Begin typing your search...

Reel, दहेज, या अवैध संबंध! निक्की की हत्या के वक्त घर में नहीं था विपिन तो किसने जलाया? उलझ गया नोएडा दहेज हत्‍याकांड

निक्की भाटी नाम की महिला को कथित रूप से उसके पति विपिन और ससुरालवालों ने जिंदा आग के हवाले कर दिया. जहां पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस के मुताबिक विपिन कई महिलाओं के कॉन्टैक्ट में था. इतना ही नहीं, ऑनलाइन दावा किया जा रहा है कि हत्या के वक्त विपिन घर पर नहीं था.

Reel, दहेज, या अवैध संबंध! निक्की की हत्या के वक्त घर में नहीं था विपिन तो किसने जलाया? उलझ गया नोएडा दहेज हत्‍याकांड
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 25 Aug 2025 3:35 PM IST

नोएडा के कासना इलाके में दहेज और घरेलू हिंसा से जुड़ा एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. 21 अगस्त को निक्की भाटी नाम की महिला को कथित रूप से उसके पति विपिन और ससुराल वालों ने जिंदा जला दिया. इस घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है.

घटना के बाद निक्की के पिता ने आरोपियों के एनकाउंटर की मांग की थी. चौंकाने वाली बात ये रही कि कुछ ही घंटों बाद पुलिस एनकाउंटर में निक्की का पति विपिन गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस ने अब तक चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, लगातार इस मामले में कई नए खुलासे हुए हैं. जहां पुलिस का कहना है कि विपिन के कई महिलाओं से संबंध थे. वहीं, दूसरी ओर एक वायरल वीडियो में कहा जा रहा है कि घटना के दौरान विपिन घर पर नहीं था.

निक्की की मौत और परिवार का आरोप

निक्की भाटी की शादी साल 2016 में विपिन से हुई थी. शुरू में सब ठीक था, लेकिन जल्द ही ससुराल में तानों, मारपीट और लालच की घटनाएं सामने आने लगीं. 21 अगस्त को निक्की को पहले बेरहमी से पीटा गया और फिर उस पर केरोसिन डालकर आग लगा दी गई. बहन कंचन के मुताबिक, उसकी सास दया ने केरोसिन की बोतल लाकर दी और विपिन ने उस पर डालकर आग लगा दी. कंचन ने बताया कि जब उसने विरोध किया तो उसे भी पीटा गया. किसी तरह उसने एक पड़ोसी की मदद से निक्की को फोर्टिस अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन निक्की रास्ते में ही दम तोड़ गई.

वीडियो और बेटे का बयान

इस भयावह घटना के कई वीडियो कंचन ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किए, जो सोशल मीडिया पर सामने आए. एक वीडियो में विपिन निक्की को बालों से घसीटता हुआ दिख रहा है और उसे वीडियो बनाने के लिए उकसाता है. दूसरे वीडियो में निक्की जलती हुई हालत में सीढ़ियों से नीचे आती दिखाई दे रही है. निक्की का पांच साल का बेटा भी इस हिंसा का गवाह बना. उसने बताया कि उसकी मम्मी के मुंह में कपड़ा ठूंसकर उन्हें मारा गया और फिर आग लगा दी गई. "मम्मा के ऊपर कुछ डाला, फिर चांटा मारा, फिर लाइटर से आग लगा दी.

विपिन के थे कई महिलाओं के साथ कॉन्टैक्ट

घटना के बाद विपिन को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन रविवार सुबह पुलिस के अनुसार वह हिरासत से भागने की कोशिश में एक SI की पिस्तौल छीनकर भागने लगा. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली मार दी. पुलिस का कहना है कि वे उसे घटना स्थल ले जा रहे थे ताकि वह उस ज्वलनशील पदार्थ की पहचान करा सके जिससे निक्की को जलाया गया. एनकाउंटर के बाद विपिन को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई गई है. हालांकि, पुलिस ने अभी तक दहेज के आरोपों की पुष्टि नहीं की है. पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि विपिन कई दूसरी महिलाओं से बात करता था.

हत्या के वक्त घर में नहीं था विपिन

सोशल मीडिया पर निक्की हत्याकांड से जुड़ा एक नया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने पूरे मामले में नया मोड़ ला दिया है. इस वायरल वीडियो में कहा जा रहा है कि घटना के समय आरोपी पति विपिन घर पर मौजूद नहीं था, बल्कि वह अपने पिता के साथ घर के बाहर दुकान पर था. वीडियो में विपिन को दुकान से अचानक घर की ओर दौड़ते हुए देखा जा सकता है. वीडियो शेयर करने वालों का दावा है कि जब विपिन उस वक्त घर के अंदर था ही नहीं, तो निक्की को आग लगाने का आरोप उस पर कैसे लगाया जा सकता है? इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. क्या यह वीडियो विपिन को बचाने की कोशिश है या वाकई कोई नई सच्चाई?

ब्यूटी पार्लर चलाना और रील बनी हत्या की वजह?

जांच में यह बात भी सामने आई है कि विपिन को निक्की का इंस्टाग्राम रील्स बनाना और ब्यूटी पार्लर चलाना पसंद नहीं था. निक्की और कंचन ने मिलकर एक पार्लर शुरू किया था, लेकिन ससुराल वालों के दबाव के चलते छह महीने पहले बंद कर दिया. जब दोनों बहनों ने पार्लर दोबारा खोलने का फैसला किया, तो घर में झगड़े और बढ़ गए. घटना से कुछ घंटे पहले निक्की और उसकी सास में एक वीडियो शूट को लेकर बहस हुई थी.

विपिन की सोशल मीडिया पर सफाई और पछतावा

निक्की की मौत के बाद विपिन ने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट किए, जिनमें उसने खुद को निर्दोष बताया. एक स्टोरी में उसने लिखा कि 'दुनिया मुझे कातिल कह रही है, निक्की तुमने बताया क्यों नहीं?' एक अन्य पोस्ट में उसने खुद को पीड़ित बताया और निक्की की मुस्कुराती हुई तस्वीरें शेयर की. अस्पताल में हुए एक वीडियो में भी वह कहता दिखा, “मुझे कोई पछतावा नहीं, मैंने नहीं मारा. मुझे बस इस बात का अफसोस है कि वो अब नहीं रही.'

UP NEWS
अगला लेख