पी ले पी ले ओ मेरे जानी...कॉन्स्टेबल की Birthday Party में ASI का महिला डांसर के साथ अश्लील Video Viral
मध्यप्रदेश के दतिया में सिविल लाइन थाना के एक एएसआई का महिला डांसर संग अश्लील डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. यह पार्टी 2 सितंबर को एक होटल में कॉन्स्टेबल के जन्मदिन के मौके पर आयोजित की गई थी, जहां पेशेवर डांसर बुलाए गए थे. वीडियो में एएसआई बॉलीवुड गानों पर अश्लील इशारे करते दिखाई देता है.

मध्य प्रदेश के दातिया जिले से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके बाद नागरिक लाइंस थाने से दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है, दरअसल, जब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें एक सहायक उप निरीक्षक (ASI) महिलाओं के साथ 'आपत्तिजनक' ढंग से डांस करते दिखे. यह घटना 2 सितंबर को दातिया के एक होटल में हुई थी, जहां एक कॉन्स्टेबल के जन्मदिन के अवसर पर पेशेवर डांसर आमंत्रित किए गए थे.
वीडियो में पी ले पी ले ओ मेरे राजा पर गाना गाया जा रहा है. वीडियो में ASI बॉलीवुड गानों पर नृत्य करते हुए अश्लील इशारे करता दिख रहा है. डाटिया के पुलिस अधीक्षक (SP) सुरज वर्मा ने वीडियो वायरल होने के बाद दोनों अधिकारियों को तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया.
वायरल वीडियो में क्या दिखा
वीडियो में देखा गया कि ASI महिलाओं के साथ डांस कर रहा था और अश्लील इशारे कर रहा था. यह पार्टी कॉन्स्टेबल के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित की गई थी. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और लोगों में गहरी नाराजगी पैदा की.
शिवपुरी में दूसरी घटना
यह मध्य प्रदेश पुलिस के लिए हाल ही में दूसरी शर्मनाक घटना है. शिवपुरी के भौती थाने में पोस्टेड एक ASI को भी निलंबित किया गया था, जब एक रील में वह एक वांछित अपराधी रोहित परिहार उर्फ़ सॉलिड और एक युवती के साथ नाचते दिखा. आरोपी पर कई मामले दर्ज हैं और वह पुलिस की नजर में है.
वीडियो में एक मेज पर बियर कैन भी रखा दिखा, और नृत्य के दौरान गीत के बोल पुलिस कस्टडी से बचने का संदर्भ दे रहे थे। शिवपुरी SP अमन सिंह राठौर ने इस व्यवहार को “सेवा के अनुरूप नहीं” बताया और विभागीय जांच का आदेश दिया. दोनों मामलों की विस्तार से जांच की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि जांच के बाद और भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है.