Raja Raghuvanshi Murder: एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो बेकाबू सोनम-बेहया मुस्कान? Killer Wife’s की खूनी-कहानियां
यह कहानी केवल एक मर्डर मिस्ट्री नहीं, बल्कि उस विश्वास की हत्या है, जो 'सिंदूर' और 'सुहाग' से जुड़ा होता है. इंदौर की सोनम रघुवंशी अपने पति राजा की सुपारी देकर हत्या करवाने के लेकर सुर्खियों में है, लेकिन उससे पहले भी कई पत्नियों ने प्रेम, लालच या समलैंगिक संबंधों के चलते अपने पतियों का कत्ल कर डाला. मेरठ की मुस्कान, जोधपुर की सीमा, आगरा की रुबीना और बेंगलुरु की पूर्व DGP की पत्नी जैसे कई मामलों ने 'पतिहंता पत्नियों' की खौफनाक सच्चाई उजागर की.

जरा सोचिए… जब कोई और नहीं, खुद एक ‘सुहागन’ ही अपने ‘सिंदूर’ को लहूलुहान करने पर उतर आए, वो सिंदूर जिसे विवाह की सबसे पवित्र निशानी, अग्नि के सात फेरों का गवाह और पति की लंबी उम्र की कामना का प्रतीक माना जाता है, तो क्या बचेगा उस परंपरा का महत्व? इंदौर की सोनम रघुवंशी का किस्सा सिर्फ एक हत्या नहीं, एक विचारधारा की हत्या है, जिसमें एक पत्नी ने अपने ही जीवनसाथी राजा रघुवंशी को मरवा डाला - वही राजा, जिसके नाम का सिंदूर उसने मांग में भरा था.
आज जब सोनम पर हत्या की साजिश रचने, सुपारी किलर से पति का कत्ल करवाने और उसके बाद फरार होकर फिर खुद सरेंडर करने के आरोप हैं, तो यह घटना केवल ‘क्राइम रिपोर्ट’ नहीं, बल्कि उस सामाजिक विश्वास का कत्ल है जो सिंदूर और सुहाग के बीच जुड़ा होता है, लेकिन सोनम अकेली नहीं है.
मांग के सिंदूर को खुद ही खून से धो डाला
देशभर में ऐसी कई पत्नियां हैं - मुस्कान, रविता, पारुल, रुबीना, सीमा- जिन्होंने अपनी मांग के सिंदूर को खुद ही खून से धो डाला. किसी ने ड्रम में पति के टुकड़े डाले, किसी ने समलैंगिक संबंधों के लिए कत्ल किया, तो किसी ने कोर्ट-कचहरी में पति को 'रास्ते से हटाया'. जरा सोचिए, जब खुद महिलाएं ही अपनी 'मांग' के सिंदूर यानी, पति का कत्ल कराने पर आमादा हो उठी हों तो दूसरा कोई और कौन-क्यों मांगेगा सिंदूर की ‘रक्षा’ का वचन?
एक अकेली सोनम रघुवंशी ही क्यों...?
इंदौर (Indore) के युवा व्यवसायी राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi Murder) की ‘पतिहंता’ कलियुगी पत्नी सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) ने ही, ‘सिंदूर’ की ताकत को तार-तार करके जमाने में कोहराम मचा दिया हो, ऐसा नहीं है. आज की भागमभाग वाली दुनिया में पैनी नजर से टटोलिये तो, इंदौर की बेरहम सोनम रघुवंशी (अगर आइंदा सोनम रघुवंशी कोर्ट द्वारा कानूनन पति राजा रघुवंशी के कत्ल की मास्टरमाइंड मुजरिम साबित हो जाती है तब) ही क्यों? उसकी जैसी अधूरी-कातिल-सुहागनों और पूरी 'विधवा-पतिहंता' बीवियों की लंबी फेहरिस्त मौजूद मिल जाती है.
