79 देशों की महिलाओं को Lara Dutta ने दी थी मात, अपने सिर किया मिस यूनिवर्स का ताज; पढ़ें डबल डेटिंग से घर तोड़ने तक की कहानी
1997 में, 19 साल की उम्र में, लारा ने मिस इंडिया पेजेंट में पार्टिसिपेट किया, वह सेकंड रनरअप रहीं और जर्मनी में मिस इंटरकॉन्टिनेंटल जीतीं, यह उनका पहला इंटरनेशनल कॉम्पिटिशन का एक्सपीरियन्स था. 12 मई 2000 तक, वह एक बड़ी चुनौती के लिए तैयार थीं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस और मिस यूनिवर्स का ताज पहनकर भारत का नाम रोशन करने वाली लारा दत्ता (Lara Dutta) को उनकी शानदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है. उन्होंने अपने करियर में कम लेकिन मस्ती (2004), नो एंट्री (2005), भागम भाग (2006), पार्टनर (2007), हाउसफुल (2010), चालो दिल्ली (2011) और डॉन 2 (2011) जैसी फिल्मों में काम किया.
लारा दत्ता, जिनका जन्म 16 अप्रैल, 1978 को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के हिन्दू पंजाबी परिवार में हुआ. उनके रिटायर्ड पिता विंग कमांडर एल. के. दत्ता और उनकी मां जेनिफर मौरीन दत्ता जो एंग्लो-इंडियन हैं. कुछ समय के बाद दत्ता परिवार बेंगलुरु शिफ्ट हो गया उस वक्त लारा सिर्फ तीन साल की थी. उन्होंने सेंट फ्रांसिस जेवियर गर्ल्स हाई स्कूल और फ्रैंक एंथनी पब्लिक स्कूल से हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद वह 16 साल की उम्र में मुंबई आ गई और मुंबई के कॉलेज से इक्नॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया.
पहना मिस यूनिवर्स का ताज
1997 में, 19 साल की उम्र में, लारा ने मिस इंडिया पेजेंट में पार्टिसिपेट किया, वह सेकंड रनरअप रहीं और जर्मनी में मिस इंटरकॉन्टिनेंटल जीतीं, यह उनका पहला इंटरनेशनल कॉम्पिटिशन का एक्सपीरियन्स था. 12 मई 2000 तक, वह एक बड़ी चुनौती के लिए तैयार थीं. उन्होंने फिर से फेमिना मिस इंडिया पेजेंट का हिस्सा बनी, इस बार मिस इंडिया यूनिवर्स का ताज जीता. जो निकोसिया, साइप्रस में ऑर्गनाइज हुआ और इस ब्यूटी पेजेंट में 79 देशों की महिलाएं शामिल रही. जिन्हें पीछे छोड़ते हुए लारा मिस इंडिया यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया. इसी साल प्रियंका चोपड़ा मिस वर्ल्ड और दीया मिर्जा ने मिस एशिया पैसिफिक का खिताब जीता.
साउथ से शुरुआत अंदाज से पहचान
अब बारी आती है लारा का फिल्मी दुनिया की तरफ कदम बढ़ाने की जिन्होंने हिंदी सिनेमा से पहले साउथ फिल्म 'आरासाँची' साइन की लेकिन कम बजट के चलते यह फिल्म 2004 के मिड में रिलीज हुई. वहीं मिस यूनिवर्स का ताज पहनने के बावजूद उन्हें इस फिल्म के लिए अपमानित होना पड़ा था जब डायरेक्टर ने उन्हें यह कहकर निकाल दिया था कि वह एक्टिंग नहीं कर पाएंगी. फिर भी लारा ने खुद को साबित किया. वहीं साल 2003 में अक्षय कुमार जो एक स्टैब्लिश एक्टर थे, लारा और प्रियंका चोपड़ा ने उनके साथ 'अंदाज' से डेब्यू किया. यह फिल्म उस साल सुपरहिट रही और लारा को काजल सिंघानिया की भूमिका के लिए बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवार्ड मिला. लारा ने 'खाकी' (2004) में 'ऐसा जादू डाला रे' आइटम सॉन्ग, फिल्म 'काल', 'मुंबई से आया मेरा दोस्त' के लिए खूब सुर्खियां बटोरी. लेकिन उनके सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'नो एंट्री' रही.
घर तोड़ने का आरोप
लारा ने टेनिस प्लेयर महेश भूपति से साल 2011 में शादी रचाई, लेकिन उनके साथ ख़ुशी-ख़ुशी घर बसाना लारा के लिए आसान नहीं था. उन्हें महेश भूपति और उनकी पहली पत्नी श्वेता जयशंकर का घर तोड़ने का आरोप लगाया गया. दरअसल लारा ने कई बार महेश की स्पोर्ट्स कंपनी ग्लोबो स्पोर्ट्स के लिए विज्ञापन और मॉडलिंग शूट किए थे. जहां से दोनों की नजदकियां बढ़ी और एक साल के अंदर उन्होंने 16 फरवरी साल 2011 गोवा में शादी की, दोनों की एक बेटी है.
महेश से पहले इन एक्टर्स की रही गर्लफ्रेंड
बता कि लारा की लाइफ में महेश के साथ उनका पहला रिश्ता नहीं था, इससे पहले उनका रिलेशनशिप मॉडल केली दोरजी से था, जिन्होंने साउथ की फिल्मों में सबसे ज्यादा विलेन की भूमिका निभाई,जिनसे वह मॉडलिंग के दौरान मिली. कतिथ तौर पर दोरजी ने लारा को कई प्रोजेक्ट्स दिलाने में मदद की, जिनके साथ वह तकरीबन नौ साल रिलेशनशिप में रही. लेकिन इंडस्ट्री में कदम रखते ही लारा डबल डेट करने लगी. वह दोरजी के आलावा डिनो मोरिया को डेट करने लगी. जब इस बात का पता दोरजी को चला तो उन्होंने मीडिया पर डिनो पर उनकी गर्लफ्रेंड छीनने का आरोप लगाया. हालांकि लारा और डिनो का रिश्ता एक रोलर कोस्टर रहा और साल 2009 में उनका ब्रेकअप हो गया.
कैकयी की निभाएंगी भूमिका
फिल्मों और चकाचौंध से दूर लारा ने हाल ही में शेयर किया था वह महेश और बेटी के साथ दुबई में अपना समय बिता रही है. आखिर बार उन्हें साल 2021 में आई अक्षय कुमार स्टारर बेलबॉटम में देखा गया था जिसमें उन्होंने दिवगंत भारतीय पीएम इंदिरा गाँधी की भूमिका निभाई. वहीं अगली बार रणबीर कपूर स्टार और नितेश कुमार की निर्देशित 'रामायण' में कैकयी की भूमिका में नजर आएंगी.