Begin typing your search...

शादी, धोखा और हाई-प्रोफाइल स्कैम्स: भारत की टॉप फीमेल प्राइवेट डिटेक्टिव निधि जैन ने खोले चौंकाने वाले राज | Video

X
Podcast | India’s Top Lady Detective| हैरान कर देने वाली और चौंकाने वाली जासूसी कहानियां |Nidhi Jain
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 20 Dec 2025 10:47 AM

भारत की जानी-मानी फीमेल प्राइवेट डिटेक्टिव निधि जैन इस एक्सक्लूसिव पॉडकास्ट में उन सच्चाइयों से पर्दा उठाती हैं, जो अक्सर समाज से छुपी रह जाती हैं. शादी से पहले और शादी के बाद की जांच, भरोसे के नाम पर होने वाले धोखे, संगठित स्कैम्स और हाई-प्रोफाइल मामलों में सबूत कैसे जुटाए जाते हैं. इस बातचीत में प्राइवेट इन्वेस्टिगेशन की असली दुनिया सामने आती है. इन्हीं अहम मुद्दों पर स्टेट मिरर हिंदी के एडिटर क्राइम इनवेस्टीगेशन संजीव चौहान ने बातचीत की. यह एपिसोड सिर्फ केस स्टोरीज़ नहीं, बल्कि यह भी बताता है कि आज के दौर में प्राइवेट डिटेक्टिव को हायर करना क्यों तेजी से जरूरी बनता जा रहा है. यह चर्चा आपकी सोच बदल सकती है.