ड्रम वाली खूंखार-क्रूर कातिल ‘मुस्कान’
इसी साल यानी 3 मार्च 2025 को मेरठ का सौरभ हत्याकांड (Meerut Killer Muskan Saurabh Murder) अभी कोई नहीं भूला है, जिसमें उसकी प्रेम में पागल बेकाबू बीवी मुस्कान (Muskan Husband Killer Wife) ने पहले तो प्रेमी साहिल के साथ 'बनकर कबूतरी' गाने पर जमकर डांस किया और फिर अपने प्रेमी साहिल (Muskan Lover Sahil) के साथ मिलकर सौरभ (मुस्कान के पति) को मौत के घाट उतार दिया. घर के अंदर ही कत्ल करने के बाद पति सौरभ की लाश के 15 टुकडे, प्रेमी साहिल (Meerut Murderer Wife Muskan) की मदद से मुस्कान ने नीले ड्रम में भर दिए. उसके बाद ड्रम को सीमेंट से भर दिया, ताकि लाश के टुकड़े सीमेंट में जम जाएंगे तो कोई उन टुकडों तक नहीं पहुंच पाएगा. इतना ही नहीं, अपने हाथों से पति का कत्ल करके अपनी मांग का खुद ही ‘सिंदूर’ पोंछ डालने वाली ‘पतिहंता’ क्रूर मुस्कान, प्रेमी संग पिकनिक मनाने भी चली गई. अवैध संबंधों में अंधी ऐसी क्रूर मुस्कान भला क्या और कैसे समझेगी अग्नि के समक्ष सात फेरों और मांग में उसी वक्त भरे जाने वाले सिंदूर की कीमत? फिलहाल दोनों जेल में बंद हैं.
पति के कत्ल में ‘सांप’ को फंसाने वाली ‘बीवी’
कुछ महीने पहले ही उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से रविता नाम की पतिहंता और खुद ही अपना सिंदूर उजाड़-पोछ देने वाली रविता गिरफ्तार की गई, जिसने अवैध संबंधों के चलते प्रेमी अमरदीप की मदद से पति का गला घोंटकर कत्ल कर दिया. उसके बाद पति की लाश के पास सांप डालकर शोर मचा दिया. पहली नजर में ऐसा ही लगा कि सांप के काटने से पति की मौत हो गई. मगर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में जब पति अमित कुमार का गला दबाए जाने की बात सामने आई. तब खुद ही अपने हाथों अपने सुहाग (पति) की कातिल बीवी की कलई खुल गई. उसने प्लानिंग बनाई थी कि लाश के पास सांप की मौजूदगी, उसे (पति के कत्ल की आरोपी) पति की कातिल बनने से बचा लेगा.
एक सोनम, मुस्कान हों तो गिनाएं...
उत्तर प्रदेश के देवरिया का रहने वला नौशाद लंबे समय बाद सऊदी अरब से भारत लौटा, तब पता चला कि उसकी बीवी के किसी से नाजायज संबंध हैं. भांडा फूटता देख बीवी ने प्रेमी के संग मिलकर पति नौशाद को मार डाला. उसके बाद लाश को 60 किलोमीटर दूर जाकर ठिकाने लगा आई. इसी साल 13 मार्च 2025 को होली के दिन यूपी के ही बिजनौर में मकरेंद्र का कत्ल कर डाला गया. वह बाजार गया था, मगर वापस नहीं लौटा तो तलाश शुरू हुई. 15 मार्च 2025 को उसकी लाश अमरोहा में मिली. तब कलियुगी पतिहंता बीवी पारूल प्रेमी विनीत के साथ गिरफ्तार की गई. बिजनौर का ही दूसरा मामला क्रूर शिवानी का है, जिसने रेलवे कर्मचारी पति दीपक कुमार का कत्ल करवा डाला. उसने दीपक की मौत को हार्टअटैक से होनी वाली मौत साबित करने की कोशिश की, मगर अंत में वही पति की कातिल निकली.
‘सिंदूर’ को लहूलुहान करने वाली रूबीना
आगरा में अपने पति की कातिल और लुटेरी रुबीना का काले-कारनामे पर नजर डालें तो मेरठ की मुस्कान और इंदौर की सोनम रघुवंशी भी रुबीना से पीछे घिसटती दिखाई पड़ती हैं. रुबीना ने शादी के तीसरे दिन ही पति निर्मल सिंह को कत्ल कर डाला. सोनम रघुवंशी और मेरठ की मक्कार मुस्कान से चार कदम आगे निकली रुबीना ने पति का कत्ल तो किया ही, नकदी और जेवर भी लूट ले गई. रुबीना और निर्मल सिंह की शादी 21 मई 2016 को हुई थी और 24-25 मई 2016 को रात में किसी वक्त रुबीना, पति का कत्ल करके मय जेवर भाग गई. कलियुगी पतिहंता कातिल बीवी रुबीना गिरफ्तार हुई तो कबूला कि, वह तो पहले से ही विवाहित थी. पुरुषों-लड़कों को जाल में फंसाकर उनसे शादी करके उनका कत्ल करके भाग जाना उसका पेशा है. रुबीना ने पति को दूध में जहर देकर मारा था. 31 जून 2016 को पुलिस ने रुबीना को गिरफ्तार कर लिया. अदालत ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई.
