Begin typing your search...

क्या-क्या देखना पड़ रहा है... रेगिस्तान में हुई बर्फ़बारी तो ख़ुशी से नाचने लगा शेख, Video Viral पर लोग बोले- हबीबी

यह वायरल वीडियो सऊदी अरब के पूर्वी प्रांत में स्थित अल-अहसा क्षेत्र का बताया जा रहा है. सऊदी अरब को हमेशा से अपनी भयंकर गर्मी और विशाल रेगिस्तानों के लिए जाना जाता है, जहां तापमान अक्सर 50 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला जाता है. लेकिन हाल ही में आए एक मजबूत ठंडे मौसमी सिस्टम के कारण कुछ इलाकों में तापमान बहुत नीचे गिर गया.

क्या-क्या देखना पड़ रहा है... रेगिस्तान में हुई बर्फ़बारी तो ख़ुशी से नाचने लगा शेख, Video Viral पर लोग बोले- हबीबी
X
( Image Source:  X : @volcaholic1 )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 20 Dec 2025 11:24 AM IST

कभी-कभी हम सभी के साथ ऐसा कुछ हो जाता है जिसपर विश्वास करना मुश्किल हो जाता है. हमारी आंखों को लगता है कि क्या वाकई में ऐसा कुछ हो भी सकता है? लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो हर किसी को हैरान कर रहा है. यह वीडियो सऊदी अरब का बताया जा रहा है, जहां रेगिस्तान के इलाके में बर्फबारी हो रही है और वहां के स्थानीय शेख इतनी खुशी में नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह रेयर नजारा अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर छाया हुआ है और लाखों लोग इसे देखकर अपने-अपने रिएक्शन दे रहे है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

यह वायरल वीडियो सऊदी अरब के पूर्वी प्रांत में स्थित अल-अहसा क्षेत्र का बताया जा रहा है. एक्स हैंडल पर @MowliidHaji नाम के एक यूजर ने यह वीडियो शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा कि अल-अहसा में एक तेज ठंडी लहर आई है, जिसके कारण यहां बर्फबारी हुई. आमतौर पर गर्म रहने वाले इस रेगिस्तानी इलाके में बर्फ की हल्की परत जम गई, जो देखने में बेहद खूबसूरत लेकिन हैरान करने वाली है. इस वीडियो को शेयर करने के बाद यह तेजी से वायरल हो गया और अब तक हजारों व्यूज, लाइक्स और कमेंट्स मिल चुके हैं लोग इसे देखकर हैरान है.

रेगिस्तान में बर्फबारी कैसे संभव हुई?

सऊदी अरब को हमेशा से अपनी भयंकर गर्मी और विशाल रेगिस्तानों के लिए जाना जाता है, जहां तापमान अक्सर 50 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला जाता है. लेकिन हाल ही में आए एक मजबूत ठंडे मौसमी सिस्टम के कारण कुछ इलाकों में तापमान बहुत नीचे गिर गया. अल-अहसा जैसे क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी देखी गई, जिससे पूरा इलाका बर्फ की सफेद चादर से ढक गया. स्थानीय लोग इस अनोखे नजारे को देखकर काफी उत्साहित और चौंके हुए हैं. अचानक आए इस असामान्य मौसम के कारण अधिकारियों ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह भी दी है, जैसे सड़कों पर फिसलन से बचना और ठंड से खुद को सुरक्षित रखना.

वीडियो में क्या-क्या दिख रहा है?

इस वायरल वीडियो को ध्यान से देखें तो चारों तरफ खुला हुआ रेगिस्तानी मैदान नजर आता है, जहां आमतौर पर सिर्फ रेत ही दिखती है. लेकिन अब सड़क पर और आसपास हल्की-हल्की बर्फ की परत साफ-साफ दिख रही है. सड़क के किनारे कुछ गाड़ियां खड़ी हुई हैं और उनके पास कुछ लोग, जो पारंपरिक अरबी कपड़ों में शेख जैसे दिख रहे हैं, खड़े हैं. ये लोग इस रेयर बर्फबारी को देखकर इतने खुश हो गए हैं कि वहीं पर नाचने-गाने लगते हैं. उनकी खुशी देखते ही बनती है! यह नजारा सचमुच दिलचस्प है क्योंकि सऊदी अरब में बर्फबारी बहुत कम होती है. वीडियो अब तक हजारों लोगों ने देख लिया है और नेटिजन्स इसे शेयर करते हुए मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं, जैसे 'यह तो चमत्कार है!' या 'रेगिस्तान में विंटर वंडरलैंड'.

Viral Videoवर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख