Begin typing your search...

Raja Raghuvanshi Murder Case: सोनम हेट स्टोरी के कितने राज, किस पर करें ऐतबार, कौन देगा जवाब?

Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर को सुलझाने में शिलॉन्ग पुलिस जुटी है. पुलिस ने हत्यारों और सोनम की गिरफ्तारी के बाद ट्रांजिट पर लिया है. पुलिस ने सवालों की सूची भी तैयार की है, जिसके आधार पर आरोपियों से पूछताछ करेगी. उम्मीद है कि पुलिस मर्डर मिस्ट्री का खुलासा करने में कामयाब होगी.

Raja Raghuvanshi Murder Case: सोनम हेट स्टोरी के कितने राज, किस पर करें ऐतबार, कौन देगा जवाब?
X
( Image Source:  Facebook )

Raja Raghuvanshi And Sonam Latest News: इंदौर के राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई 2025 को हुई थी. उस समय किसी ने सोचा नहीं होगा कि इस शादी का बहुत जल्द दर्दनाक अंत होने वाला है. ऐसा इसलिए कि भारतीय वैवाहिक परंपरा में दूल्हे और दुल्हन सात जन्मों तक एक-दूसरे का साथ देने की कसमें खाते हैं. सोनम और राजा रघुवंशी ने भी फेरे के समय वही कसमें खाई थी, लेकिन ये क्या, शादी का यह अटूट रिश्ता 13 दिनों के अंदर ही समाप्त हो गया. इस रिश्ते का अमानवीय तरीके से अंत की वजह से यह अब देश भर में सुर्खियों में है.

शादी के इस रिश्ते के अंत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. सबसे अहम सवाल यह है कि जब शादी दोनों परिवार वालों की मर्जी से हुई, तो फिर इसका दर्दनाक अंत कैसे हो गया? क्या एक नवविवाहिता अपने पूर्व के अवैध संबंधों और प्यार की वजह से इस हद तक जा सकती है कि अपने पति को हनीमून के बहाने शिलॉन्ग ले जाकर सुपारी किलर से हत्या करा दे. इस मामले में सच यही है कि ऐसा हुआ और अब शिलॉन्ग पुलिस और इंदौर पुलिस इस मर्डर मिस्ट्री की गुत्थी को सुलझाने में जुटी है. जानें- राजा रघुवंशी मर्डर का पूरा राज?

1. सोनम टिकट कटवाने से पहले क्यों नहीं दी हनीमून की जानकारी?

शादी के कुछ दिनों बाद सोनम ने खुद ही शिलॉन्ग हनीमून पर जाने के लिए टिकट बुक कराया था. हनीमून पर जाने का टिकट 'वन वे' था. यानी इंदौर से शिलॉन्ग जाने के लिए तो टिकट था, लेकिन वापसी का टिकट सोनम रघुवंशी ने बुक नहीं कराया था. ऐसा क्यों? जबकि हनीमून का टोटल प्लान सोनम ने ही तैयार किया था. राजा रघुवंशी को टिकट कटवाने के बाद सोनम ने इसकी जानकारी दी और उन्हें हनीमून पर जाने के लिए राजी किया.

2. 17 दिनों तक कहां गायब रही सोनम?

सोनम रघुवंशी शिलॉन्ग से गाजीपुर कैसे पहुंची, इसका अभी तक सही जवाब नहीं मिला है. हालांकि, 9 जून को गाजीपुर पुलिस के सामने सरेंडर करने के बाद उसने शुरुआती पूछताछ में बताया है कि उसे कुछ बदमाशों ने अगवा कर लिया और ड्रग्स दे दिया, लेकिन अहम सवाल यह है कि वो गाजीपुर कैसे पहुंची, कौन उसे गाजीपुर तक लाया. आखिर 23 मई को लापता होने के बाद से 9 जून तक क्या वो नशे में ही रही. अगर नहीं तो इस दौरान, सोनम कहां-कहां रही, उसके साथ और कौन लोग थे?

2. पहले घरवालों को, फिर पुलिस को क्यों किया फोन?

गाजीपुर में 8 जून की आधी रात को एक ढाबे वाले से मोबाइल मांग कर सोनम ने घर वालों को फोन किया. ढाबे वाले की मानें तो कॉल करने के लिए फोन मांगते समय वह रो रही थी. घर वालों से बात करने के बाद उसने पुलिस को कॉल कर बुलाया और सरेंडर कर दिया. कहीं ऐसा तो नहीं कि आठ तारीख की रात तक इंदौर और शिलॉन्ग पुलिस ने राजा रघुवंशी मर्डर के सभी आरोपियों और गिरफ्तार कर लिया और उसकी जानकारी सोनम को किसी ने दे दी थी. इसके बाद सोनम के पास भी सरेंडर करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा?

3. शिलॉन्ग पुलिस के दावे का आधार क्या है?

