Begin typing your search...

EXCLUSIVE: 1 कत्ल, 2 रहस्य, 3 राज्य, 4 सवाल और 5 कातिल... मेघालय पुलिस ने कैसे खोला सोनम के ‘खूनी-दिमाग’ का राज़?

इंदौर की सोनम रघुवंशी पति के साथ हनीमून मनाने शिलांग पहुंची थी, लेकिन अब वही महिला हत्या की मुख्य आरोपी है. मेघालय पुलिस की SIT तीन राज्यों में फैली इस मर्डर मिस्ट्री की तह तक पहुंचने में जुटी है. SP विवेक सियेम के नेतृत्व में जांच में कई परतें खुलीं, जिसमें प्रेमी, तीन संदिग्ध और एक बेवफा पत्नी की कहानी उलझती जा रही है.

EXCLUSIVE: 1 कत्ल, 2 रहस्य, 3 राज्य, 4 सवाल और 5 कातिल... मेघालय पुलिस ने कैसे खोला सोनम के ‘खूनी-दिमाग’ का राज़?
X
संजीव चौहान
By: संजीव चौहान

Updated on: 10 Jun 2025 5:38 PM IST

मेघालय (Meghalaya Police) की राजधानी शिलांग में पति राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) के साथ हनीमून (Honeymoon) मनाने पहुंची, इंदौर की बेवफा बेगम यानी सोनम रघुवंशी, दो राज्यों (मध्य प्रदेश और मेघालय) से निकल कर आखिर तीसरे स्टेट यानी, उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले की हद में क्यों और कैसे पहुंची? शिलांग जिला पुलिस (Meghalaya Shillong Police) की SIT के सामने यह अनसुलझा यक्ष-प्रश्न खड़ा है. कुल जमा अगर बेवफा बेगम सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) और राजा रघुवंशी की ‘खूनी-कहानी’ के रक्त-रंजित कुएं में झांककर देखें.

या कहिए कि मेघालय पुलिस की अब तक की तफ्तीश पर पैनी नजर दौड़ाई जाए, तो यह 1 अदद “कोल्ड-ब्लाइंड” मर्डर के 2 रहस्य, 3 राज्य 4 सवाल और 5 षडयंत्रकारी या कातिलों के बीच कानून और पुलिस की देहरी पर, पेंडुलम की मानिंद झूलता नजर आ रहा है. “स्टेट मिरर हिंदी” (State Mirror Hindi) के एडिटर क्राइम-इनवेस्टीगेशन के पास मौजूद इन चार कारणों के इर्द-गिर्द भटकती पुलिसिया तफ्तीश में से, कुछ अहम तथ्यों की पुष्टि खुद शिलांग जिला पुलिस अधीक्षक आईपीएस विवेक सियेम (SP Shillong IPS Vivek Syiem) भी खास बातचीत में करते हैं.

कौन हैं SIT Chief विवेक सियेम?

बेरहम-बेवफा बेगम सोनम रघुवंशी की खूनी कहानी में झांकने से पहले आइए जानते हैं कि कौन हैं, मेघालय राज्य पुलिस सेवा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी विवेक सियेम? जिनके कंधों पर है राजा रघुवंशी जैसे हाई-प्रोफाइल ब्लाइंड-मर्डर (Meghalaya Shillong Raja Raghuvanshi Murder) के मुकदमे की मजबूत पैरवी करके, कोर्ट से इस कांड के कातिलों-षडयंत्रकारियों को उम्रकैद या फांसी के तख्ते तक पहुंचवाने की जिम्मेदारी? विवेक सियेम मेघालय राज्य पुलिस सेवा के वरिष्ठ व अनुभवी पड़ताली अफसर हैं. साल 2015 में उन्हें आईपीएस कैडर दिया गया था. उनके पुलिसिया पड़ताल के गजब के अनुभव के आधार पर ही, उन्हें राजा रघुवंशी हत्याकांड के लिए राज्य पुलिस मुख्यालय द्वारा गठित की गई, विशेष जांच प्रकोष्ठ यानी एसआईटी का प्रमुख बनाया गया है.

इसलिए शुरू में शिलांग पुलिस चुप रही

“स्टेट मिरर हिंदी” से खास बातचीत में इस कांड के एसआईटी चीफ और शिलांग एसपी विवेक सियेम बोले, “दरअसल यह हमारे लिए बेहद परेशान करने वाला और चौंकाने वाला ब्लाइंड मर्डर रहा. राजा रघुवंशी के मिसिंग के वक्त से ही मुझे शक तो उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी पर ही था. मुश्किल यह थी कि कपल की नई-नई शादी हुई थी. वह दोनो हमारी सीमा (मेघालय) में हनीमून पर आए थे. हम (मेघालय पुलिस), डिसिज्ड (मृतक राजा रघुवंशी) की वाइफ सोनम पर, शक तो शुरूआत में ही करने लगे थे. मगर यह शक हम (शिलांग पुलिस) खुलकर जाहिर करने की स्थिति में नहीं थे.

