Begin typing your search...

Relationship Tips: इजहार नहीं लेकिन प्यार बेशुमार! ये हैं कुछ इशारे, जो बताते हैं सामने वाले का हाल-ए-दिल

अगर आपका पार्टनर इकरार नहीं करता है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि वह आपसे प्यार नहीं करते हैं. कई साइन होते हैं, जिसके जरिए आप जान सकते हैं कि आपके साथी के दिल में आपके लिए कितना प्यार है.

Relationship Tips: इजहार नहीं लेकिन प्यार बेशुमार! ये हैं कुछ इशारे, जो बताते हैं सामने वाले का हाल-ए-दिल
X
( Image Source:  freepik )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 28 Feb 2025 11:10 PM IST

प्यार के मामले में जितने मुंह उतनी बातें होती हैं. इसलिए कहा जाता है कि प्यार को कभी समझा नहीं जा सकता है. कुछ लोगों का कहना है कि प्यार में इजहार जरूरी नहीं है. इस पर तो गाने भी बन चुके हैं, जैसे मज़ा क्या रहा जब के खुद कर दिया हो, मोहब्बत का इजहार अपनी जुबां से. दूसरे शब्दों में कहें, तो बिना इकरार के भी होता है प्यार है.

ये साइन से जानें आपके लव्ड वन के दिल में क्या है. अगर आपका पार्टनर इकरार नहीं कर रहा है, तो ये पांच ज़ेन साइन हैं जो आपको बता सकते हैं कि उनके दिल में आपके लिए क्या है.

चुपचाप ध्यान रखना

क्या आप जानना चाहते हैं कि सामने वाला आपसे प्यार करता है? अगर आपका पार्टनर बातों से ज्यादा आपके छोटे-छोटे इशारों पर ध्यान देता है. वह बिना कहे आपके हर मूड, हर एहसास को समझने की कोशिश करता है, तो समझ जाएं कि उनके दिल में आपके लिए प्यार भरमार है.

आपकी दुनिया में घुसना

अगर वह आपके शौक, आपके अच्छे-बुरे, ऑफिस की गॉसिप और डेली लाइफ में शामिल होने की कोशिश करते हैं. वह चाहता है कि आपकी दुनिया उसका हिस्सा बने, तो ये साइन हैं कि वह आपसे बेशुमार प्यार करते हैं.

सुनना और समझना

जब आप बात करते हैं, तो क्या वह आपकी हर एक बात को सुनते हैं? इतना ही नहीं, आपके शब्दों के बीच की खामोशी को भी समझा जाता है? भला इससे ज्यादा आपको प्यार के लिए कौन-से साइन चाहिए?

फिजिकल कॉन्टैक्ट

अगर कोई कभी बिना किसी इरादे के आपका हाथ थामता है. उनकी बॉडी लैंग्वेज कहती है कि वह आपके पास रहना चाहते हैं. छोटे इशारे जैसे हाथ पकड़ना, गले लगाना या पास बैठना ये साइन हो सकते हैं कि वह आपसे कुछ ज्यादा चाहते हैं, लेकिन सीधे तौर पर इकरार करने में हिचकिचा रहे हैं.

फ्यूचर की बातें

क्या आपका पार्टनर आपके साथ फ्यूचर की बातें करता है? वह धीरे-धीरे दिखाता है कि वह आपका साथ चाहता है. ये चीज काफी यह बताने के लिए कि वह आपसे बेहद प्यार करते हैं.

अगला लेख