है, जिसने उन्हें कई अवार्ड दिलाए, जिसमें बेस्ट डेब्यू-फीमेल के लिए ज़ी गोल्ड अवार्ड और बेस्ट एक्ट्रेस के लिए कलाकार अवार्ड शामिल हैं. हालांकि एक्टिंग से दूर प्रीतिका एक पॉडकास्टर है और वह दिग्गजों का इंटरव्यू ले चुकी हैं.

लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस एक रेडिट यूजर पर भड़क गई जब उनके और को-एक्टर हर्षद अरोड़ा के शो 'बेइंतेहा' से रोमांटिक सीन शेयर की. यूजर को जवाब देते हुए उन्होंने हर्षद पर महिलाओं के प्रति अभद्र व्यवहार करने का भी आरोप लगाया. गुरुवार को रेडिट पर यूजर के साथ उनकी चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया गया. मैसेज में प्रीतिका उस व्यक्ति को वीडियो पोस्ट करने और अपने पूर्व सह-कलाकार के बारे में गंभीर दावे करने के लिए डांटती नजर आ रही हैं.

Reddit

ये भी पढ़ें :Salman Khan के बचाव में आए Emraan Hashmi, कहा - कुछ चीजें आपके हाथ में नहीं होती

शर्म आनी चाहिए तुम्हे

प्रीतिका ने लिखा, 'शर्म आनी चाहिए तुम्हें! इन वीडियो को अपने पेज पर डालने के लिए जबकि मैंने तुमसे बार-बार अनुरोध किया है कि मेरे वीडियो को ऐसे आदमी के साथ पोस्ट न करें जो इंडस्ट्री में मिलने वाली हर महिला के साथ सोता है. कृपया ध्यान दें: तुम मेरी आत्मा की इच्छा के विरुद्ध कुछ कर रहे हो! कर्म तुम्हारा है...इसका सामना करो.' उन्होंने यह भी बताया कि असल में 95% नो-टच सीन थे और हमारे पास 5% ऐसे सीन थे और आप मेरी इच्छा के विरुद्ध यह सब दिखा रहे हैं! शर्म आनी चाहिए आपको...मेरे शब्दों पर ध्यान दें कि आप अपने ऊपर बहुत गंभीर कर्म ले रहे हैं.'

बेहद हिट थे 'बेइंतेहा'

2013 में ब्रॉडकास्ट हुआ रोमांटिक ड्रामा 'बेइंतेहा', दो दूर के चचेरे भाइयों की कहानी है जिनके बीच एक पारिवारिक लड़ाई है लेकिन गलतफहमी के कारण उन्हें शादी करने के लिए मजबूर होना पड़ता है. 'बेइंतेहा' की सफलता के बाद, प्रीतिका अन्य टेलीविजन शो जैसे 'लव का है इंतज़ार' और 'लाल इश्क' में दिखाई दीं. इस बीच, हर्षद ने 'गुम है किसी के प्यार में', 'ससुराल सिमर का', 'दहलीज' और 'देवों के देव...महादेव' जैसी हिट शो में भूमिकाओं के साथ एक स्ट्रांग टेलीविजन करियर बनाया.

अगला लेख