Begin typing your search...

अगला नंबर किसका...दिल्ली जीत के बाद मोदी की किस ओर नजर? BJP ने दी चेतावनी

इस बीच अब पश्चिम बंगाल के भाजपा ने एक बयान खूब चर्चा में बन गया है जिसमें वह बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा वार करते हुए निशाना साधा है और कहा कि अब बंगाल की बारी. जिसके बाद सियासी गलियारों में यह चर्चा तेज हो गई है कि भाजपा कि अगली नजर बंगाल में है.

अगला नंबर किसका...दिल्ली जीत के बाद मोदी की किस ओर नजर? BJP ने दी चेतावनी
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 9 Feb 2025 11:19 AM IST

दिल्ली में विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 27 साल बाद सत्ता में वापसी धमाकेदार वापसी की है जिसके बाद से कहा जा रहा है कि अब तो दिल से उतरे आप, वहीं इस साल 2024 में भाजपा ने दो राज्यों में धमाकेदार एंट्री मारी है जिसमें हरियाणा और महाराष्ट्र हैं तो वहीं साल 2025 में भाजपा ने दिल्ली की सत्ता में 27 साल बाद कमल खिला ही दिया ये भाजपा के लिए बहुत बड़ी जीत मानी जा रही है. इस बीच अब पश्चिम बंगाल के भाजपा ने एक बयान खूब चर्चा में बन गया है जिसमें वह बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा वार करते हुए निशाना साधा है और कहा कि अब बंगाल की बारी. जिसके बाद सियासी गलियारों में यह चर्चा तेज हो गई है कि भाजपा कि अगली नजर बंगाल में है.

सुवेंदु अधिकारी का बयान

सुवेंदु अधिकारी ने कहा, 'दिल्ली की जीत हमारी है... 2026 में बंगाल की बारी है. उन्होंने यह भी दावा किया कि दिल्ली के बंगाली बहुल इलाकों में बीजेपी को शानदार जीत मिली है, जिससे संकेत मिलता है कि बंगाल के लोग भी भगवा पार्टी के पक्ष में मतदान करेंगे. "‘आप-दा’ की विदाई हो चुकी है... जनता ने करारा जवाब दिया है. केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही दिल्ली का गौरव वापस ला सकते हैं और इसे स्वच्छ शहर बना सकते हैं. मैंने दिल्ली के बंगाली बहुल इलाकों में प्रचार किया और पाया कि वहां बुनियादी ढांचा बेहद खराब स्थिति में है.

बंगाल बीजेपी प्रमुख ने सोशल मीडिया (X) पर लिखा कि, 'दिल्ली में बीजेपी की बड़ी जीत. मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नेतृत्व के लिए बधाई देता हूं. अब दिल्ली के लोगों को डबल इंजन सरकार का लाभ मिलेगा, क्योंकि 'फर्जीवाल' सत्ता से बाहर हो गए हैं. मैं दिल्ली में रहने वाले बंगाली समुदाय को उनके मजबूत समर्थन के लिए आभार व्यक्त करना चाहता हूं.'

किसका कैसा प्रदर्शन?

27 साल के इंतजार के बाद, भगवा पार्टी ने दिल्ली में धमाकेदार वापसी की है. 2025 के चुनाव में भाजपा 70 में से 48 सीट जीती हैं तो वहीं आप 22 सीटों पर जीत हासिल की है. इसी के साथ आप के सभी दिग्गज नेता इस चुनाव में हार चुके हैं वहीं आतिशी ने लाज बचा ली है. कांग्रेस पिछले दो दिल्ली चुनावों (2015 और 2020) की तरह इस बार भी अपना खाता खोलने में असफल रही और एक भी सीट नहीं जीत सकी.

दिल्ली विधानसभा चुनाव
अगला लेख