Begin typing your search...

विपिन या कंचन किसने की निक्की की हत्या? CCTV फुटेज ने और उलझाई गुत्‍थी, Nikki Murder Case में इन सवालों के जानिए जवाब

ग्रेटर नोएडा का निक्की मर्डर केस अब भी कई सवाल खड़ा कर रहा है. 21 अगस्त को निक्की को आग लगाई गई थी और अस्पताल ले जाया गया। पति विपिन और बहन कंचन के बयान अलग हैं, जबकि पुलिस CCTV और मोबाइल लोकेशन से जांच कर रही है। 2024 में विपिन पर पहले भी मारपीट का केस दर्ज था और अफेयर की खबरें भी सामने आई हैं.

विपिन या कंचन किसने की निक्की की हत्या? CCTV फुटेज ने और उलझाई गुत्‍थी, Nikki Murder Case में इन सवालों के जानिए जवाब
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 26 Aug 2025 12:51 PM IST

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा का चर्चित निक्की मर्डर केस अब भी कई अनसुलझे सवाल खड़े कर रहा है. दहेज के लिए पति विपिन द्वारा पहले मारपीट और फिर आग लगाकर निक्की की हत्या ने पूरे प्रदेश को हिला दिया है. 21 अगस्त को जब निक्की को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, तो परिवार की तरफ से झूठ बोला गया कि वह सिलेंडर फटने से झुलसी है. लेकिन पुलिस की शुरुआती जांच में यह दावा झूठा साबित हुआ.

क्राइम सीन से सिलेंडर फटने का कोई सबूत नहीं मिला, बल्कि पुलिस को थिनर की बोतल और लाइटर बरामद हुआ. इसके बाद से पुलिस कई पहलुओं की जांच कर रही है. जिसमें विपिन के पड़ोसियों ने विपिन के परिवार को शांत बताया है और कहा कि निक्की और कंचन दोनों बहने चालू थी. इन दोनों ने ही जो किया है.

वहीं जब उनके सवाल पूछा गया कि निक्की के ऊपर आग किसने लगाई तो पड़ोसियों ने बताया कि उसकी बहन कंचन ने सब कुछ किया है उसने कहा कि थोड़ी सी आग लगा ले कुछ नहीं होगा इन्हें डराएंगे ऐसे में अब सोशल मीडिया में सवाल पर सवाल खड़े हो रहे हैं तो वहीं इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया और सवालों के भंडार बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं इस हत्याकांड से जुड़े वे अनसुने सवाल, जिनके जवाब अब भी तलाशे जा रहे हैं.

1. फोर्टिस अस्पताल में झूठ क्यों बोला गया?

निक्की को जिस दिन अस्पताल लाया गया, वहां डॉक्टरों को बताया गया कि वह सिलेंडर फटने से झुलसी है. जबकि मौके से सिलेंडर फटने का कोई सबूत नहीं मिला. सवाल ये है कि यह झूठ किसने बोला और किस दबाव में बोला गया?

2. निक्की को अस्पताल कौन लेकर गया?

निक्की की बहन कंचन का दावा है कि पति और सास-ससुर आग लगाकर भाग गए थे और पड़ोसी देवेंद्र ने उसे अस्पताल पहुंचाया. जबकि सास-ससुर का कहना है कि वे खुद अस्पताल लेकर गए. असलियत जानने के लिए पुलिस अब हॉस्पिटल का सीसीटीवी खंगाल रही है.

3. आग लगाने के वक्त घर में कौन-कौन मौजूद था?

पुलिस के मुताबिक निक्की को आग 5:44 बजे लगी और कंचन ने वीडियो 5:45 बजे बनाया. अब इस टाइमिंग के आधार पर पुलिस CCTV और मोबाइल लोकेशन से जांच कर रही है कि उस वक्त घर का कौन सा सदस्य कहां था.

4. 2024 में दर्ज FIR का क्या सच है?

जांच में सामने आया कि आरोपी पति विपिन के खिलाफ अक्टूबर 2024 में भी एक महिला ने FIR दर्ज कराई थी. उस पर मारपीट और शोषण का आरोप था. सवाल है कि अगर तब सख्त कार्रवाई की जाती तो क्या निक्की की जान बच सकती थी?

5. क्या विपिन के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से जुड़ा है केस?

निक्की की बहन कंचन ने आरोप लगाया कि विपिन कई महिलाओं के साथ संबंधों में था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले साल दिल्ली में भी निक्की के परिवार ने विपिन को दूसरी महिला के साथ रंगे हाथ पकड़ा था. क्या यही तनाव इस हत्याकांड की असली जड़ है?

6. पिता की ‘बुलडोज़र कार्रवाई’ की मांग पर सरकार क्या करेगी?

निक्की के पिता भिखारी सिंह पैला ने सीएम योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है कि आरोपी परिवार की संपत्ति पर बुलडोज़र कार्रवाई होनी चाहिए। अब सवाल ये है कि क्या सरकार इस पर कोई ठोस कदम उठाएगी या मामला लंबित ही रहेगा?

7. सोशल मीडिया एक्टिविटी पर क्यों थी रोक?

निक्की के पिता का कहना है कि उनकी बेटी सोशल मीडिया पर सक्रिय थी, लेकिन पति विपिन और ससुराल पक्ष को उसकी Instagram Reels पसंद नहीं थीं. क्या सोशल मीडिया एक्टिविटी भी विवाद की बड़ी वजह थी?

UP NEWS
अगला लेख