Begin typing your search...

कंचन है निक्की की कातिल! ससुर ने तो रोते-रोते किया अंतिम संस्कार- पांच Video से समझिए हत्यारा कौन? उलझन में पुलिस

ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में निक्की भाटी हत्या कांड में परिवार और पुलिस के बीच उलझन बढ़ गई है. मृतका निक्की की बहन कंचन पर हत्या का आरोप है, जबकि ससुर सत्यवीर भाटी ने रोते-रोते अंतिम संस्कार किया. घटना के पांच अलग-अलग वीडियो सामने आए हैं, जिनमें निक्की को जलते हुए, पीटते हुए और अंतिम संस्कार में ससुर को मुखाग्नि देते हुए दिखाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी है.

कंचन है निक्की की कातिल! ससुर ने तो रोते-रोते किया अंतिम संस्कार- पांच Video से समझिए हत्यारा कौन? उलझन में पुलिस
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 27 Aug 2025 1:26 PM IST

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा में निक्की भाटी हत्याकांड लगातार नए मोड़ ले रहा है. यह मामला शुरू में दहेज हत्या के रूप में सामने आया था, लेकिन जांच में कई और विवादित तथ्य उजागर हुए हैं. एक तरफ परिवार का आरोप है कि निक्की को उसके पति और ससुराल वालों ने जिंदा जलाया, वहीं आरोपित परिवार का दावा है कि सिलेंडर ब्लास्ट की वजह से निक्की की मौत हुई। मामले में कई वीडियो भी सामने आए हैं, जो घटनाक्रम को और पेचीदा बनाते हैं.

सोशल मीडिया और स्थानीय लोगों के बयानों के अनुसार, एक वीडियो में निक्की जलती हुई दिखाई दे रही हैं, दूसरे में कथित तौर पर ससुराल वाले उन्हें पीटते नजर आ रहे हैं, तीसरे में पति विपिन घर के बाहर दिखा, और चौथे में निक्की के अंतिम संस्कार के दृश्य वायरल हुए हैं और ऐसे में विपिन के पड़ोसियों ने भी हैरान कर देने वाले दावे किए हैं जिसमें उन्होंने बताया कि आप लोग एक तरफ का बयान सुन रहे हैं दूसरे पक्ष का सुन ही नहीं है जिसमें उन्होंने विपिन के परिवार को शांत बताया है और निक्की व उसकी बहन को चालाक तो आइए जानते हैं...

महिला आयोग ने उठाया मामला

महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर मामले की विस्तृत जानकारी मांगी है. आयोग ने अब तक की हुई गिरफ्तारी और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है.

निक्की के गहनों का विवाद

निक्की की मौत के बाद उसके गहनों को लेकर भी विवाद खड़ा हो गया. ससुराल पक्ष ने आरोप लगाया कि निक्की की बहन कंचन ने उनके घर से गहने और कीमती सामान ले लिया. इसके विपरीत, निक्की के परिवार ने ससुराल की इस दलील को पूरी तरह खारिज किया है.

पड़ोसियों के बयानों में उलझन

पड़ोसियों का कहना है कि विपिन की बहन कंचन वीडियो में व्यस्त थी और गहने भर रही थी. आग लगाने के आरोप पर पड़ोसियों ने कहा कि विपिन गाड़ी धो रहा था और निक्की की सास दूध लेने गई थी. दोनों बहने ऊपर थीं, इसलिए आग लगाना संभव नहीं था.

अंतिम संस्कार के समय विपिन की गैरमौजूदगी

निक्की के अंतिम संस्कार के समय उसका पति विपिन भाटी मौजूद नहीं था. आरोपित ससुर सत्यवीर और परिवार के अन्य लोग ही अंतिम संस्कार में मौजूद थे. मुखाग्नि भी ससुर ने दी, और निक्की का बेटा भी इस दौरान वहां था.

भाई ने लगाया गंभीर आरोप

निक्की के भाई ने पुलिस को बताया कि विपिन का लंबे समय से किसी और महिला से अफेयर चल रहा था. उन्होंने आरोप लगाया कि विपिन और उसके परिवार ने मिलकर निक्की को जिंदा जलाया. इस पर पुलिस ने विपिन, उसकी मां दया भाटी, पिता सत्यवीर भाटी और भाई रोहित को गिरफ्तार किया है. सभी पर हत्या और दहेज उत्पीड़न की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

सोशल मीडिया पर निक्की के परिवार को विपिन के परिवार को लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं जिसमें विपिन के पड़ोसी विपिन का सही और कंचन निक्की को गलत बता रहे है तो वहीं निक्की के मां के पड़ोसी विपिन को गलत बता है इस प्रकार सोशल मीडिया में कई वीडियो वायरल हो रहा है जो इस मामले को उलझता जा रहा है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

UP NEWS
अगला लेख