दोनो परिवार शिलांग पुलिस को संदिग्ध मानते

क्योंकि अगर हम इंवेस्टीगेशन के शुरू में ही अपना शक सोनम के ऊपर आया हुआ जाहिर करते या खोल देते, तो दोनो परिवार (मारे गए राजा रघुवंशी और इस कांड में अब बुरी तरह से फंसती हुई नजर आ रही उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी) हम लोगों (मामले की जांच कर रही शिलांग पुलिस का एसआईटी) पर ही शक कर सकते थे कि, पुलिस केस को सुलझाना नहीं चाह रही है. या लीपापोती करना चाहती है. परिवार वाले और मीडिया सोच सकता था कि हम (शिलांग पुलिस) राजा रघुवंशी की संदिग्ध पत्नी सोनम रघुवंशी को शक की नजर से देखकर, मर्डर में उसे गलत तरीके से फंसाकर अपनी गर्दन से जिम्मेदारी का फंदा जल्दी या आसानी से निकालना चाह रहे हैं.”

तफ्तीश के दौरान पुलिस को सब्र रखना होगा

एक सवाल के जवाब में इस सनसनीखेज कांड की तफ्तीश के लिए गठित एसआईटी चीफ और शिलांग जिला पुलिस अधीक्षक विवेक सियेम कहते हैं, “अभी कुछ ज्यादा खुलकर बोलना जल्दबाजी हो जाएगा. तीन संदिग्ध (आकाश राजपूत विशाल सिंह चौहान और राज सिंह कुशवाहा) हमारे पास हैं ही. अभी हम मेन सस्पेक्ट सोनम रघुवंशी के यूपी से शिलांग पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं. ताकि यह क्रॉस-चैक कर सकें कि तीनों गिरफ्तार संदिग्धों और सोनम के बयानों में कोई विरोधाभास तो नहीं है. साथ ही इन चारों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करने के बाद ही यह पुख्ता हो सकेगा कि, हमारे पास राजा रघुवंशी हत्याकांड में मौजूद सबूत-गवाह कोर्ट में केस-ट्रायल के दौरान कितने मजबूत साबित हो सकेंगे?”

पुलिस ने पहले साइंटिफिक-फॉरेंसिक सबूत जुटाए

स्टेट मिरर हिंदी से खास मगर बेहद संक्षिप्त बातचीत में मामले की जांच के लिए गठित विशेष प्रकोष्ठ के प्रमुख और शिलांग पुलिस अधीक्षक विवेक सियेम ने कहा, “जब देश का मीडिया और पीड़ित परिवार हम पर (शिलांग पुलिस के ऊपर) इस कांड की सुस्त जांच करने का आरोप लगा रहे थे. तब भी हम चुपचाप इस मामले की जांच में जुटे हुए थे. हमने मर्डर के मामले की गंभीरता को देखते हुए वैज्ञानिक-फॉरेंसिक सबूत पहले जुटाए. उसके बाद तीन मेल (Akash Rajpur, Vishal Singh Chauhan Raj Singh Kushwaha) सस्पेक्ट को पकड़ा. ताकि इंवेस्टीगेशन के दौरान पुलिस-जांच में रह गई किसी कमजोरी का फायदा कोर्ट में आरोपियों की ताकत न बन जाए. तब तक हमें फरार हो चुकी सोनम रघुवंशी के बारे में कुछ पता नहीं चल सका था.”

राजा रघुवंशी हत्याकांड की ‘क्रोनोलॉजी’

