Begin typing your search...

'इंडिया को क्रेडिट तो दे देती...' पाक एक्ट्रेस Ayeza Khan के आउटफिट पर क्यों छिड़ी इंडिया-पाक बहस

आयजा के आउटफिट के बाद सोशल मीडिया पर विवाद और बहस छिड़ गई. कुछ पाकिस्तानी यूजर्स ने एक्ट्रेस का सपोर्ट किया और कहा कि जब इंडियन म्यूजिशियन्स हमारे गाने कॉपी करते हैं, तो हमने कुछ नहीं कहा, तो एक ड्रेस पर इतना बवाल क्यों?.

इंडिया को क्रेडिट तो दे देती... पाक एक्ट्रेस Ayeza Khan के आउटफिट पर क्यों छिड़ी इंडिया-पाक बहस
X
( Image Source:  X : @haiz_cutie )
रूपाली राय
By: रूपाली राय

Updated on: 27 Sept 2025 12:28 PM IST

पाकिस्तान की मशहूर टीवी और फिल्म एक्ट्रेस आयजा खान अपने दमदार एक्टिंग और स्टाइलिश लुक के लिए हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. उन्हें पॉपुलर ड्रामे जैसे 'मेरे पास तुम हो', 'चुपके-चुपके' और 'चौधरी एंड सन' के लिए जाना जाता है. हाल ही में आयजा को उनके भाई की शादी में देखा गया, जहां उन्होंने अपनी खुशमिजाजी और खूबसूरती से सबका ध्यान खींचा. चाहे मेहंदी सेरेमनी हो या संगीत का फंक्शन, आयजा हर इवेंट में बेहद स्टाइलिश और अट्रैक्टिव नजर आईं. उनका पूरा परिवार इस मौके पर मौजूद था और आयजा की एक्टिंग और फैशन सेंस दोनों को सोशल मीडिया पर खूब सराहा गया.

लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर आयजा खान के कुछ आउटफिट्स को लेकर चर्चा और विवाद छिड़ गया. इंस्टाग्राम यूजर @wrohistagram ने आयजा का वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि जो कपड़े उन्होंने अपने भाई के प्री-वेडिंग फंक्शन में पहने, वे दरअसल इंडियन डिजाइनर्स का कॉपी हैं. आयजा ने पिंक कलर का बांधनी कुर्ता और धोती पैंट पहना था, जिसका क्रेडिट उन्होंने पाकिस्तानी डिजाइनर @erumjamalofficial को दिया. लेकिन @pinkcitybysarika नाम के इंडियन डिजाइनर का यह डिज़ाइन पहले ही वायरल हो चुका था. उनका दूसरा लुक ग्रीन कुर्ता, चूड़ीदार पायजामा और दुपट्टा था, जो @wajahatmansoorofficial द्वारा डिजाइन किया गया था. लेकिन कुछ यूजर्स ने इसे भी इंडियन डिजाइनर @eshakoul_official के फेस्टिवल आउटफिट से मिलते-जुलते बताया. अब इंटरनेट पर सवाल उठने लगे हैं कि यह ग्लोबल फैशन इंस्पिरेशन है या सीधे तौर पर कॉपी किया गया डिज़ाइन?.

सोशल मीडिया पर बहस

आयजा के आउटफिट के बाद सोशल मीडिया पर विवाद और बहस छिड़ गई. कुछ पाकिस्तानी यूजर्स ने एक्ट्रेस का सपोर्ट किया और कहा कि जब इंडियन म्यूजिशियन्स हमारे गाने कॉपी करते हैं, तो हमने कुछ नहीं कहा, तो एक ड्रेस पर इतना बवाल क्यों?. वहीं, कई इंडियन यूजर्स ने जवाब दिया कि ओरिजिनालिटी बनाए रखना जरूरी है. अगर कोई बड़ी स्टार कॉपी किया गया डिज़ाइन पहनती है, तो यह गलत मैसेज जाता है. उन्हें ऑथेंटिक डिजाइनर्स को क्रेडिट देना चाहिए.' एक यूजर ने लिखा, 'नकल करना एक बात है, लेकिन जब कोई इन्फ्लुएंशल पर्सन इसे पहनती है, तो यह दूसरों को गलत मैसेज देता है. हमें ओरिजिनालिटी को बढ़ावा देना चाहिए, चाहे डिज़ाइनर पाकिस्तानी हों या भारतीय.' वहीं, एक अन्य ने कहा, 'भाई, क्या फ़र्क़ पड़ता है? कोई पाकिस्तानी सेलिब्रिटी सारे लोकल इंडियन डिज़ाइनर्स को कैसे याद रखेगी? और अगर वो कुछ वैसा ही पहन रही है तो इसमें क्या ग़लत है? ये उसकी मर्ज़ी है...अजीब बकवास पोस्ट.'

कौन हैं आयजा खान?

आयजा खान जिनका असली नाम कींजा खान है उन्होंने साल 2009 में 'तुम जो मिले' पाक ड्रामे से डेब्यू किया. इसके बाद उन्हें असली पहचान 'प्यारे अफज़ल' से मिली जो न सिर्फ पाकिस्तान में पसंद किया गया बल्कि साल 2013 में पूरे भारत में पसंद किया गया. आयजा ने 'मेहर पोश', 'मोहब्बत तुमसे नफरत' और 'तुम कौन पिया' से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया. साल 2019 में हुमायूं सईद के साथ ड्रामा आया 'मेरे पास तुम हो' जिसने आयजा को पूरे भारत में आइकॉनिक स्टार बना दिया. इस शो को इतना पसंद किया गया कि आयजा को बेस्ट टीवी एक्ट्रेस के लिए पाकिस्तान इंटरनेशनल स्क्रीन अवार्ड से सम्मानित किया. आयजा ने साल 2014 में पाक एक्टर दानिश तैमूर से शादी की जिनसे उनके दो बच्चे है.

अगला लेख