Gauri Khan के फेमस रेस्तरां में सर्व किया गया नकली पनीर, वीडियो वायरल होने पर दिया मैनेजर ने करारा जवाब
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमे एक इन्फ्लुएंसर ने शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान के फेमस रेस्तरां टोरी में फेक पनीर टेस्ट किया, जिसमें पनीर काला निकला और उसने नकली बताया। वीडियो वायरल होने के बाद अब रेस्तरां के मैनेजर ने इन्फ्लुएंसर को करारा जवाव दिया है.

इन दिनों काफी समय से सोशल मीडिया पर एक ट्रेंड देखने को मिला रहा है, जिसमें कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर 'KFC' और McDonald's जैसे बर्गर या पनीर आइटम फूड पर ऑथेंटिकेशन की जांच की. जिसमें आयोडीन के जरिए वह बताते है कि पनीर कितना नकली है और असली.
ऐसे में हाल ही में सार्थक सचदेवा नाम के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का वीडियो वायरल हुआ, जो पहले विराट खोहली, शिल्पा शेट्टी और फिर बॉबी देओल के रेस्तरां में जाता है और वह फेक पनीर टेस्ट करता है, जिसमें उसे पनीर में किसी तरह की मिलावट नहीं मिलती.
फेक पनीर टेस्ट
लेकिन जब वह शाहरुख खान की पत्नी,गौरी खान जो न सिर्फ एक इंटीरियर डिजाइनर है बल्कि वह मुंबई में एक रेस्तरां, टोरी की भी मालिक हैं. उनके रेस्तरां में पहुंचा तो उसने पनीर की एक डिश मंगवाई उसने आयोडीन निकला और पनीर पर टेस्ट किया, जैसे उसने आयोडीन निकला पनीर काला पड़ गया और उसके होश उड़ गए. उसके इस टेस्ट से कई यूजर्स हैरान कि गौरी खान के टोरी में फेक पनीर परोसा जा रहा है.
दिया मैनजेर ने रिप्लाई
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और 'टोरी' के मैनजेर ने तुरंत इस पर प्रतिक्रिया दी. कॉमेंट सेक्शन में, उन्होंने लिखा, 'आयोडीन टेस्ट स्टार्च की प्रजेंस को शो करता है, पनीर की प्रामाणिकता को नहीं. चूंकि डिश में सोया-बेस्ड सामग्री होती है, इसलिए यह प्रतिक्रिया एक्सपेक्टेड थी. हम अपने पनीर की शुद्धता और टोरी की अखंडता के साथ खड़े हैं.' आपको बता दें कि गौरी खान ने अभी तक इस वीडियो पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. बता दें कि टोरी एक पैन-एशियन रेस्टोरेंट है जो मुंबई के बांद्रा के पाली हिल में स्थित है. कई सेलेब्स अक्सर वहां डिनर और लंच के लिए जाते हैं.