बिहार में 'बहार' और आंध्र में 'अंधेरा'! बजट पर एकतरफा एलान का दावा, क्या NDA पर पड़ेगा भारी?
Union Budget 2025: वाईएससीआरपी नेताओं ने सीएम चंद्रबाबू नायडू और उनकी पार्टी पर निशाना साधा है और कहा कि केंद्रीय बजट के बाद आंध्र प्रदेश के लोग ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि हमने देखा कि बिहार को आंध्र प्रदेश की तुलना में कहीं अधिक लाभ मिला है.

Union Budget 2025: बजट में इस बार बिहार के लिए कई एलान किए गए, जिसके बाद आंध्र प्रदेश में विपक्षी पार्टी YSCRP के नेताओं ने NDA के मुख्य सहयोगी TDP और CM चंद्रबाबू नायडू पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि नायडू अपने राज्य के लिए बजट लाने में असफल रहें.
YSCRP नेता कार्तिक येल्लाप्रगदा ने केंद्र में काफी प्रभाव होने के बावजूद राज्य को बजट में शामिल न करने के लिए तेलुगू देशम पार्टी (TDP) सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा कि प्रभावी राजनीतिक नेतृत्व की कमी के कारण ऐसा नहीं हो सका.
'आंध्र प्रदेश को नहीं मिला कुछ'
कार्तिक येल्लाप्रगदा ने कहा, 'कैसे नीतीश कुमार के राज्य को ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, पटना एयरपोर्ट का विस्तार, मखाना बोर्ड और पश्चिमी कोसी नहर ईआरएम परियोजना जैसे कई लाभ मिले. जबकि आंध्र प्रदेश को शिक्षा, कृषि, उद्योग और बुनियादी ढांचे जैसे प्रमुख क्षेत्रों में कोई आवंटन नहीं मिला.'
उन्होंने कहा, 'ये सब देश में महत्वपूर्ण पार्टियां होने के बावजूद हुआ, जिनमें से एक चंद्रबाबू नायडू और दूसरी नीतीश कुमार की है. हमने देखा कि बिहार को आंध्र प्रदेश की तुलना में कहीं अधिक लाभ मिला है.'
विपक्षी नेता कार्तिक येल्लाप्रगदा ने सवाल उठाया कि 16 सांसदों वाली नायडू की पार्टी आंध्र प्रदेश के लिए कोई पर्याप्त बजट आवंटन प्राप्त करने में कैसे विफल रही. उन्होंने कहा कि राज्य के लोग ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं.
सीएम नायडू ने की बजट की तारीफ
हालांकि, आंध्र के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने केंद्र के केंद्रीय बजट 2025 की सराहना की. उन्होंने जन-समर्थक और प्रगतिशील बजट पेश करने के लिए सीतारमण की तारीफ की है. ऐसे में NDA में सब ठीक है का अंदाजा लगाया जा सकता है.