Begin typing your search...

कश्‍मीर के लिए रेलवे की बड़ी तैयारी, स्‍पेशल वंदे भारत से लेकर हीटेड स्‍लीपर ट्रेन तक चलाने का है प्‍लान

भारतीय रेलवे कश्मीर की कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए दो नई ट्रेन सर्विस शुरू करने जा रहा है. एक सेंट्रली हीटेड स्लीपर ट्रेन नई दिल्ली और श्रीनगर को जोड़ेगी, जिसका सफर 13 घंटों में पूरा हो जाएगा.

कश्‍मीर के लिए रेलवे की बड़ी तैयारी, स्‍पेशल वंदे भारत से लेकर हीटेड स्‍लीपर ट्रेन तक चलाने का है प्‍लान
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 23 Dec 2024 6:52 PM IST

भारतीय रेलवे कश्मीर के लिए सौगात लेकर आने वाली है, जहां आने वाले महीने में कश्मीर कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए दो नई ट्रेन सर्विस शुरू करने की प्लानिंग की जा रही है. यह ट्रेन नई दिल्ली और श्रीनगर के बीच एक सेंट्रली हीटेड स्लीपर ट्रेन चलेगी, जो बर्फ से ढके पहाड़ों और 359 मीटर ऊंचे चेनाब ब्रिज के बीच 13 घंटे में सफर पूरा करेगी.

बता दें कि यह दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक यह ट्रेन में प्री‍मियम सु‍विधाएं तो मिलेंगी ले‍किन इसमें सेकंड क्लास स्लीपर कोच नहीं होंगे. चलिए जानते हैं क्या खास होगा इन ट्रेन में.

वंदे भारत की खासियत

  • एक सीनियर रेलवे ऑफिसर ने बताया कि कटरा-बारामुला रूट के लिए चेयर कार सीटिंग के साथ आठ कोच वाली वंदे भारत ट्रेन शुरू की जाएगी.
  • जम्मू और कश्मीर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस में स्पेशल सर्विस भी होंगे, जिसमें पानी की टंकियों के लिए सिलिकॉन हीटिंग पैड शामिल हैं, ताकि पानी को जमने से रोका जा सके.
  • इसके अलावा और विशेष रूप से डिजाइन किए गए डक्ट्स के जरिए गर्म हवा वाले टॉयलेट भी होंगे. भारतीय रेलवे में पहली बार लोको पायलट के फ्रंट ग्लास में सब-जीरो टेंपरेचर में फ्रॉस्ट जमने से रोकने के लिए हीटिंग एलिमेंट्स लगे हैं.

कम होगा जाएगा इतने घंटे का सफर

इस सर्विस के जरिए 246 किलोमीटर की कटरा-बारामुला सफर का समय घटकर साढ़े तीन घंटे रह जाएगा, जो मौजूदा 10 घंटे की बस ट्रैवलिंग से काफी कम है. बारामुला रेलवे स्टेशन श्रीनगर से 57 किलोमीटर दूर है. कटरा माता वैष्णो देवी मंदिर के एंट्री गेट के रूप में काम करता है. इसके कारण बड़ी संख्या में तीर्थयात्री आते हैं. वर्तमान में नई दिल्ली के लिए 16 कोच वाली वंदे भारत एक्सप्रेस है, जो हफ्ते में छह दिन चलती है.

टिकट की कीमत

पैसेंजर तीन अकॉमडेशन क्लास में से चुन सकते हैं. इनमें एसी 3 टियर (3ए), एसी 2 टियर (2ए), और एसी फर्स्ट क्लास (1ए) शामिल है. टिकट की कीमत 3ए के लिए लगभग 2,000 रुपये, 2ए के लिए 2,500 रुपये और 1ए के लिए 3,000 रुपये तक हो है. यह पहल लोगों के कश्मीर की यात्रा करने के तरीके को बदलने के लिए तैयार है, जिससे सफर पहले से कहीं ज्यादा आसान हो जाएगी.

ये होंगे स्टॉप्स

ट्रेन नई दिल्ली से शाम 7:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 8:00 बजे श्रीनगर पहुंचेगी. स्टॉप्स मेंअंबाला कैंट जंक्शन, लुधियाना जंक्शन, कठुआ, जम्मू तवी, श्री माता वैष्णो देवी कटरा, संगलदान और बनिहाल शामिल हैं.

कब शुरू होगी ट्रेन?

रेलवे के अधिकारी ने बताया कि जनवरी के अंत में ट्रेन चालू हो जाएगी. इस सेवा के शुरू होने से यात्री बिना किसी परेशानी के मौजूदा वंदे भारत ट्रेन में नई दिल्ली से कटरा तक सफर कर पाएंगे. उसके बाद वहां से कश्‍मीर जाने के दूसरी वंदे भारत ले सकेंगे.

अगला लेख