  • 11 मई 2025 को इंदौर (Indore) निवासी राजा रघुवंशी की सोनम रघुवंशी के साथ हिंदू-रीति-रिवाजों से शादी हुई
  • 20 मई 2025 नव-दंपत्ति हनीमून के लिए मेघालय पहुंच गए
  • 22 मई 2025 को किराए की स्कूटी से राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी मावलाखियात गांव पहुंचे
  • 23 मई 2025 को अचानक वहां से दोनो गायब हो गए. आखिरी बार दोनो को नोंगरीयात इलाके के एक होमस्टे से स्कूटी पर निकलते देखा गया था, इसका सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस ने हासिल कर लिया है.
  • सीसीटीवी फुटेज और मामले की जांच कर रही एसआईटी के मुताबिक, अंतिम बार सही-सलामत हाल में पति राजा रघुवंशी के साथ देखी गई पत्नी सोनम रघुवंशी बेहद बेचैनी के आलम में इधर उधर जल्दी जल्दी टहलती हुई, फोन स्क्रीन पर कुछ करती हुई दिखाई दे रही है.
  • 24 मई 2025 को सीसीटीवी में दिखाई दे रही किराए की स्कूटी, जिसे राजा रघुवंशी चलाते हुए और उसके पीछे सोनम बैठकर जाती हुई नजर आती है (सीसीटीवी फुटेज में), सोहरारिम गांव के इलाके में लावारिस हाल में बरामद होती है
  • 25 मई को पुलिस पुष्टि कर लेती है कि वह लावारिस मिली स्कूटी राजा रघुवंशी ने ही किराए पर ली थी.
  • 2 जून 2025 को राजा रघुवंशी की सड़ी गली और धारदार हथियार के काटी गई लाश वेइसावडोंग फॉल्स के पास गहरी खाई में पड़ी मिलती है
  • 7 जून को शिलांग पुलिस तीन संदिग्ध आकाश राजपूत, राज सिंह कुशवाहा और विशाल सिंह चौहान को पकड़ लेती है
  • 9 जून को अचानक से राजा रघुवंशी की गायब बीवी सोनम रघुवंशी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में आधी रात के वक्त एक ढावे पर बदहवास-लावारिस हाल में पुलिस को मिल जाती है.
  • 10 जून 2025 को मेघालय पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर यूपी के गाजीपुर जिले से सोनम को विशेष विमान से लेकर शिलांग पहुंचती है..ताकि वहां पहले से ही मौजूद बाकी तीन संदिग्धों से उसका (सोनम) आमना-सामना कराया जा सके.

“स्टेट मिरर” की पड़ताल से निकले सवाल

स्टेट मिरर हिंदी के एडिटर इंवेस्टीगेशन की पड़ताल में सामने निकलकर आई इनसाइड स्टोरी के मुताबिक, लव-ट्राइंगल और विश्वासघात की इस खतरनाक खूनी कांड की इनसाइड स्टोरी के कुछ प्रमुख हिस्से हैं. जैसे कि 1 कत्ल, 2 रहस्य, 3 राज्य चार सवाल और पांच संदिग्ध. कत्ल एक हुआ है राजा रघुवंशी का. 2 रहस्यों में से पहला यह है कि क्या सोनम के परिवार को उसके राज सिंह कुशवाहा के साथ अवैध संबंधों की जानकारी पहले से थी...तब भी उन्होंने कुल-कुनवा-खानदान की इज्जत बचाए रखने की खातिर, राजा रघुवंशी और उनके परिवार से बेटी के अवैध संबंधों की बात छिपाकर गुपचुप और जल्दबाजी में शादी कर दी?

दूसरा रहस्य यह कि क्या राजा रघुवंशी और उनके परिवार को सोनम रघुवंशी के परिवार ने बेटी के राज सिंह कुशवाहा के साथ अवैध संबंधों की जानकारी दे दी थी...राजा रघुवंशी और उनके परिवार ने उसके बाद भी शादी के लिए सोनम की ‘हां’ लेकर, उसकी पिछली बातों (सोनम और राज सिंह कुशवाहा की लव-स्टोरी) पर मिट्टी डालकर, सोनम से रिश्ता मंजूर कर लिया था. जबकि सोनम अपने परिवार के दबाव में राजा रघुवंशी के साथ शादी की बात से इंकार नहीं कर सकी. और उसने शादी के ठीक बाद हनीमून पर पहुंचते ही पति राजा रघुवंशी को अपने प्रेमी राज सिंह कुशवाहा व उसके कॉंट्रेक्ट किलर्स की मदद से कत्ल करवा डाला?

SIT चीफ एसपी शिलांग विवेक सियेम बोले

स्टेट मिरर हिंदी की खास स्टोरी में सामने निकल कर आ रहे दो रहस्यों या कहिए ऊपर उल्लिखित कई यक्ष-प्रश्नों पर, इस कांड की जांच कर रहे मेघालय पुलिस की एसआईटी के चीफ पुलिस अधीक्षक शिलांग आईपीएस विवेक सियेम ने कहा, “हां, आप जो सवाल बोल रहे हैं. वह हमारी तफ्तीश का पहले से ही हिस्सा रहे हैं. इन सवालों का जवाब अब सोनम और बाकी तीन-चार सस्पेक्ट्स को ही आमने-सामने बैठाकर पूछताछ किए जाने पर ही मिल सकते हैं. जिसकी हम तैयारी में हैं. चारों-पांचों सस्पेक्ट्स (सोनम रघुवंशी मास्टरमाइंड, तीन सुपारी कॉंट्रैक्ट किलर आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान, आनंद और सोनम का ब्यॉयफ्रेंड बताया जा रहा राज सिंह कुशवाह) आमने-सामने बैठकर जो बोलेंगे हम (शिलांग पुलिस की जांच) उसी पर आगे बढ़ेंगे.”

