Begin typing your search...

कपल ने ट्रेन सीट को बनाया Bedroom और फिर करने लगा..., Viral Video पर यूजर्स बोले- ये तो ट्रेंड हो गया

कपल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जहां तेजी से वायरल हुआ, वहीं इसने नेटिज़न्स को दो हिस्सों में बांट दिया. कुछ लोगों ने इसे ‘प्यार की अभिव्यक्ति’ बताया, तो कईयों ने इसे बेहद अशोभनीय और दूसरों की निजता का उल्लंघन करने वाला कृत्य करार दिया. वायरल क्लिप में कपल को ट्रेन के लोअर बर्थ पर आपत्तिजनक स्थिति में देखा गया.

कपल ने ट्रेन सीट को बनाया Bedroom और फिर करने लगा..., Viral Video पर यूजर्स बोले- ये तो ट्रेंड हो गया
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 8 Sept 2025 8:01 PM IST

ट्रेन यात्राओं में अक्सर अजीबोगरीब किस्से देखने और सुनने को मिलते हैं, लेकिन हाल ही में सामने आया एक वीडियो लोगों को हैरान कर गया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक कपल को ट्रेन के डिब्बे में अंतरंग हरकतें करते हुए देखा गया. यह वीडियो fellow passengers द्वारा रिकॉर्ड किया गया और कुछ ही घंटों में इंटरनेट पर छा गया. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि आसपास यात्री लेटे हुए और नीचे साइड वाली सीट पर एक कपल एक दूसरे के साथ अश्लील हरकत कर रहे हैं.

कपल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जहां तेजी से वायरल हुआ, वहीं इसने नेटिज़न्स को दो हिस्सों में बांट दिया. कुछ लोगों ने इसे ‘प्यार की अभिव्यक्ति’ बताया, तो कईयों ने इसे बेहद अशोभनीय और दूसरों की निजता का उल्लंघन करने वाला कृत्य करार दिया. वायरल क्लिप में कपल को ट्रेन के लोअर बर्थ पर आपत्तिजनक स्थिति में देखा गया. ऐसा लग रहा था मानो दोनों को आसपास मौजूद यात्रियों की परवाह ही नहीं थी. fellow passengers ने इस पूरे वाकये को रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसके बाद बहस छिड़ गई.

वायरल वीडियो पर क्या बोले यूजर्स?

इंटरनेट पर इस वीडियो को लेकर लोगों की राय बंट गई. एक यूज़र ने लिखा कि 'ट्रेन कोई बेडरूम नहीं है।” वहीं किसी और ने इसे सिर्फ एक ‘लव जेस्चर’ मानते हुए बड़ा मुद्दा बनाने पर सवाल उठाया। लेकिन बड़ी संख्या में लोगों ने इस कपल की हरकत को गैर-जिम्मेदाराना बताते हुए कहा कि इससे दूसरे यात्रियों को असुविधा हुई. यह वीडियो लाखों व्यूज़ हासिल कर चुका है और इसके साथ ही सार्वजनिक जगहों पर निजी मर्यादा और निजता को लेकर बहस छिड़ गई है. कई पर्यवेक्षकों ने कहा कि व्यक्तिगत आज़ादी ज़रूरी है, लेकिन यह दूसरों की सहजता और आराम की कीमत पर नहीं होनी चाहिए.

Gajanan Lokhande नाम के एक यूजर्स ने शेयर करते हुए लिखा कि, कपल ने ट्रेन को बनाया oyo और मर्यादा की सारी हदे की पार ! ट्रेन के स्लीपर कोच में एक कपल को सार्वजनिक रूप से अशोभनीय हरकत करते हुए देखा गया. वीडियो में लड़का लड़की के ऊपर लेटा हुआ नजर आ रहा है और दोनों इंटीमेट होते दिख रहे हैं. यात्रियों ने कहा ट्रेन जैसे सार्वजनिक परिवहन में इस तरह की हरकतें यात्रियों की सुरक्षा और सामाजिक मर्यादा के खिलाफ हैं. वीडियो देखिए कमेंट बॉक्स में.

मानपान सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा कि, आजकल ये सब ट्रेंड चल गया है पक्ष नही कोई भी कहीं भी लग जा रहा है, वहीं गजानन लोखड़े नाम के एक यूजर ने लिखा कि, सही कहा ये लोग सिर्फ इन्ही चीजों के आदी हो गए हैं एक समय ऐसा था जो चीज बंद कमरों मैं हुआ करती थी आज वही लोग समाज के सामने उजागर करने हैं जबकि सभी को पता है कि क्या होता है बंद कमरे के अंदर भी तो उसे बाहर क्यों ला रहे हैं गंदगी फैला रहे हैं बस और कुछ नहीं. अनुज दुबे नाम का एक यूजर ने लिखा कि, आने वाले समय oyo ke व्यापार खतरा है.

अगला लेख