Begin typing your search...

गुजरात में CM भूपेंद्र पटेल के अलावा पूरी कैबिनेट ने क्यों दिया इस्तीफा? जानिए इनसाइड स्टोरी

गुजरात की राजनीति में गुरुवार को बड़ा उलटफेर देखने को मिला, जब मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के अलावा, पूरी कैबिनेट ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया. बताया जा रहा है कि मंत्रिपरिषद के सभी सदस्यों ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. आज तक की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.

गुजरात में CM भूपेंद्र पटेल के अलावा पूरी कैबिनेट ने क्यों दिया इस्तीफा? जानिए इनसाइड स्टोरी
X
( Image Source:  ANI )

Bhupendra Patel cabinet resignation: गुजरात की राजनीति में अचानक बड़ा घटनाक्रम देखने को मिला है. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में हुई बैठक में राज्य मंत्रिपरिषद के सभी मंत्रियों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया. इंडिया टुडे के मुताबिक, यह फैसला केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर लिया गया. मुख्यमंत्री निवास पर हुई इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मंत्रियों को यह निर्णय सुनाया, जिसके बाद सभी ने अपने-अपने इस्तीफे मुख्यमंत्री को सौंप दिए.

जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल आज रात राज्यपाल से मुलाकात कर मंत्रिपरिषद के इस्तीफे सौंपेंगे. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यह कदम राज्य में संभावित कैबिनेट विस्तार और नए मंत्रियों को शामिल करने की तैयारी का हिस्सा है. हालांकि, अभी तक भाजपा या मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से इस घटनाक्रम पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने मंत्रियों को इस्तीफा देने को कहा

सूत्रों के अनुसार, गुजरात प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जगदीश विश्वकर्मा ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को छोड़कर बाकी 16 मंत्रियों से इस्तीफा देने को कहा. पार्टी नेतृत्व का उद्देश्य संगठन और सरकार में नई ऊर्जा और युवा नेताओं को शामिल करना है ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव 2027 से पहले प्रशासनिक और राजनीतिक स्तर पर मजबूत टीम तैयार की जा सके.

नई मंत्रिपरिषद शुक्रवार सुबह 11:30 बजे लेगी शपथ

सूत्रों की पुष्टि के अनुसार, नई मंत्रिपरिषद शुक्रवार सुबह 11:30 बजे गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में शपथ लेगी. इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी उपस्थित रहेंगे.

युवा नेतृत्व को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम

गुजरात में यह बदलाव पार्टी की भविष्य की राजनीतिक रणनीति और युवा नेतृत्व को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. आने वाले समय में नए मंत्रियों के नामों और उनके विभागों की घोषणा से राज्य की राजनीतिक दिशा साफ हो जाएगी.

India News
अगला लेख