Kajol ने इस वजह से Shahrukh Khan को नहीं किया डेट? एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में किया था खुलासा
बॉलीवुड की सबसे बेस्ट ऑन-स्क्रीन जोड़ियों में से एक शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. हालांकि फैंस ने उन्हें एक ऑफ स्क्रीन कपल के रूप में भी देखना चाहा, लेकिन 32 साल से दोनों ने अपनी दोस्ती को कामयाब बनाया हुआ है. अब वायरल वीडियो में काजोल ने बताया है कि उन्होंने आखिर उन्होंने शाहरुख को डेट क्यों नहीं किया.

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और काजोल (Kajol) बॉलीवुड की सबसे बेस्ट ऑन-स्क्रीन जोड़ियों में से एक हैं, जिन्हें 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' (1995), 'कुछ कुछ होता है' (1998), 'कभी खुशी कभी गम' (2000) और 'माई नेम इज खान' (2010) जैसी फिल्मों में उनकी शानदार केमिस्ट्री के लिए जाना जाता है.
यश राज फिल्म्स या धर्मा प्रोडक्शंस जैसे बैनर के तहत उनके कोलैब ने भारत में रोमांटिक सिनेमा को डिफाइन किया है. काजोल और शाहरुख़ ने पहली बार एक साथ स्क्रीन फिल्म 'बाजीगर' से शेयर की. साल 1993 में आई अब्बास-मस्तान की यह फिल्म सुपरहिट रही, ग्रे शेड रोल में शाहरुख़ को सबसे ज्यादा पसंद किया और यहीं से दोनों की दोस्ती की शुरुआत हुई.
हो सकते थे परफेक्ट कपल?
हालाँकि उनके फैंस हमेशा से सवाल रहा है कि काजोल और शाहरुख़ ने एक दूसरे को कभी डेट करने के बारें में क्यों नहीं सोचा?. उनके ज्यादातर फैंस का सोचना है जब वह ऑन-स्क्रीन जोड़ी हो सकते है, ऑफ-स्क्रीन बेस्ट फ्रेंड तो वह ऑफ स्क्रीन एक परफेक्ट कपल क्यों नहीं हो सकते?.' इसका जवाब काजोल ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में दिया जब वह 2015 में आई 'दिलवाले' का प्रमोशन कर रहे थे.
इसलिए नहीं किया डेट
एनडीटीवी के साथ बातचीत के दौरान, काजोल ने खुलासा किया, 'ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता क्योंकि मुझे लगता है कि मैं उस समय पहले से ही अजय देवगन को डेट कर रही थी, जब हम 'बाजीगर' में छह महीने बिता चुके थे. इस बीच, शाहरुख खान ने मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा, 'मैं भी उस समय अजय को डेट कर रहा था.' बता दें कि 1995 में 'हलचल' के सेट पर मिले थे, लेकिन दोनों को एक दूसरे ने प्यार 1995 में 'गुंडाराज' के सेट पर हुआ, 1997 में 'इश्क' के दौरान सगाई की और साल 1999 में सादगी और मराठी रीति-रिवाजों से शादी की.