जाकिर नाइक को हुआ AIDS! मलेशिया के अस्पताल में हैं भर्ती, सोशल मीडिया पर पोस्ट हुआ Viral
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि विवादित इस्लामिक उपदेशक ज़ाकिर नाइक एड्स (HIV) से पीड़ित हैं और मलेशिया के Sunway Medical Centre में भर्ती हैं. हालांकि इस दावे की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. ज़ाकिर नाइक इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन के संस्थापक हैं और लंबे समय से विवादों में घिरे रहे हैं. भारत में उनके संगठन पर बैन लग चुका है और मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में वे आरोपी हैं. जानिए कौन हैं ज़ाकिर नाइक, क्यों वे विवादों में रहते हैं और उनकी मौजूदा स्थिति क्या है.

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक चौंकाने वाला दावा वायरल हो रहा है कि विवादित इस्लामिक उपदेशक ज़ाकिर नाइक को AIDS (HIV) हो गया है और वे मलेशिया के Sunway Medical Centre में भर्ती हैं. इस दावे को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.
कोई इसे फेक न्यूज़ बता रहा है तो कुछ लोग इस खबर पर तंज कसते हुए लिख रहे हैं कि "अल्लाह बुला रहा है." हालांकि, अब तक इस दावे की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
सोशल मीडिया पर क्या बोले लोग?
सोशल मीडिया पर राहुल नाम के यूजर ने लिखा, 'बहुत ख़ुशी हुई दिल को जो राम के बारे में ऐसा बोलते हैं, ऐसा ही होता है.' सैनीदन ने लिखा, 'आखिर 72 हुर्रों के पास जाने का समय आ ही गया.' दास नाम के यूजर ने लिखा, 'चाचा छुपके बड़े मजे लिए अभी जन्नत में मजा लीजिए.' इसके अलावा कई लोगों ने इसे फेक न्यूज़ बताया है.
जाकिर नाइक कौन हैं?
ज़ाकिर नाइक एक मशहूर इस्लामिक उपदेशक (Islamic Preacher) हैं और इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (IRF) के संस्थापक भी. उनका जन्म 18 अक्टूबर 1965 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ. मेडिकल की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने 1990 के दशक से धर्म-प्रचार को अपना मुख्य कार्य बना लिया. कुरान और हदीस की व्याख्या करने में उनकी शैली अलग मानी जाती है और उन्होंने कई देशों में व्याख्यान दिए हैं.
विवादों से घिरा नाम
ज़ाकिर नाइक हमेशा विवादों में रहे हैं. उन पर आरोप है कि उनके भाषणों से कट्टरपंथ को बढ़ावा मिलता है. भारत में कई आतंकवादी मामलों में उनके भाषणों का हवाला दिया गया. साल 2016 में भारत सरकार ने उनके संगठन IRF पर बैन लगा दिया. इसके अलावा, उन पर मनी लॉन्ड्रिंग और घृणा फैलाने के मामले भी दर्ज हैं.
विदेश में ठिकाना
भारत में कानूनी कार्रवाई का सामना करने के बजाय ज़ाकिर नाइक लंबे समय से विदेश में रह रहे हैं. वर्तमान में वे मलेशिया में हैं और वहां की सरकार ने उन्हें स्थायी निवास दिया हुआ है. मलेशिया की सरकार कई बार उनके बचाव में सामने आई है, जबकि भारत लगातार उनके प्रत्यर्पण की मांग करता रहा है.
भारत ने किया है बैन
ज़ाकिर नाइक आज भी सोशल मीडिया और इस्लामिक कार्यक्रमों के जरिए अपने उपदेश देते रहते हैं. वे टीवी चैनलों पर भी सक्रिय हैं. हालांकि, भारत सरकार ने उनके भारत आने पर पाबंदी लगा रखी है. अब सोशल मीडिया पर उनके बीमार होने की जो खबर सामने आई है, वह केवल अफवाह है या सच्चाई, यह अभी साफ नहीं है.
Note : यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल है, State Mirror इसकी पुष्टि नहीं करता है.