बिहार के लोग चलाना चाहते हैं नई गाड़ी, ये बीजेपी का था कैबिनेट विस्तार; नीतीश को लेकर बोले तेजस्वी। Video
बिहार में हुए कैबिनेट विस्तार पर तेजस्वी यादव ने निशाना साधते हुए कहा कि लोगों को नए मंत्रियों का बैकग्राउंड देखना चाहिए. उन्होंने इसे सीएम नीतीश कुमार का आखिरी कैबिनेट विस्तार बताते हुए दावा किया कि एनडीए 2025 में खत्म हो जाएगा. तेजस्वी ने इसे बीजेपी का विस्तार बताया और कहा कि पार्टी जेडीयू को खत्म करना चाहती है.

बिहार में हाल ही कैबिनेट विस्तार हुआ है. अब इसपर तेजस्वी यादव का बयान आया है. उन्होंने कहा कि लोगों को बैकग्राउंड में देखना चाहिए कि जिन लोगों को कैबिनेट में शामिल किया गया है, उनके खिलाफ कितने मामले हैं. यह सीएम नीतीश कुमार का आखिरी कैबिनेट विस्तार है.
पूर्व डिप्टी सीएम ने बताया कि एनडीए 2025 में समाप्त हो जाएगा. वह सीएम पद पर रहने में सक्षम नहीं हैं. वह थक गए हैं और अपनी विश्वसनीयता खो रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के लोग पुरानी गाड़ी नहीं बल्कि नई गाड़ी चाहते हैं.
बीजेपी का था कैबिनेट विस्तार
तेजस्वी यादव ने कहा कि यह बिहार का नहीं बल्कि बीजेपी का कैबिनेट विस्तार था. जेडीयू को पूरी तरह से हाईजैक कर लिया गया है. बीजेपी जेडीयू को खत्म करना चाहती है. कई नेता जेडीयू में हैं, लेकिन उनका दिल बीजेपी के साथ है. बीजेपी यहां प्रमुख ताकत बनना चाहती है, लेकिन उनका सपना सिर्फ सपना ही बनकर रह जाएगा.
निशांत हमारा भाई
नीतीश कुमार के बेटे निशांत पर तेजस्वी यादव ने कहा कि वह हमारा भाई है. मैं चाहता हूं कि वह जल्द से जल्द राजनीति में शामिल हो. नहीं तो भाजपा शरद यादव द्वारा बनाई गई पार्टी को खत्म कर देगी. हम राजनीति में इसलिए नहीं आए क्योंकि हमारे माता-पिता ने हमें ऐसा करने के लिए कहा था. हम इसलिए आए कि बिहार के लोगों और हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं को इसकी जरूरत थी.