Begin typing your search...

घर में तोड़फोड़ और सिर तन से जुदा के नारे, जानें कानपुर में एक WhatsApp Status कैसे बन गया शिया-सुन्नी विवाद की वजह

Kanpur News: कानपुर में वॉट्सऐप पर स्टेटस पर आपत्तिजमक धार्मिक स्टेटस लगाने से शिया और सुन्नी के बीच विवाद हो गया. पुलिस ने बड़ी मुश्किल से दोनों पक्षों को शांत कराया. वहीं काजी हाफिज मामूर और हामिद हुसैन जैदी ने माइक में एनाउंस किया कि दोनों ही पक्ष शांत को जाएं और विवाद को यही खत्म करें.

घर में तोड़फोड़ और सिर तन से जुदा के नारे, जानें कानपुर में एक WhatsApp Status कैसे बन गया शिया-सुन्नी विवाद की वजह
X
( Image Source:  canava )

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में सोशल मीडिया पर दिए एक बयान की वजह से विवाद छिड़ गया है. रविवार (7 सितंबर) को शिया-सुन्नी पक्ष आपस में भिड़ गए और देखते ही देखते विवाद हिंसक हो गया है. दरअसल पटकापुर में वॉट्सऐप पर स्टेटस लगाने वाले युवक के घर अचानक करीब 200 से ज्यादा लोग पहुंचे और तोड़फोड़ करने लगे.

जानकारी के अनुसार, हमलावरों ने घर का दरवाजा तोड़ने की कोशिश की. दूसरे पक्ष ने भी अपने लोगों को बुला लिया और फिर झगड़ा शुरू हो गया. हद तो तब हुई जब सिर तन से जुदा के नारे भी लगाए गए. दोनों ओर से गाली-गलौज हुआ और लात-घूंसे भी चले.

कैसे शुरू हुआ विवाद?

नवाब साहब का हाता में रहने वाला मोहम्मद शोजफ उर्फ सैफ ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक धार्मिक टिप्पणी की. रविवार को उसका स्टेटस चर्चा में आ गया. सैकड़ों लोग शोजफ के घर उसे मारने के लिए पहुंचे उन्होंने घर में हमला किया. यहां तक की पथराव भी किया गया. पीड़ित पक्ष सैफ ने भी अपनी भीड़ बुला ली. सड़कों पर शिया और सुन्नी आमने-सामने आ गए. कई घंटों तक दोनों समुदाय में विवाद हुआ. इस दौरान इलाके में दहशत फैल गई लोग जान बचाने के लिए अपने घर में छिप गए.

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षा बलों की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने बड़ी मुश्किल से दोनों पक्षों को शांत कराया. वहीं काजी हाफिज मामूर और हामिद हुसैन जैदी ने माइक में एनाउंस किया कि दोनों ही पक्ष शांत को जाएं और विवाद को यही खत्म करें.

विवाद को लेकर बैठक

शिया और सुन्नी के बीच का विवाद इतना बढ़ गया कि काजियों को बैठक करनी पड़ी. एसीपी आशुतोष कुमार ने इस पूरे विवाद की वजह दोनों पक्षों की गलती बताई. पटकापुर लारी पार्क निवासी रेहान ने सैफ के खिलाफ मामला दर्ज कराया. अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है.

मामले पर डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता ने कहा कि नबी को लेकर बहुत सी पोस्ट की गई, जो कि शिया-सुन्नी विवाद का कारण बनी. स्थिति पर नियंत्रण रखने के लिए घटनास्थल पर पुलिस पर तैनात हैं. दोनों पक्षों से पूछताछ हो रही है. सभी से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई है.

crimeUP NEWS
अगला लेख