गाजीपुर से पटना तक परेशान दिखी सोनम रघुवंशी! ड्राइवर से बार-बार क्यों पूछ रही थी लोकेशन?
Raja Raghuvanshi Murder Case: मेघालय पुलिस जब सोनम को गाजीपुर से पटना लेकर जा रही थी तो वह ड्राइवर से बार-बार लोकेशन पूछ रही थी. सोनम को लेकर मंगलवार 10 जून को गुवाहाटी लेकर जाएंगे. फिर शिलांग ले जाकर उससे पूछताछ की जाएगी.

Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी के बारे में घर-घर चर्चा हो रही है. शादी के बाद कपल हनीमून के लिए मेघालय गया, जहां सोनम से अपने प्रेमी राज कुशवाहा और दो अन्य लोगों के साथ मिलकर राजा की हत्या कर दी फिर लाश को खाई में फेक दिया.
इस अपराध को अंजाम देने के बाद वह यूपी के गाजीपुर चली गई. राजा की लाश 2 जून को मिली, जिसके बाद से पुलिस ने सोनम की तलाश शुरू कर दी थी, जो अब जेल में है. अब हत्याकांड में आरोपी सोनम को गाजीपुर ले जाने वाले ड्राइवर का बयान सामने आया है.
गाजीपुर से लाया गया पटना
मेघालय पुलिस जब सोनम को गाजीपुर से पटना लेकर जा रही थी तो वह ड्राइवर से बार-बार लोकेशन पूछ रही थी. ज्ञानंजय कुमार ने बताया कि फुलवारी शरीफ लाने से पहले वह लगातार जानना चाह रही थी कि उसे कौन से रास्ते से पटना लेकर जाया जा रहा है. रास्ते में खाने-पीने को पूछा तो मना कर दिया.
कुमार ने बताया कि उसकी गाड़ी को पहले यूपी पुलिस एस्कॉर्ट कर रही थी. फिर बक्सर सीमा में एंट्री करते के साथ ही बिहार पुलिस एक्सर्ट करने लगी. सोनम के साथ मेघालय के चार पुलिस वाले थे.
आज गुवाहाटी के लिए रवाना होगी सोनम
मेघालय पुलिस पटना पहुंची है और वह सोनम को लेकर मंगलवार 10 जून को गुवाहाटी लेकर जाएंगे. फिर शिलांग ले जाकर उससे पूछताछ की जाएगी. पुलिस की जांच में लगातार राजा हत्याकांड को लेकर नए खुलासे हो रहे हैं. अब पता चला कि सोनम ने ही राजा को खाई में धक्का दिया था, जिससे वह मर जाए. राज कुशवाहा के साथ वह पिछले 5 महीने से रिलेशनशिप में थी.
कैफे में बनाई थी राजा की हत्या की साजिश
राज ने बताया कि पिता के हार्ट पेशेंट होने से सोनम लव मैरिज नहीं कर पा रही थी. वह अपनी कास्ट में बेटी की शादी कराना चाहते थे. इसलिए राजा से शादी करा दी. हालांकि सोनम ने सोच लिया था कि शादी के बाद वह राजा को मार देगी. सोनम ने राज से कहा था कि जब में विधवा हो जाऊं तो तुम मुझसे शादी कर लेना फिर कोई विरोध नहीं करेगा. सोनम ने 16 मई को सुपर कॉरिडोर के कैफे में राजा की हत्या का प्लान बनाया था.