Begin typing your search...

Meghalaya Raja Raghuvanshi Murder: राजा रघुवंशी ‘हनीमून-हत्याकांड’ में इसलिए बेहद अहम है आज का दिन...?

राजा रघुवंशी हत्याकांड में बुधवार का दिन अहम है. मास्टरमाइंड सोनम रघुवंशी समेत 5 में से 4 आरोपी पुलिस गिरफ्त में हैं. मेघालय पुलिस कोर्ट में उनकी कस्टडी मांगेगी. केस डायरी, मेडिकल जांच और घटनास्थल की तस्दीक आज होगी. अब तक की जांच में साजिश, प्रेम-प्रसंग और सुपारी किलिंग के चौंकाने वाले एंगल सामने आए हैं, जिससे पूरा देश स्तब्ध है.

Meghalaya Raja Raghuvanshi Murder: राजा रघुवंशी ‘हनीमून-हत्याकांड’ में इसलिए बेहद अहम है आज का दिन...?
X
संजीव चौहान
By: संजीव चौहान

Updated on: 11 Jun 2025 7:40 AM IST

देश को हिला डालने वाले राजा रघुवंशी ‘हनीमून-हत्याकांड’ को लेकर आज (बुधवार 11 जून 2025) का दिन कई बिंदुओं की नजर से बेहद अहम होने वाला है. क्योंकि सनसनीखेज कत्ल के इस मामले की ‘पतिहंता’ मास्टरमाइंड, राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi Murder) की पत्नी सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi Arrested) सहित 5 में से चार संदिग्ध पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं. 5वां सुपारी किलर आनंद फरार है. मेघालय (शिलांग) और मध्य प्रदेश (इंदौर) पुलिस उसकी भी तलाश में जुटी हुई है. आइए जानते हैं कि पति-पत्नी के पवित्र रिश्तों को तार-तार करने वाले, इस लोमहर्षक हत्याकांड में क्यों और कैसे आज का दिन (बुधवार 10 जून 2025) अहम है?

पहली बात, भाड़े के 3 में से जिन 2 हत्यारों (विशाल, आकाश) को इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार किया था. वे दोनों अब मेघालय पुलिस की कस्टडी में पहुंच चुके हैं. तीसरा आरोपी और राजा रघुवंशी हत्याकांड का दूसरा मास्टरमाइंड राज सिंह कुशवाहा भी मेघालय पुलिस की कस्टडी में पहुंच चुका है. इंसान और इंसानियत व सामाजिक रिश्तों को तार-तार कर डालने की आरोपी चंद दिन की सुहागन से पतिहंता बन चुकी और इस कांड की मास्टरमाइंड मानी जा रही, सोनम रघुवंशी भी यूपी पुलिस (गाजीपुर जिला पुलिस) द्वारा, शिलांग (मेघालय पुलिस) पुलिस के हवाले की जा चुकी है.

5 संदिग्धों में से 4 पुलिस के हाथ लगे

कहने का मतलब यह है कि राजा रघुवंशी की हत्या में हाल-फिलहाल जो कुल पांच नाम (राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी, सोनम का प्रेमी राज कुशवाह, भाड़े के तीन हत्यारे विशाल, आकाश और आनंद) निकल कर सामने आये हैं. उनमें से चार (सोनम रघुवंशी, उसका प्रेमी राज सिंह कुशवाहा, भाड़े का हत्यारा आकाश और विशाल) शिलांग पुलिस की हिरासत में पहुंच चुके हैं. इन सभी को (आज दिन में दोपहर बाद किसी भी वक्त) बुधवार को पहले शिलांग के सरकारी अस्पताल में मेडिकल के लिए ले जाया जाएगा. उसके बाद इन सबको संबंधित कोर्ट में शिलांग पुलिस पेश करेगी.

पहले मेडिकल जांच फिर पुलिस कस्टडी की मांग

बुधवार को मेडिकल के लिए ले जाने से पहले इन चारों को ही आमने-सामने बैठाकर मंगलवार-बुधवार की रात में भी, मेघालय पुलिस ने इनसे कड़ी पूछताछ की है. अब इन सबको दिन में मेडिकल-जांच के बाद कोर्ट में पेशी के दौरान हत्याकांड की जांच कर रहा पुलिस-अधिकारी, जज से पुलिस कस्टडी की मांग करेगा. यह कहते हुए कि, इन चारों आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करनी है. इसके बाद इन सभी को मौका-शिनाख्त के लिए लेकर जाना होगा. उन स्थानों पर जहां-जहां यह सब राजा रघुवंशी के कत्ल से पहले और बाद में पहुंचे थे.

