Begin typing your search...

Met Gala 2025 : कब और कहां होगा मेट गाला 2025, क्या होगी थीम? ये बॉलीवुड स्टार करेंगे डेब्यू

इस बार 'सुपरफाइन: टेलरिंग ब्लैक स्टाइल' मेट गाला की थीम है, जो मोनिका एल. मिलर की बुक 'स्लेव्स टू फैशन: ब्लैक डैंडीज्म एंड द स्टाइलिंग ऑफ ब्लैक डायस्पोरिक आइडेंटिटी' से इसंपायर्ड है.

Met Gala 2025 : कब और कहां होगा मेट गाला 2025, क्या होगी थीम? ये बॉलीवुड स्टार करेंगे डेब्यू
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 17 April 2025 3:16 PM IST

फैशन एग्जीबिशन का सबसे बड़ा इवेंट मेट गाला इस बार 5 मई 2025 को आगाज होगा, जिसमें कई इंटरनेशनल हस्तियों समेत बॉलीवुड के सितारें शामिल होंगे. जहां पिछले साल मेट गाला का थीम 'द गार्डन ऑफ टाइम' था.

जिसमें आलिया भट्ट ने डेब्यू किया और अपने मिंट ग्रीन सब्यसाची साड़ी से खूब सुर्खियां बटोरी थी. लेकिन बात करते हैं इस साल होने वाले मेट गाला 2025 के बारें में जिसकी थीम क्या है और इस बार कौन से बॉलीवुड स्टार मेट गाला 2025 में डेब्यू करेंगे.

मेट गाला 2025 की थीम

इस बार 'सुपरफाइन: टेलरिंग ब्लैक स्टाइल' मेट गाला की थीम है, जो मोनिका एल. मिलर की बुक 'स्लेव्स टू फैशन: ब्लैक डैंडीज्म एंड द स्टाइलिंग ऑफ ब्लैक डायस्पोरिक आइडेंटिटी' से इसंपायर्ड है. यह ब्लैक डैंडीज्म पर फोकस्ड है, 18वीं सदी से लेकर आज तक ब्लैक मेन्सवियर के कल्चर और राजनीतिक महत्व की खोज करता है. वहीं इस बार ड्रेस कोड 'टेलरड फॉर यू' है, जो टेलरिंग और मेन्सवियर की पर्सनल मीनिंग को इनकरेज करता है. ब्लैक डैंडीज्म की जड़ें 19वीं सदी में हैं, खासतौर से अफ्रीकी अमेरिकियों और अन्य ब्लैक लोगों द्वारा विकसित की गई, जो उन लोगों की सोशल स्ट्रक्चर से अलग थे जो उनके शरीर और रूप की सामान्य धारणाओं के खिलाफ थे.

65 लाख टिकट, कौन होंगे होस्ट

2025 मेट गाला के लिए टिकट की कीमत पर पर्सन लगभग 75,000 डॉलर यानी 65 लाख की होगी. टेबल की कीमत 350,000 डॉलर से 500,000 डॉलर तक है. जो लगभग 2 करोड़ रुपये होगी. हालांकि इस बार की टिकट पिछले के मुताबिक सबसे ज्यादा महंगी हो सकती है. वहीं 2025 मेट गाला की होस्टिंग प्रभावशाली टीम द्वारा की जाएगी, जिसमें जानी मानी हस्तियां और फैशन इंडस्ट्री के दिग्गज शामिल हैं. सबसे पहले शुरुआत करते हैं अन्ना विंटूर से जो वोग की एडिटर हैं और 'मेट गाला' को लंबे समय से होस्ट करती आ रही हैं. उनके अलावा म्यूजिशियन, प्रोड्यूसर और 'Louis Vuitton' के मेंस के क्रिएटिव डायरेक्टर फैरेल विलियम्स, एक्टर कोलमैन डोमिंगो, रैपर और फैशन आइकन एएपी रॉकी और NBA सुपरस्टार लेब्रोन जेम्स जो इस साल पहली बार मेट गाला में शामिल होंगे.

रेड कार्पेट पर उतरेंगे यह सितारें

5 मई, 2025 को न्यूयॉर्क शहर के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में मेट गाला 2025 में डेब्यू करने के लिए इन बॉलीवुड स्टार्स का नाम सामने आया है. हालांकि उनकी तरफ से ऐसी कोई पुष्टि नहीं हुई है यह लिस्ट मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि शाहरुख खान मेट गाला में डेब्यू करेंगे, और रेड कार्पेट पर चलने वाले पहले बॉलीवुड मेल स्टार बन सकते हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​के साथ अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही कियारा अडवाणी जो इस फैशन इवेंट में उनका पहला कदम होगा. 2024 में उनके वायरल कान्स लुक के बाद उनकी यह दूसरी सबसे बड़ी अपीयरेंस हो सकती है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि इंटरनेशनल सेलेब्रिटी के सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ भी 2025 मेट गाला में डेब्यू करेंगे, जिससे भारत का मजबूत रिप्रजेंटेशन होगा. डेब्यू लिस्ट में रणवीर सिंह और कुबरा सेठ का नाम शामिल है.

कितने दिन तक चलती है एग्जीबिशन

मेट गाला न्यूयॉर्क शहर में मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट के कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट के लिए फंड इकट्ठा करने के लिए हर साल ऑर्गनाइज किया जाता है. ऑफिशियल तौर पर कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट बेनिफिट कहा जाता है, यह एक हाई-प्रोफाइल चैरिटी इवेंट है जो इंस्टीट्यूट की सबसे बड़ी एग्जीबिश करता जो फैशन इतिहास और कला पर केंद्रित है. मेट गाला 2025 की एग्जीबिशन 10 मई 2025 से 26 अक्टूबर 2025 तक चलेगी। यह लगभग 17 हफ्ते तक चलेगी.

bollywoodshah rukh khanRanveer Singh
अगला लेख