Begin typing your search...

तेलंगाना में 'खेला'! कांग्रेस के 10 विधायकों ने की सीक्रेट मीटिंग, टेंशन में सीएम रेड्डी

तेलंगाना में सियासी पारी हाई हो गया है. कांग्रेस के 10 विधायकों के सीक्रेट मीटिंग करने की खबर सामने आ रही है. कहा जा रहा कि ये विधायक नाराज हैं. इन्होंने सीएम से भी इसकी शिकायत की है, जिसके बाद रेवंत रेड्डी हरकत में आ गए हैं.

तेलंगाना में खेला! कांग्रेस के 10 विधायकों ने की सीक्रेट मीटिंग, टेंशन में सीएम रेड्डी
X

तेलंगाना में सियासी पारी हाई हो गया है. कांग्रेस के 10 विधायकों के सीक्रेट मीटिंग करने की खबर सामने आ रही है. कहा जा रहा कि ये विधायक नाराज हैं. इन्होंने सीएम से भी इसकी शिकायत की है, जिसके बाद रेवंत रेड्डी हरकत में आ गए हैं.

कहा जाता है कि विधायक मंत्री पोंगुलेटी श्रीनिवास की मनमानी से नाराज हैं. उन्होंने पार्टी आलाकमान से भी इसकी शिकायत की है, जिसके बाद मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी हरकत में आ गए हैं. उन्होंने मंत्री को मीटिंग के लिए बुलाया है. हालांकि, अधिकारियों को इससे दूर रहने के लिए कहा गया है. .

कुछ ही दिनों में होने हैं विधान परिषद और स्थानीय निकाय के चुनाव

बता दें कि तेलंगाना में कुछ ही दिनों में विधान परिषद और स्थानीय निकाय के चुनाव होने हैं. ऐसे में कांग्रेस नहीं चाहेगी कि पार्टी को लेकर लोगों में गलत मैसेज जाए.

किन विधायकों ने की सीक्रेट मीटिंग?

जिन 10 विधायकों ने सीक्रेट मीटिंग की हैं, उनमें नैनी राजेंदर रेड्डी, मुरली नाइक, दोंती मानव रेड्डी, संजीव रेड्डी, लक्ष्मीकांत, बीरला इलैय्या , अनिरुद्ध रेड्डी, भूपति रेड्डी, येनम श्रीनिवास रेड्डी और कुचुकुल्ला राजेश रेड्डी शामिल हैं. इन सभी नेताओं की मीटिंग अनिरुद्ध रेड्ड के घर पर हुई थी.

अल्पमत में आ जाएगी कांग्रेस सरकार

अगर ये 10 विधायक बगावत करते हैं तो कांग्रेस की सरकार अल्पमत में आ जाएगी. इस समय कांग्रेस के 64 विधायक हैं. ये जरूरी बहुमत से 4 अधिक है. वहीं, केसीआर की भारत राष्ट्र समिति (BRS) के 39, बीजेपी के 8 और AIMIM के 7 विधायक हैं.

India News
अगला लेख