सोनम-राज एक होते तो राजा जिंदा होता! 'मंगल दोष मिटाने के लिए Sonam ने मेरे बेटे को मरवाया'
24 वर्षीय सोनम इस वक्त कोलकाता में है और आज रात तक शिलॉन्ग पहुंचने की संभावना है. मेघालय पुलिस इस हत्याकांड की गहराई से जांच कर रही है और सोनम की पूछताछ इस केस की कड़ी है. सोनम के ससुरालवालों ने अब तक पुलिस की थ्योरी पर शक जताया है, जिसमें दावा किया गया है कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची थी.

कोलकाता/शिलॉन्ग/गाजीपुर- पति राजा रघुवंशी की हत्या की आरोपी सोनम रघुवंशी को आज उत्तर प्रदेश से मेघालय ले जाया जा रहा है. 24 वर्षीय सोनम इस वक्त कोलकाता में है और आज रात तक शिलॉन्ग पहुंचने की संभावना है. मेघालय पुलिस इस हत्याकांड की गहराई से जांच कर रही है और सोनम की पूछताछ इस केस की कड़ी है. सोनम के ससुरालवालों ने अब तक पुलिस की थ्योरी पर शक जताया है, जिसमें दावा किया गया है कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची थी.
इस हादसे के बाद सवाल उठ रहा है कि अगर सोनम की शादी उसके आशिक राज के साथ हो जाती तो फिर राजा की हत्या न होती और किसी के घर के बच्चे की जान न जाती और आज राजा जिंदा होता वहीं राजा के पिता ने कहा कि सोनम ने अपने कुंडली ने मंगल दोष मिटाने के लिए राजा को मरवाया ताकि अपने कथित प्रेमी राज से दूसरी शादी कर सके. उन्होंने यह भी कहा कि मेरे बेटे को तड़पा- तड़पा कर मारा.
अब तक क्या हुआ?
इस हत्याकांड में 7 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसमें सोनम का कथित प्रेमी राज कुशवाहा और तीन सुपारी किलर भी शामिल हैं. सोनम को सोमवार सुबह गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया, जब वह एक ढाबा मालिक की मदद से अपने परिवार से संपर्क करने की कोशिश कर रही थी.
पुलिस थ्योरी ने क्या कुछ बताया?
पुलिस के मुताबिक कि सोनम ने दावा किया था कि कुछ बदमाशों ने उनके पति की लूटपाट के दौरान हत्या कर दी और उसे बेहोश कर यूपी ला दिया. लेकिन जांच में खुलासा हुआ कि सोनम और राजा ने हनीमून का प्लान असम से बदलकर मेघालय किया था, ताकि वहां हत्या को अंजाम दिया जा सके. 23 मई को मेघालय में एक सुनसान जगह पर सोनम ने ही हत्यारों को इशारा कर अपने पति की जान लेने को कहा. राजा की लाश एक गहरी खाई में मिली, उसके शरीर पर माछेटी (चाकू) से हमले के निशान थे.
हत्या के बाद का सफर
हत्या के बाद सोनम गुवाहाटी पहुंची, वहां से इंदौर गई. वहां उसने राज कुशवाहा से मुलाकात की. फिर उन्होंने एक कार का इंतजाम किया जो उसे यूपी ले आई. पुलिस का कहना है कि राज खुद मेघालय नहीं गया था, लेकिन हत्यारे उसी के दोस्त थे, जिन्हें उसने सुपारी दी थी.