पीएम मोदी फ्रांस और अमेरिका के दौरे पर, भारत के लिए क्या लेकर लौटेंगे?
पीएम मोदी 10 फरवरी को फ्रांस और अमेरिका की यात्रा पर रवाना हो गए. वे फ्रांस में भारत के पहले भारतीय वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करने के साथ ही पेरिस में एआई वर्क समिट की सह अध्यक्षता करेंगे. यहां से प्रधानमंत्री अमेरिका के दौरे पर जाएंगे, जहां वे राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात करेंगे. यह ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद उनकी पहली मीटिंग होगी.

PM Modi France US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फ्रांस की दिवसीय यात्रा पर रवाना हो गए. वे पेरिस में एआई कार्य शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे. इसके बाद पीएम दो दिवसीय यात्रा पर अमेरिका के लिए रवाना होंगे. वे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निमंत्रण पर अमेरिका जा रहे हैं. यह उनकी ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद पहली मुलाकात होगी.
पीएम मोदी की फ्रांस और अमेरिका की यात्रा पर जाने के बाद एक सवाल लोगों के मन में उठ रहा है कि इस यात्रा से भारत को क्या हासिल होगा, प्रधानमंत्री दोनों देशों से क्या लेकर भारत लौटेंगे? आइए, इसका जवाब जानने की कोशिश करते हैं...
AI वर्क समिट की करेंगे सह-अध्यक्षता
फ्रांस और अमेरिका की यात्रा से पहले अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वे 10 से 12 फरवरी तक फ्रांस की यात्रा पर रहेंगे. यहां वे AI वर्क समिट की सह अध्यक्षता करेंगे, जिनमें दुनिया के तमाम बड़े नेता और टेक्नोलॉजी कंपनियों के सीईओ मौजूद रहेंगे. इस सम्मेलन में समावेशी, सुरक्षित और भरोसेमंद तरीके से नवाचार और सभी लोगों के कल्याण के लिए एआई टेक्नोलॉजी के लिए सहयोगी दृष्टिकोण पर विचारों का आदान-प्रदान होगा.
फ्रांस में भारत के पहले वाणिज्य दूतावास का करेंगे उद्घाटन
पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें अपनी यात्रा के दौरान अपने मित्र राष्ट्रपति मैक्रों के साथ भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी के लिए 2047 क्षितिज कार्य योजना पर प्रगति की समीक्षा करने का अवसर मिलेगा. उन्होंने कहा कि वे फ्रांस में पहले भारतीय वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करने के लिए फ्रांस के ऐतिहासिक शहर मार्सिले की यात्रा भी करेंगे और अंतरराष्ट्रीय थर्मोन्यूक्लियर प्रायोगिक रिएक्टर परियोजना का भी दौरा करेंगे. इसमें भारत फ्रांस सहित भागीदार देशों के संघ का सदस्य है, ताकि वैश्विक कल्याण के लिए ऊर्जा का दोहन किया जा सके. प्रधानमंत्री प्रथम और द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले भारतीय सैनिकों को मजारग्यूज युद्ध समाधि स्थल में श्रद्धांजलि भी अर्पित करूंगा.
'मैं ट्रम्प से मिलने के लिए उत्सुक हूं'
प्रधानमंत्री ने कहा कि फ्रांस से मैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के निमंत्रण पर अमेरिका की दो दिवसीय यात्रा पर जाऊंगा. उन्होंने कहा कि मैं अपने मित्र राष्ट्रपति ट्रम्प से मिलने के लिए उत्सुक हूं. हालांकि जनवरी में उनकी ऐतिहासिक चुनावी जीत और शपथ ग्रहण के बाद यह हमारी पहली मुलाकात होगी, लेकिन मेरे पास उनके पहले कार्यकाल में भारत और अमेरिका के बीच एक व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी बनाने में साथ काम करने की बहुत अच्छी यादें हैं.
'दुनिया के लिए बेहतर भविष्य का निर्माण करेंगे'
पीएम मोदी ने कहा कि मेरी यह यात्रा राष्ट्रपति ट्रम्प के पहले कार्यकाल में हमारे सहयोग की सफलताओं को आगे बढ़ाने और प्रौद्योगिकी, व्यापार, रक्षा, ऊर्जा तथा सुदृढ़ आपूर्ति श्रृंखला के क्षेत्रों सहित हमारी साझेदारी को पहले से ज्यादा बढ़ाने और गहरा करने के लिए एक एजेंडा विकसित करने का अवसर होगी. उन्होंने कहा कि हम अपने-अपने देशों के लोगों के पारस्परिक लाभ के लिए मिलकर काम करेंगे और दुनिया के लिए बेहतर भविष्य का निर्माण करेंगे.
क्या अवैध भारतीय अप्रवासियों के मुद्दे पर होगी चर्चा?
बता दें कि प्रधानमंत्री अमेरिका के दौरे पर उस समय जा रहे हैं, जब अमेरिका में अवैध तरीके से रहने वाले 104 भारतीयों को पांच फरवरी को अमेरिकी सैन्य विमान सी-17 से भारत वापस भेजा गया. इस दौरान भारतीयों के हाथ और पैर में हथकड़ी लगी हुई थी, जिसे लेकर विपक्ष ने केंद्र की काफी आलोचना की थी. ऐसे में यह उम्मीद की जा रही है कि पीएम मोदी राष्ट्रपति ट्रंप से इस बारे में बात कर सकते हैं.