Begin typing your search...

Weather: वीकेंड पर दिल्ली-NCR में मौसम हुआ सुहाना, कई राज्यों में आंधी-बिजली के साथ बारिश का अलर्ट

असम और मेघालय, छत्तीसगढ़, तटीय कर्नाटक, गुजरात क्षेत्र, हिमाचल प्रदेश, केरल, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिमी राजस्थान में भी अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का पूर्वानुमान है.

Weather: वीकेंड पर दिल्ली-NCR में मौसम हुआ सुहाना, कई राज्यों में आंधी-बिजली के साथ बारिश का अलर्ट
X
( Image Source:  AI )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 12 July 2025 7:36 AM IST

देश में इस साल मानसून का मिज़ाज बेहद अस्थिर और असामान्य देखने को मिल रहा है। जहां कुछ हिस्सों में सामान्य से अधिक वर्षा रिकॉर्ड की गई है, वहीं कई क्षेत्रों में सूखे जैसी स्थिति बनती नजर आ रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) और स्काईमेट वेदर के ताजा पूर्वानुमानों के अनुसार, देश के अलग-अलग हिस्सों में मानसून की चाल सुस्त पड़ चुकी है, और इसका असर व्यापक रूप से देखा जा रहा है.

इस बार देशभर में औसत से अधिक बारिश दर्ज की गई है, लेकिन कुछ राज्य अब भी भारी बारिश से वंचित हैं. बिहार की स्थिति सबसे अधिक चिंताजनक बनी हुई है. यहां अब तक 50% तक कम बारिश दर्ज की गई है, जिससे खेती और जलस्तर पर गंभीर असर पड़ने की संभावना है. उधर, मुंबई में भी मानसून की गतिविधियां काफी धीमी हो चुकी हैं. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 10 दिनों तक मुंबई और उसके आसपास के क्षेत्रों में बारिश की कोई खास संभावना नहीं है. विशेषज्ञों का मानना है कि इस बार शहर में शुष्क अवधि लंबी खिंच सकती है.

हिमालयी राज्यों में फिर फट सकता है बादल

पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इसकी वजह से हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश के साथ-साथ बादल फटने और भूस्खलन जैसी घटनाएं हो सकती हैं. मौसम विभाग ने इन दोनों राज्यों के लिए 16 जुलाई तक पर्यटकों और स्थानीय लोगों को सावधानी बरतने की चेतावनी जारी की है. खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में यात्रा करने से बचने की सलाह दी गई है.

पिछले 24 घंटे: कई राज्यों में हुई बारिश

हाल ही में बीते 24 घंटों में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, तटीय कर्नाटक, ओडिशा और उत्तरी बिहार सहित कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है. इससे जहां एक ओर गर्मी से राहत मिली है, वहीं कुछ क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति भी पैदा हो गई है. मौसम विभाग और स्काईमेट वेदर के पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले दिनों में कई राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी रह सकता है. खासतौर से शनिवार को कई क्षेत्रों में मौसम की गतिविधियां अधिक रहेंगी. पूर्वी राजस्थान और मध्यप्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. इन क्षेत्रों में जलभराव और फसलों को नुकसान पहुंचने का खतरा बढ़ गया है.

क्या है अन्य राज्यों का हाल

असम और मेघालय, छत्तीसगढ़, तटीय कर्नाटक, गुजरात क्षेत्र, हिमाचल प्रदेश, केरल, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिमी राजस्थान में भी अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का पूर्वानुमान है. जम्मू-कश्मीर-लद्दाख, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम मध्यप्रदेश और पश्चिम राजस्थान में गरज के साथ तेज़ हवाओं (30 से 40 किमी प्रति घंटा) और बिजली चमकने के साथ आंधी-तूफान की संभावना जताई गई है. वहीं छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, पूर्वी मध्यप्रदेश, पूर्वी राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पुडुचेरी, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है, जिससे बिजली गिरने जैसी घटनाएं हो सकती हैं.

झारखंड और छत्तीसगढ़ में बना लो प्रेशर एरिया

मौसम विभाग ने बताया है कि झारखंड और छत्तीसगढ़ के ऊपर बना लो प्रेशर एरिया अब धीरे-धीरे पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. यह सिस्टम जल्द ही पश्चिम मध्यप्रदेश और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्र में प्रवेश कर सकता है. इसके चलते हवाओं के पैटर्न में बदलाव आने की संभावना है। इसका असर न केवल इन क्षेत्रों में बारिश बढ़ाने के रूप में होगा, बल्कि इससे मानसून ट्रफ और पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता भी और अधिक बढ़ सकती है, जिससे हिमाचल और उत्तराखंड में एक बार फिर भारी बारिश की स्थिति बन सकती है.

मौसम
अगला लेख