Begin typing your search...

कौन हैं Seema Singh? जिनकी बेटी की संगीत सेरेमनी में Shahid Kapoor समेत इन सेलेब्स ने लगाए चार चांद

गुरुवार रात को फिलैंथ्रोपिस्ट और सोशल एक्टिविस्ट सीमा सिंह की बेटी मेघना सिंह के संगीत सेरेमनी में शाहिद कपूर, आदित्य रॉय कपूर, शिल्पा शेट्टी, फिल्म निर्माता करण जौहर जैसे बॉलीवुड सितारे शामिल हुए. हालांकि कुछ लोग जानना चाहते हैं कि आखिर सीमा सिंह कौन हैं, जिनकी बेटी की शादी में पूरा बॉलवुड पहुंचा है.

कौन हैं Seema Singh? जिनकी बेटी की संगीत सेरेमनी में Shahid Kapoor समेत इन सेलेब्स ने लगाए चार चांद
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 17 April 2025 9:33 AM IST

फिलैंथ्रोपिस्ट सीमा सिंह की बेटी मेघना सिंह का म्यूजिक सेरेमनी बुधवार रात मुंबई में आयोजित हुआ, जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए. शाहिद कपूर, आदित्य रॉय कपूर, शिल्पा शेट्टी और सुष्मिता सेन जैसे समेत एक्टर्स ने सेरेमनी में चार चांद लगा दिए. अब संगीर फंक्शन के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

इंस्टाग्राम पर पपराज़ो द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में शाहिद कपूर हमेशा की तरह हैंडसम लग रहे हैं क्योंकि वह ब्लैक सूट में प्री-वेडिंग फंक्शन में पहुंचे थे. जल्द ही शादी करने वाले कपल के साथ शाहिद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक और क्लिप में, जब वी मेट स्टार जोड़े के परिवार के साथ 'नगाड़ा' और 'शाम शानदार' पर थिरकते हुए डांस फ्लोर पर आग लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

नजर आए ये सितारे

एक अन्य वीडियो में, फिल्म निर्माता करण जौहर जल्द ही शादी करने वाले जोड़े के परिवार के साथ पोज देते हुए नजर आए. उनके साथ अर्जुन कपूर, वाणी कपूर, सुष्मिता सेन, सीमा सजदेह, अवंतिका दसानी, शशांक खेतान, नीलम कोठारी, आकांक्षा मल्होत्रा, गायक अंकित तिवारी, वर्धा खान, शिल्पा शेट्टी, शमिता शेट्टी और कई अन्य लोग शामिल थे.

कौन हैं सीमा सिंह?

सीमा सिंह मृत्युंजय सिंह की पत्नी हैं, जो मूल रूप से बिहार के जहानाबाद के रहने वाले भाइयों संप्रदा सिंह और बासुदेव नारायण सिंह द्वारा स्थापित दवा कंपनी अल्केम लैबोरेटरीज लिमिटेड के पीछे परिवार की दूसरी पीढ़ी के सदस्य हैं. हालांकि अब इन वायरल वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स और फैंस यह जानने के लिए बेताब है कि आखिर सीमा सिंह हैं कौन है, जिनकी बेटी की शादी में पूरा बॉलीवुड धूम मचाने पहुंच गया. सीमा सिंह मुंबई में रहने वाली एक जानी मानी भारतीय फिलंटरोफिस और सोशल एक्टिविस्ट हैं, जिन्हें 2000 में मेघाश्रे एनजीओ की स्थापना के लिए जाना जाता है, जिसका नाम उनके बच्चों, डॉ. मेघना और श्रेय श्री अनंत सिंह के नाम पर रखा गया है.

राष्ट्रपति से हो चुकी हैं सम्मानित

उनका काम वंचित समुदायों के सुधार, महिलाओं को सशक्त बनाने और शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और पर्यावरणीय स्थिरता में सुधार पर केंद्रित है. इस काम की शुरुआत उन्होंने अपने ड्राइवर के बेटे की पढाई के लिए छोटे- छोटे काम कर के पैसे जुटाने से की जिसके कारण वह एक सफल चार्टर्ड अकाउंटेंट बन गया. सीमा ने अपने प्रयासों को आगे भी जारी रखा. सीमा को सर्वाइकल कैंसर मुक्त भारत जैसे कैंपिंग और अवेयरनेस समेत फ्री चेकअप जैसी योजनाओं को बढ़ावा देने के लिए उन्हें पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से 'चैंपियंस ऑफ चेंज अवार्ड' और 2023 में मंत्री अनुराग ठाकुर से 'फिलैंथ्रोपिस्ट ऑफ द ईयर अवार्ड' मिला.

bollywood
अगला लेख