Begin typing your search...

Janhvi Kapoor ने Homebound के प्रीमियर पर पहनी मां Sridevi की आठ साल पुरानी साड़ी, इस अंदाज में किया ट्रिब्यूट

जहान्वी कपूर ने यह साबित कर दिया कि फैशन सिर्फ दिखावे के लिए नहीं होता, बल्कि यह भावनाओं और यादों को संजोने का भी एक जरिया हो सकता है. करण जौहर ने इस ग्रैंड प्रीमियर का ऑर्गनाइज किया था, जिसमें बॉलीवुड और फैशन इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियां मौजूद थी.

Janhvi Kapoor ने Homebound के प्रीमियर पर पहनी मां Sridevi की आठ साल पुरानी साड़ी, इस अंदाज में किया ट्रिब्यूट
X
( Image Source:  X : @RoopRai80966289 )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 23 Sept 2025 10:47 AM

'होमबाउंड' के मुंबई प्रीमियर की शाम न सिर्फ फिल्मी दुनिया के लिए ऐतिहासिक रही, बल्कि यादगार लम्हा भी बन गई. जब इस मौके पर जान्हवी कपूर ने अपनी दिवंगत मां और हिंदी सिनेमा की महान अदाकारा श्रीदेवी को ट्रिब्यूट देने का एक अनोखा और बेहद दिल छू लेने वाला तरीका चुना. उन्होंने वह खास रॉयल ब्लू और ब्लैक कलर की साड़ी पहनी, जिसे श्रीदेवी ने साल 2017 में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के रिसेप्शन में पहना था. उस वक्त यह साड़ी सबका ध्यान खींच चुकी थी और अब जब जहान्वी ने इसे पहना, तो यह पल और भी खास और इमोशनल हो गया.

इस इमोशनल पल का असर और भी गहरा तब हो गया जब प्रीमियर के बाद यह बड़ी अनाउंसमेंट हुई कि 'होमबाउंड' को भारत की ओर से 2026 के ऑस्कर में बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज की फिल्म कैटेगिरी के लिए ऑफिशियल एंट्री के रूप में चुना गया है. यानी यह शाम न सिर्फ जहान्वी और उनकी मां की यादों के नाम रही, बल्कि भारतीय सिनेमा के लिए भी एक गर्व का अवसर बन गई. सोशल मीडिया पर भी जहान्वी ने अपनी फीलिंग्स शेयर करते हुए लिखा, 'इस फिल्म का हर हिस्सा किसी सपने जैसा रहा है. यह सफर, इसमें जुड़े लोग और इसकी कहानी हमारे लिए बहुत ही निजी और खास रही है. यह फिल्म और इसका सफर उम्मीद से कहीं ज़्यादा उम्मीद लेकर आया है.'

शामिल हुई कई बड़ी हस्तियां

करण जौहर ने इस ग्रैंड प्रीमियर का ऑर्गनाइज किया था, जिसमें बॉलीवुड और फैशन इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियां मौजूद थी. ऋतिक रोशन, विक्की कौशल, तमन्ना भाटिया, ट्विंकल खन्ना, फराह खान और डिजाइनर मनीष मल्होत्रा जैसे सितारे इस शाम के गवाह बने. लेकिन सबके बीच सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं जहान्वी कपूर ने, जिन्होंने अपने लुक के जरिए फैशन को ट्रिब्यूट का माध्यम बना दिया. यह साड़ी अपने आप में एक शानदार आर्टवर्क थी, ब्लू कलर के कपड़े पर सुनहरी और मैरून रंग की जरी की बारीक कढ़ाई उसे बेहद शाही बना रही थी. वहीं, काले मखमली प्लीट्स ने पूरे आउटफिट में गहराई और नजाकत जोड़ दी. एक सिंपल ब्लैक ब्लाउज़ के साथ बैलेंस किया गया यह आउटफिट भारतीय पारंपरिक शिल्प की खूबसूरती का प्रतिक था.

पर्ल्स और स्टोन्स की खूबसूरत ज्वेलरी

जहान्वी की स्टाइलिंग भी बहुत सोच-समझकर की गई थी. उन्होंने अपने बालों को बीच से मांगकर एक स्लीक बन बनाया, जिससे उनकी ज्वेलरी और नेकलाइन उभरकर सामने आई. उन्होंने पर्ल्स और स्टोन्स से बनी खूबसूरत ज्वेलरी पहनी थी- चोकर, झुमके और एक स्टाइलिश ब्रेसलेट-रिंग सेट, जो उनकी साड़ी के बॉर्डर के साथ बिल्कुल मेल खा रहा था. ज्वेलरी के हल्के सुनहरे टोन ने उनके पूरे लुक को एक साथ बांध दिया और उन्हें एक क्लासिक लेकिन एलीगेंट अंदाज़ दिया.

एक्ट्रेस का मेकअप

उनका मेकअप भी सादगी और ग्रेस से भरा हुआ था. हल्की स्मोकी और शाइनिंग आईज़, नैचुरल ग्लो करती स्किन और न्यूड शेड के लिप्स ने उन्हें और भी निखार दिया. यह सब मिलकर उनकी मां की याद को सम्मानित करने का एक सुंदर और सजीव प्रतीक बन गया. इस मौके की सिम्बोलिस्म बहुत गहरी थी. जिस रात भारतीय सिनेमा का जश्न दुनिया के सामने मनाया जा रहा था, उसी रात जहान्वी ने अपनी मां की याद को ताजा कर दिया.

bollywood
अगला लेख