Begin typing your search...

Salman Khan के बचाव में आए Emraan Hashmi, कहा - कुछ चीजें आपके हाथ में नहीं होती

इमरान हाशमी ने एक्टर का बचाव किया और उम्मीद जताई कि वह जल्द ही वापसी करेंगे. वह एक बेहतरीन एक्टर हैं, उनकी अपीयरेंस शानदार है और उनमें बहुत करिश्मा है. मुझे लगता है कि वह जल्द ही वापसी करेंगे.'

Salman Khan के बचाव में आए Emraan Hashmi, कहा - कुछ चीजें आपके हाथ में नहीं होती
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 17 April 2025 4:01 PM

बॉलीवुड स्टार सलमान खान बॉक्स ऑफिस पर खराब दौर से गुजर रहे हैं, उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'सिकंदर' कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. सैकनिलक के अनुसार , बुधवार को फिल्म ने टिकट बिक्री से 14 लाख रुपये कमाए. इसके साथ ही, 200 करोड़ रुपये के कथित बजट पर बनी इस फिल्म ने 18 दिनों में कुल 109.74 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.

अब सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में 'टाइगर 3' में सलमान के साथ काम कर चुके इमरान हाशमी ने एक्टर का बचाव किया और उम्मीद जताई कि वह जल्द ही वापसी करेंगे. इमरान ने सलमान की फिल्म टाइगर 3 में खलनायक की भूमिका निभाई थी. कैटरीना कैफ की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही.

शाहरुख़ ने भी कमबैक किया

जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने सलमान से कॉन्टैक्ट किया है, क्योंकि उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल रही हैं, तो इमरान ने कहा, 'मैंने उनसे कुछ समय से बात नहीं की है. लेकिन मुझे लगता है कि वह कमबैक करेंगे. वह बहुत समझदार हैं. वह इतने दशकों से यहां रहे हैं, हर चीज में उतार-चढ़ाव आता है. 10 साल पहले लोग शाहरुख खान के लिए भी यही बात कह रहे थे. उन्होंने वापसी की, इसलिए वे बहुत कुछ जानते हैं, उन्होंने इंडस्ट्री में बहुत कुछ देखा है. कभी-कभी यह आपके हाथ में नहीं होता है.'

यह आपके कंट्रोल में नहीं

उन्होंने आगे कहा, 'जब चीजें सही होती हैं, तो आप उसका रिजल्ट भी नहीं बता सकते. यह आपके कंट्रोल में नहीं है. ऐसा नहीं है कि वह अपनी क्षमता के अनुसार फिल्में नहीं कर रहे हैं. कभी-कभी चीजें ठीक से काम नहीं करती हैं. एक फिल्म हमेशा वैसी नहीं बनती जैसी आपने सोची की होती है. लेकिन मुझे लगता है कि उन्होंने लाइफ और इंडस्ट्री में बहुत कुछ देखा है - उनके पास बहुत अनुभव है. वह एक बेहतरीन एक्टर हैं, उनकी अपीयरेंस शानदार है और उनमें बहुत करिश्मा है. मुझे लगता है कि वह जल्द ही वापसी करेंगे.'

अक्षय ने भी किया सपोर्ट

वहीं अक्षय कुमार मंगलवार को सलमान खान के सपोर्ट में सामने आए. दिल्ली में 'केसरी: चैप्टर' 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान अक्षय से हाल ही में बड़े बजट की फिल्मों के खराब प्रदर्शन के बारे में पूछा गया. जवाब में उन्होंने कहा, 'देखिए ये गलत बात है, ऐसा हो नहीं सकता है. टाइगर जिंदा है और हमेशा रहेगा. सलमान ऐसी नस्ल का टाइगर जो जिंदगी में कभी मर नहीं सकता.'

salman khanbollywood
अगला लेख