Begin typing your search...

निक्की, कंचन और उनकी मां ने दहेज के लिए मेरे साथ की मारपीट... भाभी मीनाक्षी का गंभीर आरोप; बोलीं- पति ने भाइयों पर चलाई गोली

ग्रेटर नोएडा निक्की मर्डर केस में नया मोड़ सामने आया है. रोहित की पत्नी मीनाक्षी ने आरोप लगाया कि उसके ससुराल वालों, निक्की, कंचन और उनकी मां, ने उन्हें शादी के बाद दहेज के लिए परेशान किया और लगातार मारपीट की. मीनाक्षी ने साल 2020 में दहेज प्रताड़ना का केस दायर किया था, लेकिन बाद में सुलह के कारण वापस ले लिया. पिछले साल रोहित पर उसके भाइयों पर गोली चलाने का भी आरोप है, जिससे केस और जटिल हो गया है.

निक्की, कंचन और उनकी मां ने दहेज के लिए मेरे साथ की मारपीट... भाभी मीनाक्षी का गंभीर आरोप; बोलीं- पति ने भाइयों पर चलाई गोली
X
( Image Source:  statemirrornews )

Nikki Murder Case: ग्रेटर नोएडा के निक्की मर्डर केस ने पूरे उत्तर प्रदेश में सनसनी फैला दी है. इस मामले में अब एक नया ट्विस्ट सामने आया है, जिसमें निक्की के बड़े भाई रोहित की पत्नी मीनाक्षी ने अपने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मीनाक्षी का दावा है कि ससुराल में निक्की, कंचन और उनकी मां ने उसे शादी के बाद दहेज के लिए परेशान किया और उसके साथ मारपीट की.

मीनाक्षी ने UP TAK से बताया कि उसकी शादी साल 2016 में रोहित से हुई थी, लेकिन उसने केवल 9 महीने अपने ससुराल में रहने की हिम्मत जुटाई. शादी के तुरंत बाद उसके पिता ने उसे एक गाड़ी दी, जो एक हफ्ते के भीतर एक्सीडेंट का शिकार हो गई. इसके बाद से ही उसके ससुराल वालों ने उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.


'निक्की की मां रोहित से मुझे मरवाती थी'

मीनाक्षी ने आगे आरोप लगाया कि निक्की और कंचन ने अपनी मां के साथ मिलकर शादी से पहले और बाद में लगातार मारपीट की. उन्होंने यह भी कहा कि निक्की की मां रोहित से उसे मरवाती थी और इसमें दोनों बहनें भी शामिल रहती थीं.


'पिछले साल मेरे भाइयों पर रोहित ने चलाई थी गोली'

मीनाक्षी ने बताया कि साल 2020 में उन्होंने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दायर किया था, लेकिन बाद में सुलह समझौते के तहत केस वापस ले लिया. हालांकि, इसके बावजूद ससुराल वालों द्वारा अत्याचार जारी रहा. मीनाक्षी ने यह भी खुलासा किया कि पिछले साल रोहित ने उसके भाइयों पर गोली चलाई थी.


इस नए मोड़ ने निक्की मर्डर केस को और जटिल बना दिया है. पुलिस अब इस ओर भी गंभीरता से जांच कर रही है.

निक्की की हत्या कब हुई?

ग्रेटर नोएडा में निक्की भाटी की हत्या 21 अगस्त 2025 की शाम हुई, जब उन पर कथित तौर पर उनके पति विपिन भाटी और सास दया ने पेट्रोल/केरोसिन छिड़ककर आग लगा दी. निक्की को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इसी दौरान उनकी मौत हो गई.

UP NEWScrime
अगला लेख