Begin typing your search...

पापा को नहीं मां को डेडिकेट करूंगा....Aryan Khan की इमोशनल स्पीच पर बरसा फैंस का प्यार, Gauri Khan के नाम किया अवार्ड

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के लिए बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का अवार्ड मिला है. इस दौरान आर्यन ने हिंदी में बेहद शानदार स्पीच दी और अपनी मां का जिक्र किया कि कैसे उनकी गौरी खान ने उन्हें हमेशा सही आदतें सिखाई है.

पापा को नहीं मां को डेडिकेट करूंगा....Aryan Khan की इमोशनल स्पीच पर बरसा फैंस का प्यार, Gauri Khan के नाम किया अवार्ड
X
( Image Source:  ANI )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 20 Dec 2025 10:45 AM

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बड़े बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) ने अपनी पहली निर्देशित वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' से बहुत ज्यादा ध्यान खींचा है. यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई और दर्शकों ने इसे बहुत पसंद किया. अब आर्यन को अपनी मेहनत का पहला बड़ा इनाम मिल गया है. नई दिल्ली में हुए एक इवेंट उन्हें बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का अवार्ड दिया गया. आर्यन ने अवार्ड लेते समय हिंदी में एक मजेदार और इमोशनल स्पीच दिया, जिसने सभी का दिल जीत लिया. उन्होंने यह अवार्ड अपनी मां गौरी खान को डेडिकेट किया.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

अवार्ड मिलने के बाद आर्यन ने कहा, 'सबसे पहले मैं अपनी पूरी कास्ट, क्रू और नेटफ्लिक्स को बहुत-बहुत धन्यवाद कहना चाहता हूं. उन्होंने एक पहली बार निर्देशक करने वाले पर इतना विश्वास दिखाया. आज रात सभी विनर्स को बधाई देता हूं. यह मेरा पहला अवार्ड है और मुझे उम्मीद है कि आगे और भी कई मिलेंगे. मेरे पापा की तरह मुझे भी अवार्ड बहुत पसंद हैं, लेकिन यह अवार्ड उनके लिए नहीं है.' फिर उन्होंने हंसते हुए कहा, 'यह अवार्ड मेरी मां के लिए है क्योंकि मेरी मां हमेशा मुझसे कहती हैं कि जल्दी सोया करो, लोगों का मजाक मत उड़ाया करो और गाली-गलौज बिल्कुल मत किया करो और आज इसी सब चीजों के लिए मुझे यह अवार्ड मिला है. मेरी मां को दुनिया की सबसे खुश औरत बनाने के लिए शुक्रिया. मुझे पता है कि आज घर जाकर मुझे थोड़ी कम डांट पड़ेगी.'

आर्यन को मिली बड़ी अचीवमेंट

आर्यन खान की इस सीरीज ने सच में इतिहास रचा है. इस महीने की शुरुआत में IMDB ने 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' को 2025 की सबसे पॉपुलर इंडियन वेब सीरीज का खिताब दिया. यह अचीवमेंट हासिल करने पर आर्यन बहुत खुश हुए. उन्होंने धन्यवाद देते हुए कहा कि दर्शकों के लिए और ज्यादा मेहनत करेंगे. आर्यन ने बताया कि उनकी सीरीज अब 'कल्चर' का हिस्सा बन गई है. यही उनका सपना था कि निर्देशन में कुछ ऐसा बनाएं जो लोगों के दिलों में जगह बनाए. उन्होंने आगे कहा, 'मैं चाहता था कि यह शो बॉलीवुड को चलाने वाले पागलपन, जादू, शरारत और मजबूत महत्वाकांक्षा का जश्न मनाए. हमने कोई बनावटी चीज नहीं दिखाई, कोई दिखावा नहीं किया. कहानी को बिल्कुल सच्चाई के साथ पेश किया और दुनिया भर के दर्शकों ने इसे इतना प्यार दिया कि हम सब हैरान हैं.'

आर्यन खान के इस डेब्यू के बारे में

सितंबर 2025 में नेटफ्लिक्स पर 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' रिलीज हुई. यह एक मजेदार कॉमेडी सीरीज है, जिसमें बॉलीवुड की दुनिया पर तीखा लेकिन हल्का-फुल्का कमेंट किया गया है. लीड रोल्स में लक्ष्य ललवानी, राघव जुयाल, सहर बंबा और बॉबी देओल हैं. सीरीज में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के अंदर की सत्ता की लड़ाई और बाहर से आने वालों के लिए चुनौतियां दिखाई गई हैं. इसके अलावा अन्या सिंह, मोना सिंह, मनोज पाहवा, गौतमी कपूर और कई अन्य कलाकारों ने भी महत्वपूर्ण किरदार निभाए हैं. सीरीज में कई बड़े सितारे खुद के रूप में कैमियो भी किए हैं, जो इसे और भी मजेदार बनाता है. आर्यन ने खुद इस सीरीज को लिखा और निर्देशित किया है, और इसे उनकी मां गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है. आर्यन की यह शुरुआत इतनी शानदार रही कि वे सबसे कम उम्र के निर्देशक बन गए जिन्हें IMDb की टॉप डायरेक्टर्स लिस्ट में जगह मिली. उनकी सीरीज कई देशों में नंबर वन पर रही और ग्लोबल चार्ट्स पर भी छाई रही। सच में, आर्यन खान ने निर्देशन की दुनिया में धमाकेदार एंट्री की है.

shah rukh khanbollywood
अगला लेख