Begin typing your search...

पहले नहाते समय VIDEO बनाने की कोशिश फिर... कासगंज में BJP सांसद की बहन से बीच सड़क पर ससुर-देवर ने की मारपीट

kasganj News: कासगंज जिले के सहावर क्षेत्र का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बीजेपी नेती की बहन से मारपीट की जा रही है. वीडियो वायरल होने पर ससुरालवालों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. बता दें कि रीना की शादी 17 साल पहले रानी अवंतीबाई नगर में हुई थी और तब से ही उसे प्रताड़ित किया जा रहा है.

पहले नहाते समय VIDEO बनाने की कोशिश फिर... कासगंज में BJP सांसद की बहन से बीच सड़क पर ससुर-देवर ने की मारपीट
X
( Image Source:  @hindipatrakar )

kasganj News: देश भर में महिलाओं के साथ उत्पीड़न के मामले बढ़ते जा रहे हैं. मिडिल क्लास के घर में तो मानो ये रोज की कहानी हो गई हो, लेकिन यह अपराध अब नेताओं के घर से भी सामने आने लगे हैं. दरअसल उत्तर प्रदेश के कासगंज से एक बीजेपी नेता की बहन का वीडियो सामने आया है, जिसमें बीच सड़क पर उसके साथ मारपीट की जा रही है.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दावा किया गया कि सांसद की छोटी बहन घरेलू हिंसा का शिकार हो गई है. ससुरालवाले बीच सड़क पर उसे लाठी-डंडे से मारते दिख रहे हैं. स्टेट मिरर हिंदी इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता. इंटरनेट पर इस घटना की बहुत चर्चा हो रही है.

बीच सड़क पर मारपीट

वायरल वीडियो कासगंज जिले के सहावर क्षेत्र का बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होने पर ससुरालवालों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. महिला की पहचान यूपी के फर्रुखाबाद से बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत की छोटी बहन रीना के रूप में हुई है. वीडियो में जो उसे मार रहे हैं वो उसके ससुर और देवर हैं. पीड़ित महिला को गोली मारने की धमकी भी दी.

पहले तो आरोपियों ने महिला को बीच सड़क पर मारा और घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड किया. उन्हें किसी बात का डर नहीं पीड़िता पर बेखौफ होकर अत्याचार करते दिखे. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ससुरालवालों के खिलाफ केस दर्ज किया है. अभी दोनों आरोपी फरार है लेकिन पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

पीड़िता महिला का बयान

बीजेपी सांसद की बहन रीना ने पुलिस को बताया कि लंबे समय से वो घरेलू हिंसा का शिकार है. उनसे रोजाना प्रताड़ित किया जाता है. रीना ने कहा, मेरी दो बेटियां है. इसी वजह से मेरे सास-ससुर और देवर मुझे टॉर्चर कर रहे हैं.

उन्होंने बताया कि रविवार (7 सितंबर) को मैं नहा रही थी, तभी मेरे ससुर और देवर छिपकर मेरी वीडियो बनाने की कोशिश की. जब मैंने विरोध किया तो मेरे ससुर ने रायफल की बट से मुझे मारा और गली में देवर ने लोहे की रॉड से हमला किया. दोनों ने मेरी बच्ची को भी मारा.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पीड़ित रीना जान बचाकर भागती नजर आ रही है. वीडियो सामने आते ही लोगों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है. बता दें कि रीना की शादी 17 साल पहले रानी अवंतीबाई नगर में हुई थी और तब से ही उसे प्रताड़ित किया जा रहा है.

UP NEWSViral Video
अगला लेख