'वेन्यू की कोई गलती नहीं..'क्या शिवसेना से डरे हुए हैं Varun Grover? शो शुरू करने से पहले जारी करना पड़ा डिस्क्लेमर
हालांकि यह वरुण का पहला ऐसा बयान नहीं है जिसके लिए वह लाइमलाइट में हैं. इससे पहले वह मुन्नवर फारुकी और कांग्रेस पर जोक करना जैसा शामिल है. 2024 में, ग्रोवर ने यूपीए 2 सरकार के दौरान सेंसरशिप के बारे में बात की थी.

कॉमेडियन, सिंगर और राइटर वरुण ग्रोवर (Varun Grover) हाल ही में अपने शो के एक डिस्क्लेमर से सुर्खियों में आ गए हैं. जो यह बताना चाहते हैं कि इस समय स्टैंडअप कॉमेडियन का टाइम कितना खराब चल रहा है. उनका यह डिस्क्लेमर हाल ही में कुणाल कामरा और शिवसेना द्वारा हुए विवाद से इंस्पायर्ड हैं. जिन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बारे में कुछ टिप्पणियां की थीं. जिसके बाद उस वेन्यू में शिवसेना ने तोड़फोड़ की जहां कामरा का शो ऑर्गनाइज हुआ था. अब ग्रोवर ने बीते बुधवार को अपना 'नथिंग मेक्स सेंस' के तहत अपने शो में एक डिस्क्लेमर जारी किया.
जिसमें लिखा, 'ये सब मज़ाक है. वेन्यू की इसमें कोई गलती नहीं है न ही मेरी, गलती हमारे टाइम की है. अगर बुरा लगे तो घड़ी तोड़ देना.' जिसके बाद उनकी यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. वरुण ग्रोवर एक गीतकार, स्क्रीन राइटर, कॉमेडियन और फिल्म मेकर हैं, जिनका जन्म 26 अप्रैल, 1980 को सुंदरनगर, हिमाचल प्रदेश में हुआ और उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, पले-पढ़ें . इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (बीएचयू) वाराणसी (2003, सिविल इंजीनियरिंग) से ग्रेजुएट, उन्होंने एंटरटेनमेंट फील्ड में एक शानदार करियर बनाया है.
Varun Grover Youtube
ये भी पढ़ें :रेप और एसिड अटैक जैसी धमकियों से परेशान Apoorva Mukhija ने अपना मुंबई फ्लैट किया खाली!
बहुत मुशिक हैं कॉमेडियन होना
हालांकि यह वरुण का पहला ऐसा मामला नहीं है जिसके लिए वह लाइमलाइट में हैं. इससे पहले वह मुन्नवर फारुकी और कांग्रेस पर जोक जैसे विवाद शामिल है. 2024 में, ग्रोवर ने यूपीए 2 सरकार के दौरान सेंसरशिप के बारे में बात की, उन्होंने दावा किया कि आजतक पर उनके शो को कांग्रेस द्वारा राजनीतिक जोक पर रोक दिया गया था, जिसमें फ्री स्पीच पर बैन पर प्रकाश डाला गया था. इसके अलावा उन्होंने मुन्नवर फारुकी का उदहारण देते हुए कहा था कि वैसे भी कॉमेडियन्स की बड़ी सेफ लाइफ नहीं हैं...कोई भी, कहीं भी उठाके आपको... मुनव्वर फारूकी को ही देख लो जेल जाना पड़ा, पता होगा आपको. एक जोक किया उसने और जेल चला गया. 3 महीने जेल में रहा, जेल से आया 100 दिन कंगना रनौत के शो में रहा, बहुत बुरी हालत है. बहुत मुश्किल है इस समय कॉमेडियन होना.'
नहीं मांगूंगा माफी
शिवसेना के सदस्यों ने खार में हैबिटेट कॉमेडी क्लब को नुकसान पहुंचाया जब कुणाल कामरा ने अपनी कॉमेडी में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को 'गद्दार' को कहा था. जिसके बाद शिवसेना के लोग इतना भड़के कि उन्होंने हैबिटेट कॉमेडी क्लब में घुसकर तोड़फोड़ कर दी. हालांकि इतना कुछ होने के बाद कुणाल ने माफ़ी मांगने से भी इंकार कर दिया था उन्होंने विवाद के बाद एक बयान भी दिया, जिसमें लिखा था, 'मैं माफी नहीं मांगूंगा... मैं इस भीड़ से नहीं डरता और मैं अपने बिस्तर के नीचे छिपकर इस घटना के शांत होने का इंतजार नहीं करूंगा.'