शिलॉन्ग पुलिस का इस मामले में दावा है कि सोनम रघुवंशी ने ही साजिश के तहत अपने प्रेमी राज कुशवाहा से मिलकर राजा रघुवंशी की ठिकाने लगाने की साजिश तैयार की. इसके लिए उसने इंदौर से दूर शिलॉन्ग जैसे टूरिस्ट प्लेस का चयन किया. फिर शिलॉन्ग में अपने सुपारी किलर के जरिए राजा रघुवंशी हत्या करवा दी, लेकिन अपने दावे के पक्ष में शिलॉन्ग पुलिस ने अभी तक ठोस सबूत नहीं पेश किए हैं. क्या शिलॉन्ग पुलिस सबूत जुटाने में की प्रक्रिया में है या उसे इसका खुलासा करने के लिए अभी और तहकीकात की जरूरत है?

4. सोनम के पापा और मम्मी के दावों में कितना दम?

सोनम के पापा देवी सिंह और उनकी मां दावा कर रही हैं कि उनकी बेटी राजा रघुवंशी की हत्या नहीं कर सकती. शिलॉन्ग पुलिस हत्या के सच को छुपा रही है. उन्होंने इस मामले की सीबीआई जांच कराने की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मांग की है. इस दावे को सही मान भी लें तो फिर राजा रघुवंशी का हत्यारा कौन है? क्या किसी और ने उसकी हत्या की? अगर हां, तो फिर हत्या के आरोप में राज कुशवाहा, विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद की गिरफ्तारी पुलिस ने कैसे की?

5. सोनम को प्रेमी तो नहीं कर रहा था ब्लैकमेल?

इस मामले में एक एंगल यह उभरकर सामने आया है कि सोनम का पूर्व प्रेमी राज कुशवाहा नहीं चाहता था कि सोनम किसी और से शादी करे. यही वजह है कि वो शादी के बाद सोनम पर इस संबंध को तोड़ने का दबाव बना रहा था. वह लगातार सोनम को इमोशनल ब्लैकमेल फोन के जरिए कर रहा था. सूत्रों के मुताबिक राज कुशवाहा सोनम को सारा राज खोलने की धमकी भी दे रहा था.

6. क्या सोनम राजा रघुवंशी से नहीं करना चाहती थी शादी?

सोशल मीडिया से इस बात की चर्चा है कि सोनम राजा रघुवंशी से शादी नहीं करना चाहती थी. दरअसल, सोनम के पिता का फर्नीचर और प्लाईवुड की फैक्ट्री है. राज कुशवाहा उनका कर्मचारी है. वह सोनम के घर वालों के बीच भरोसे का आदमी भी था. इसी का लाभ उठाकर उसने सोनम से नजदीकी भी बढ़ाई थी. दोनों के बीच अवैध संबंध भी बने थे. इस बीच घरवालों ने सोनम और राजा रघुवंशी की शादी अपने ही समाज के एक शादी समारोह के जरिए तय कर दी. शादी के लिए पंडित जी के बताए डेट से पहले सोनम के पिता ने अपनी बेटी की शादी करा दी. बताया जा रहा है कि सोनम के पिता को अपनी बेटी और राज कुशवाहा के बीच संबंधों की जानकारी थी. सामाजिक बदनामी से बचने के लिए उन्होंने लड़के वालों पर जल्द का शादी का दबाव बनाया और शादी करा दी.

7. शिलॉन्ग पुलिस के सवालों का सही-सही जवाब दे पाएगी सोनम!

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपियों और गाजीपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार सोनम को शिलॉन्ग पुलिस ने सोमवार को ट्रांजिट रिमांड पर लेने के बाद अपने साथ शिलॉन्ग ले गई. इस मामले की गुत्थी को सुलझाने के लिए शिलॉन्ग पुलिस अब सोनम रघुवंशी और सुपारी किलरों से पूछताछ करेगी. पुलिस ने ऐसे-ऐसे सवाल तैयार किए हैं, जिसके जवाब के बाद राजा रघुवंशी के मर्डर से जुड़ी सभी पहलुओं पर से पर्दा उठ जाएगा. मेघालय पुलिस ने सोनम व अन्य आरोपियों से पूछताछ के लिए जो सवाल तैयार किए हैं, उनमें पहला यह है कि जब राज कुशवाहा से प्यार था तो राजा रघुवंशी से शादी क्यों की. दूसरा सवाल, क्या घर वालों को राज कुशवाहा से अफेयर के बारे में पता था? तीसरा सवाल, राजा रघुवंशी को मारने के लिए किलर कैसे अरेंज किए? चौथा सवाल, क्या राज कुशवाहा सोनम को ब्लैकमेल कर रहा था, जिसकी वजह से दबाव में आकर वह हत्या को अंजाम देने के लिए राजी हुई?

MP news
अगला लेख