समलैंगिक संबंधों की खातिर ‘सुहाग’ उजाड़ा
राजस्थान के जोधपुर की सीमा तो मेरठ की मुस्कान, विनीता, इंदौर की सोनम रघुवंशी और आगरा की रुबीना से कई कदम आगे निकल गई. उसने तो अपनी बहनों और सहेलियों के साथ अपने समलैंगिक संबंधों के लिए पति की बलि चढ़ा दिया. सीमा ने यह कांड नवंबर 2022 में अंजाम दिया. कृषि विभाग में सहायक अधिकारी पति चरण सिंह कलियुगी पत्नी सीमा के उसकी सहेलियों और बहनों के साथ समलैंगिक संबंधों में बाधा था. पति को इन संबंधों के बीच मुख्य बाधा मानकर एक दिन सीमा ने उसे (पति) कई हिस्सों में काटकर, खुद ही अपने हाथों अपना सिंदूर पोंछकर माथे पर सुहाग की निशानी बिंदी हटाकर पुलिस और कानून की किताबों के जरिए ‘पतिहंता’ लिखवा लिया.
बे-पटरी पत्नी और बेबस-लाचार पति...
इसी तरह जुलाई 2023 में अलवर, राजस्थान की रहने वाली महिला ने पति इंद्रपाल सिंह को कत्ल कर डाला. मूल रूप से हरियाणा निवासी यह महिला लव मैरिज करके पति इंद्रपाल के साथ अलवर पहुंची थी. कत्ल के बाद पुलिस ने महिला और उसके दोनो प्रेमियों को गिरफ्तार किया था. राजस्थान के पाली जिले के जैतारण में कचरूराम का कत्ल भी उसकी बे-पटरी पत्नी किरण ने कर डाला. नवंबर 2023 में हुए उस कांड में किरण को प्रेमी भूपेंद्र संग गिरफ्तार किया गया. इन सबने लाश को कई किलोमीटर तक मोटर साइकिल पर घुमाया और फिर आग लगाकर फूंक दिया.
ऊफ्फ! ऐसी भी बेलगाम कलियुगी बीवियां...
राजस्थान के बांसवाड़ा के सल्लापेट इलाके में युवक अरविंद के कत्ल का राज कई महीनों बाद खुल सका. पुलिस की जांच में पता चला कि उसका कत्ल बीवी ने ही अपने जीजा के साथ मिलकर किया है. पुलिस ने अरविंद को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डालने वाली बीवी और उसके बहनोई धनपाल को पकड़ा. पता चला दोनों के बीच अवैध संबंधों में पति अरविंद बाधा था. इस मामले में तो बीवी ने जीजा के साथ मिलकर पति अरविंद की लाश जहां दफन की, उसके ऊपर टॉयलेट ही बना दिया था, जिससे किसी को भी महीनों शक ही नहीं हो सका था.
वीडियो कॉल पर पति की लाश देखने वाली बीवी
इसी साल 13 अप्रैल को राहुल की लाश बुरहानपुर (मध्य प्रदेश) आईटीआई कॉलेज के पास इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर पड़ी मिली थी. राहुल शाहपुर का रहने वाला था. उसका कत्ल राहुल की बीवी ने प्रेमी युवराज के साथ मिलकर करवाया था. अपनी प्रेमिका और कत्ल हो चुके राहुल की बीवी को हत्यारोपी युवराज ने वीडियो कॉल करके, राहुल की लाश भी दिखाई थी, ताकि वो (प्रेमिका) संतुष्ट हो सके कि उसके पति का कत्ल किया जा चुका है. कत्ल की इस घटना में मदद के लिए मुख्य आरोपी प्रेमी युवराज ने अपने साथ एक नाबालिग को भी रखा था.
बेकाबू बीवी ने पूर्व DGP को ही मार डाला
सोनम, मुस्कान को सिंदूर की कीमत नहीं पता थी, क्योंकि वे सब कम-उम्र और अंधेरे प्यार की राह पर भटकी हुई थीं. दक्षिण भारत में तो कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक आईपीएस ओम प्रकाश (Former Director General of Police DGP IPS Om Prakash Murder) को घर के अंदर ही बीवी ने चाकूओं से गोदकर कत्ल कर डाला. पति को कत्ल से पहले काबू करने के लिए उनकी आंखों में मिर्च का पाउडर भरा गया था. यह सनसनीखेज घटना बेंगलुरु में इसी साल यानी 2025 अप्रैल की 20 तारीख को घर के भीतर अंजाम दी गई. 68 साल के पूर्व पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश के कत्ल में कांच की बोतल का इस्तेमाल किया गया था. इस सनसनीखेज घटना में तो पत्नी कम-उम्र की नहीं थी. दंपत्ति के बालिग बच्चे हैं. हत्यारोपी महिला भी अधेड़ उम्र की थी. फिर सवाल यह पैदा होता है कि आखिर पति ओम प्रकाश का कत्ल उनकी बीवी ने क्यों कर डाला?