इंतजार खत्म! इन गर्मियों में ट्रेन से पहुंचें कश्मीर, जान लीजिए सभी जरूरी बातें
ट्रेन से कश्मीर पहुंचने का सपना साकार होने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल को कटरा से श्रीनगर के लिए रेल सेवा की शुरुआत करेंगे. इसके साथ ही ट्रेन से श्रीनगर जाने का लंबा इंतजार खत्म हो जाएगा. इस रेल सेवा के शुरू होने से राज्य में पर्यटन, व्यापार और रोजगार का नया युग शुरू होगा.

गर्मी की छुट्टियां आने वाली हैं, और कई लोग घूमने का प्लान भी बना ही रहे होंगे. इन छुट्टियों में अगर कश्मीर जाने का प्लान है तो ये खबर आपके लिए ही है. इन गर्मियों में आप ट्रेन से कश्मीर पहुंच सकते हैं. जी हां, सही सुना आपने. रिपोर्ट्स के अनुसार 19 अप्रैल को श्रीनगर के लिए रेल सेवा की शुरुआत हो जाएगी जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे हरी झंडी दिखाएंगे. यह ऐतिहासिक ट्रेन कटरा से रवाना होगी. यह कदम जम्मू-कश्मीर के कनेक्टिविटी और विकास में एक बड़ा मील का पत्थर साबित होगा.
रेलवे नेटवर्क में ऐतिहासिक विस्तार
फिलहाल, जम्मू-कश्मीर में रेल सेवा रामबन जिले के संगलदान से बारामूला तक 183 किलोमीटर तक चलती है. देश के अन्य हिस्सों से आने वाली ट्रेनें अभी सिर्फ कटरा तक ही पहुंचती हैं. लेकिन इस नई ट्रेन सेवा से अब कश्मीर घाटी का बाकी भारत से सीधा रेल संपर्क स्थापित हो जाएगा.
चिनाब ब्रिज का दौरा करेंगे प्रधानमंत्री
उद्घाटन से पहले, प्रधानमंत्री मोदी रियासी जिले में स्थित चिनाब ब्रिज का दौरा करेंगे, जो दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल है. यह पुल उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (USBRL) परियोजना का एक अहम हिस्सा है. रेलवे अधिकारियों द्वारा प्रधानमंत्री को इस पुल के निर्माण, उसकी तकनीकी विशेषताओं और महत्व की जानकारी दी जाएगी. ब्रिज का दौरा करने के बाद प्रधानमंत्री कटरा पहुंचेंगे और कश्मीर के लिए पहली ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
यात्रियों को बदलनी होगी ट्रेन, जम्मू से सेवा जल्द शुरू होगी
शुरुआती दौर में, ट्रेन सेवा कटरा से बारामूला तक ही संचालित होगी. जुलाई या अगस्त तक जम्मू रेलवे स्टेशन के विस्तार का कार्य पूरा होते ही, ट्रेन सेवाएं कटरा के बजाय जम्मू से शुरू की जाएंगी. तब तक, कश्मीर जाने वाले यात्रियों को कटरा में ट्रेन बदलनी होगी. हालांकि, फिलहाल दिल्ली या अन्य बड़े शहरों से कश्मीर के लिए कोई सीधी ट्रेन नहीं चलेगी.
सुरक्षा और परीक्षण तैयारियां पूरी
यात्रियों की सुरक्षा और रेलवे ढांचे को सुरक्षित रखने के लिए कड़े सुरक्षा उपाय लागू किए गए हैं. रेलवे ने वंदे भारत ट्रेन सहित कई ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरे कर लिए हैं, जिससे रेलवे ट्रैक और अन्य सुविधाओं की तैयारी की पुष्टि हो चुकी है.
उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (USBRL) परियोजना 272 किलोमीटर लंबी है और इसे चरणबद्ध तरीके से पूरा किया गया है.
- काजीगुंड से बारामूला (118 किमी) खंड अक्टूबर 2009 में शुरू हुआ
- बनिहाल से काजीगुंड (18 किमी) खंड जून 2013 में खोला गया
- उधमपुर से कटरा (25 किमी) खंड जुलाई 2014 में चालू हुआ
- बनिहाल से संगलदान (48.1 किमी) खंड फरवरी 2023 में शुरू किया गया
जम्मू-कश्मीर के लिए वरदान साबित होगी यह सर्विस
कश्मीर के लिए पहली ट्रेन सेवा का शुभारंभ राज्य में कनेक्टिविटी, पर्यटन, व्यापार और रोजगार के लिए एक नए युग की शुरुआत करेगा. यह ऐतिहासिक कदम न केवल स्थानीय लोगों के लिए यात्रा को सुगम बनाएगा बल्कि राज्य की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती देगा. प्रधानमंत्री मोदी के इस उद्घाटन के साथ, जम्मू-कश्मीर का रेलवे नेटवर्क एक नए युग में प्रवेश कर रहा है.