एक कत्ल की तफ्तीश में तीन स्टेट शामिल

राजा रघुवंशी के कत्ल की तफ्तीश में एक अहम बिंदु सामने निकल कर आ रहा है कि, कत्ल भले ही एक राजा रघुवंशी का ही क्यों न हुआ हो. इस कांड की तफ्तीश मगर तीन राज्यों इंदौर (मध्य प्रदेश), शिलांग (मेघालय) और गाजीपुर (यूपी) से जुड़ गई है. इंदौर में शादी करके राजा रघुवंशी-सोनम रघुवंशी वहां से, दूसरे राज्य यानी मेघालय की राजधानी शिलांग हनीमून पर पहुंचे थे. राजा रघुवंशी के कत्ल के बाद से ही फरार उसकी बेवफा बीवी सोनम रघुवंशी 8-9 जून को आधी रात लावारिस हाल में यूपी के गाजीपुर जिले के एक ढाबे पर पुलिस को मिली.

बेवफा बीवी सोनम को ‘संदिग्ध’ बनाते सवाल

  • यह अभी तक रहस्य ही बना हुआ है कि आखिर जब शिलांग में राजा रघुवंशी का कत्ल हो ही चुका था...और उसकी पत्नी सोनम अगर खुद को बेगुनाह बता रही है. तब फिर वह पति राजा रघुवंशी के कत्ल हो जाने या उसके गायब होने की खबर देने, शिलांग पुलिस के पास क्यों नहीं पहुंची?
  • अगर सोनम रघुवंशी पति राजा रघुवंशी के कत्ल के षडयंत्र में शामिल नहीं थी तो फिर, पति के गायब होने की खबर उसने राजा रघुवंशी के परिवार के बजाए अपनी मां को पहले क्यों दी?
  • पति राजा रघुवंशी के कत्ल में चारों ओर से अब बुरी तरह फंस चुकी बीवी सोनम रघुवंशी, जो शिलांग पुलिस के एकदम करीब थी, वह वहां (शिलांक पुलिस के पास) तो नहीं गई. न ही वो पति के गायब होने या मारे जाने के बाद अपने मायके या ससुराल इंदौर ही गई. आखिर क्यों?
  • पति के गायब होने या कत्ल की खबर मिलने के बाद सोनम रघुवंशी ने इंदौर में अपने मायके-ससुराल जाने की बजाए, कई सौ किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में ही जाने की क्यों सोची? क्या उसे डर था कि अगर वह शिलांग या इंदौर में पकड़ी गई, तो उसकी खूनी-करतूतों का भांडा जल्दी और पूरे समाज के सामने फूट जाएगा. यूपी में दूर जाकर उसके कुकर्मों की कहानियां बाहर आने में वक्त लगेगा?
  • या फिर शिलांग से इंदौर न भेजकर उसे यूपी के गाजीपुर जैसी इतनी दूर जगह पर भेजने के पीछे, राजा रघुवंशी के ही कातिलों-षडयंत्रकारियों के पीछे कोई और ‘मास्टमाइंड’ काम कर रहा था?

SIT Chief IPS SP Shillong विवेक सियेम बोले...

स्टेट मिरर हिंदी के इन तमाम सवाल के जवाब में राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच के लिए गठित शिलांग पुलिस प्रमुख आईपीएस विवेक सियेम बोले, “जिस जबरदस्त प्लानिंग के तहत इस मर्डर को अंजाम दिया गया है. उसमें फिलहाल किसी भी संभावना-आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है. जहां तक सवाल मध्य प्रदेश या यूपी पुलिस के इसमें सहयोग की है. तो अभी हमें कुछ बातों का पता करने के लिए जरूरत पड़ी थी. हमने उनसे (यूपी और एमपी पुलिस) कानूनन सहयोग लिया है. कत्ल चूंकि मेरे सीमा-क्षेत्र (शिलांग) में हुआ है. इसलिए तफ्तीश करके इस मुकदमे का ट्रायल हमारे इलाके की ही कोर्ट में चलेगा. अभी पांचवां सस्पेक्ट आनंद हमें नहीं मिला है. जिसकी तलाश है. जल्दी ही मिल जाएगा. हमें शक है कि आनंद भी कॉंट्रैक्ट किलर न रहा हो.”

crimeस्टेट मिरर स्पेशल
अगला लेख