Begin typing your search...

तिरुअनंतपुरम नगर निगम में CPIM का 50 साल का दबदबा किया खत्म, बने बीजेपी के पहले मेयर... मिलिए वीवी राजेश से

केरल की राजनीति में ऐतिहासिक बदलाव दर्ज करते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता वी वी राजेश तिरुवनंतपुरम नगर निगम के पहले बीजेपी मेयर चुने गए हैं. उन्हें 51 वोट मिले, जबकि एलडीएफ और यूडीएफ के उम्मीदवार पीछे रह गए. इस जीत के साथ ही सीपीआई(एम) का 45 साल पुराना शासन समाप्त हो गया. 2025 के स्थानीय निकाय चुनावों में यह बीजेपी-एनडीए की सबसे बड़ी राजनीतिक सफलता मानी जा रही है.

तिरुअनंतपुरम नगर निगम में CPIM का 50 साल का दबदबा किया खत्म, बने बीजेपी के पहले मेयर... मिलिए वीवी राजेश से
X
( Image Source:  x.com/RajeevRC_X/ANI )

VV Rajesh Thiruvananthapuram BJP Mayor: केरल की राजनीति में एक ऐतिहासिक बदलाव दर्ज हुआ है. तिरुवनंतपुरम नगर निगम को पहली बार भारतीय जनता पार्टी (BJP) का मेयर मिला है. बीजेपी के राज्य सचिव और कोडुंगनूर वार्ड के पार्षद वी वी राजेश (VV Rajesh) शुक्रवार को मेयर निर्वाचित हुए. उन्हें कुल 51 वोट मिले, जिनमें 50 बीजेपी पार्षदों और एक निर्दलीय सदस्य का समर्थन शामिल है.

मेयर पद के चुनाव में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) के उम्मीदवार के एस सबरीनाथन को 17 वोट मिले, जबकि सीपीआई(एम) के नेतृत्व वाले लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (LDF) के उम्मीदवार आर पी शिवाजी को 29 वोटों से संतोष करना पड़ा.

सीपीआई(एम) के 45 साल लंबे शासन का अंत

इस जीत के साथ ही बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने तिरुवनंतपुरम नगर निगम पर कब्जा कर लिया, जिससे सीपीआई(एम) के 45 साल लंबे शासन का अंत हो गया. इसे केरल की शहरी राजनीति में एक बड़े राजनीतिक बदलाव के रूप में देखा जा रहा है. बीजेपी ने इससे एक दिन पहले ही वी वी राजेश को आधिकारिक तौर पर अपना मेयर उम्मीदवार घोषित किया था. साथ ही करुमम वार्ड की पार्षद जी एस आशा नाथ को पार्टी ने डिप्टी मेयर पद के लिए नामित किया है.

बीजेपी की ओर से जारी बयान के अनुसार, तृप्पुनिथुरा नगरपालिका (एर्नाकुलम जिला) के लिए पी एल बाबू को चेयरपर्सन और राधिका वर्मा को वाइस चेयरपर्सन पद का उम्मीदवार बनाया गया है. उम्मीदवारों की यह सूची बीजेपी के राज्य महासचिव एस सुरेश ने जारी की, जिसे राज्य अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर की मंजूरी प्राप्त थी.

2025 स्थानीय निकाय चुनावों की पृष्ठभूमि

केरल में 2025 के स्थानीय निकाय चुनाव 9 और 11 दिसंबर को दो चरणों में हुए थे. कुल मिलाकर कांग्रेस के नेतृत्व वाला UDF राज्य के अधिकांश ग्रामीण और शहरी निकायों में बेहतर प्रदर्शन करने में सफल रहा. हालांकि, तिरुवनंतपुरम में बीजेपी-एनडीए की जीत ने सभी को चौंका दिया और इसे चुनाव की सबसे बड़ी राजनीतिक उपलब्धि माना जा रहा है.

कौन हैं वी वी राजेश?

वी वी राजेश बीजेपी के वरिष्ठ और जमीनी स्तर से जुड़े नेता माने जाते हैं. वे बीजेपी के राज्य सचिव हैं. उन्हें कोडुंगनूर वार्ड से पार्षद के रूप में चुना गया. राजेश को संगठनात्मक राजनीति में लंबा अनुभव है. उन्होंने तिरुवनंतपुरम में पार्टी को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई. वे शहरी प्रशासन और स्थानीय मुद्दों पर पकड़ के लिए जाने जाते हैं. मेयर चुने जाने के बाद वी वी राजेश ने इसे 'कार्यकर्ताओं की जीत और जनता के विश्वास का परिणाम' बताया और तिरुवनंतपुरम को विकास, पारदर्शिता और सुशासन का मॉडल बनाने का दावा किया.

PoliticsIndia News
अगला लेख