कौन हैं राजा रघुवंशी हत्याकांड SIT Head

यहां उल्लेखनीय है कि राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच के लिए मेघालय राज्य पुलिस महानिदेशालय द्वारा, एक विशेष जांच प्रकोष्ठ (SIT) का गठन किया गया है. इस एसआईटी का प्रमुख आईपीएस अधिकारी विवेक सियेम को बनाया गया है. आईपीएस विवेक सियेम पूर्वी खासी हिल्स शिलांग के पुलिस अधीक्षक (Raja Raghuvanshi Murder Case SIT Head IPS Shillong SP East Khasi Hills Meghalaya Police Vivek Syiem) भी हैं. शिलांग पुलिस एसआईटी के उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो, “कस्टडी में मौजूद सभी चारों आरोपियों का कई दिन लंबा पुलिस कस्टडी रिमांड हमें बुधवार को कोर्ट से मांगना पड़ेगा. क्योंकि अभी तक हाथ आ चुके चारों आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करनी है. साथ ही इन सभी को घटनास्थल की तस्दीक के लिए भी शिलांग में अलग-अलग स्थानों पर लेकर जाना होगा.”

इसलिए अहम है आज का दिन

आज का दिन (बुधवार 11 जून 2025) राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय पुलिस के लिए इसलिए भी बेहद अहम है कि, इस लोमहर्षक कांड में जिन सवालों को लेकर राज सिंह कुशवाहा (हिरासत में मौजूद सोनम रघुवंशी का कथित ब्यॉयफ्रेंड) का परिवार, शिलांग पुलिस को कटघरे में खड़ा कर रहा है कि उनका बेटा (राज सिंह कुशवाहा) बेकसूर है, उसे मेघालय पुलिस जबरदस्ती झूठे मुकदमे में फंसा रही है. पुलिस को षडयंत्र में मास्टरमाइंड साबित करने के लिए उसी से उसके और सोनम व भाड़े के कातिलों के खिलाफ सबूत इकट्ठे किए जाना जरूरी है. शिलांग पुलिस एसआईटी सूत्रों की मानें तो राजा रघुवंशी हत्याकांड में, सुपारी-कॉन्ट्रेक्ट किलर्स (Contract Killers) की इंट्री तो बाद में होती. पहले तो षडयंत्र में सोनम रघुवंशी और उसके बॉयफ्रेंड राज कुशवाह शामिल होते हैं.”

अपराध की पड़ताल में ‘केस-डायरी’ की अहमियत

बुधवार को दिन के वक्त आरोपियों को शिलांग कोर्ट में पेश करने के वक्त एसआईटी उन सबूतों के संग ‘केस-डायरी’ भी दाखिल करेगी, जिसमें राजा रघुवंशी की गुमशुदगी से लेकर, चारों आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने तक का सिलसिलेवार ब्योरा दर्ज होगा. इसी केस डायरी जैसे अहम पुलिसिया-जांच दस्तावेज में कोर्ट को दर्ज मिलेगा उन सामानों का ब्योरा जो आला-कत्ल में इस्तेमाल किए गए. जैसे कि किराए की स्कूटी, गवाहों की सूची, राजा रघुवंशी की लाश का पंचनामा, घटनास्थल से मिले तमाम सबूतों का जिक्र भी इसी केस डायरी में दर्ज होगा.

कौन, क्या दर्ज करता है ‘केस-डायरी’ में?

दरअसल केस-डायरी अपराध-कानून और पुलिस के बीच का वह अहम कानूनी दस्तावेज है, जिसे कोर्ट और पुलिस दोनों ही बहुत अहमियत देते हैं. क्योंकि इस केस डायरी में ही बिंदुबार दर्ज होती है किसी भी संज्ञेय-अपराध की ‘क्रोनोलॉजी’. केस-डायरी में दर्ज ब्योरा जांच अधिकारी को किसी भी अपराध की पड़ताल, आगे बढ़ाने के लिए बीती बातें-इकट्ठे किए जा चुके गवाह-सबूतों की याद तो दिलाती ही है. केस-डायरी कोर्ट की नजर में अहम पुलिसिया दस्तावेज होता है.

India Newscrimeस्टेट मिरर स्पेशल
अगला लेख