Chenab Bridge: जिसके आगे एफिल टावर भी है छोटा, कहानी... दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल की
Chenab Bridge: दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल कहां है, जिसके आगे एफिल टावर भी छोटा पड़ गया है... इस पुल का भारत से क्या कनेक्शन है और इसे बनाने में कुल कितनी लागत आई है, आइए इन सबके बारे में विस्तार से जानते हैं...
  Chenab Bridge latest Update: चिनाब ब्रिज जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में है. इस ब्रिज को दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल होने का गौरव हासिल है. पुल की लंबाई 1.3 किलोमीटर से अधिक लंबा है. मंगलवार को सीआरपीएफ,जीरआरपी, आरपीएफ, एसओजी और पुलिस समेत 7 सुरक्षा एजेंसियों ने पुल पर मॉक ड्रिल की. ऐसा पुल पर आतंकी हमले की धमकी मिलने के बाद किया गया है. आइए, इस पुल से जुड़ी रोचक बातों के बारे में जानते हैं...
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, चिनाब पुल स्टील और कंक्रीट से बनाया गया है. यह उधमपुर-कटरा-काजीगुंड मार्ग के जरिए बारामूला को जम्मू से जोड़ता है. यह पुलिस 260 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं को झेल सकता है. इसकी आयु 120 साल बताई जा रही है.
एफिल टावर से भी ऊंचा है पुल
इंडिया टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, चिनाब रेलवे ब्रिज फ्रांस की राजधानी पेरिस में स्थित एफिल टावर से भी 35 मीटर ऊंचा है.यह रिक्टर पैमाने पर 8 तीव्रता तक के भूकंप को झेल सकता है. इस पर 40 किलोग्राम टीएनटी के विस्फोट का भी कोई असर नहीं होगा.
चिनाब ब्रिज का निर्माण कब शुरू हुआ?
चिनाब ब्रिज का निर्माण 2002 में शुरू हुआ. इस साल 20 जून को मेमू ट्रेन का पुल पर सफल ट्रायल रन भी किया गया. पुल का निर्माण इस साल पूरा होने की उम्मीद है. यह उधमपुर-श्रीनगर- बारामूला रेल लिंक परियोजना का हिस्सा है.
दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल कौन सा है?
दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुलिस चिनाब ब्रिज है. यह पुल चिनाब नदी पर 359 मीटर की ऊंचाई पर बना है. इसकी कुल लंबाई 1315 मीटर है. अगस्त 2024 में इसका कंस्ट्रक्शन शुरू हुआ.
कौन सी कंपनी चिनाब ब्रिज का निर्माण कर रही है?
चिनाब ब्रिज का निर्माण शापूरजी पलोनजी ग्रुप की इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर कर रही है. इसमें उसका साथ दक्षिण कोरिया की अल्ट्रा कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग कंपनी और वीएसएल इंडिया दे रही है. कोंकण रेलवे भी इस परियोजना में शामिल है. यह पुल 1486 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है.
दिलकश, चिनाब ब्रिज और कश्मीर। pic.twitter.com/3SvvUeGYGK
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) June 28, 2024
चिनाब पुल परियोजना कब शुरू हुई थी?
पीएम मोदी ने 20 फरवरी 2024 को यूएसबीआरएल परियोजना का शुभारंभ किया था. इसमें 48.1 किमी का बनियाल-संगलदान खंड शामिल है.
चिनाब नदी कहां बहती है?
ब्रिटानिका के मुताबिक, चिनाब नदी पाकिस्तान के पंजाब से होकर बहती है. यह जम्मू और कश्मीर से होते हुए पश्चिम की ओर बहती है. आगे चलकर चिनाब सिंधु नदी की सहायक नदी सतलुज में मिल जाती है. इसकी कुल लंबाई 974 किमी यानी 605 मील है.
चीन-पाकिस्तान की उड़ी नींद
मोदी सरकार के कार्यकाल में इंफ्रास्ट्रक्चर पर तेजी से काम हो रहा है. यह काम जम्मू-कश्मीर में भी बुलेट ट्रेन की रफ्तार से जारी है. दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल ने पाकिस्तान और चीन की नींद उड़ा दी है. इस पुल पर आतंकी हमला हो सकता है. ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों ने पुल पर सुरक्षा व्यस्थाओं को मजबूत करने के लिए मॉक ड्रिल किया.





