Begin typing your search...

3 घंटे तक हमला, 4 राज्यों को बनाया निशाना- पाकिस्तान ने भारत पर दागे 500 ड्रोन! एक भी टारगेट तक नहीं पहुंच पाया

पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ मिसाइल हमलों की बड़ी साजिश रची. जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया, लेकिन सेना ने हर एक मिसाइल को हवा में ही नष्ट कर दिया. सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान की एक भी मिसाइल अपने टारगेट तक नहीं पहुंच सकी. यह भारत की आधुनिक एयर डिफेंस प्रणाली की बड़ी सफलता है.

3 घंटे तक हमला, 4 राज्यों को बनाया निशाना- पाकिस्तान ने भारत पर दागे 500 ड्रोन! एक भी टारगेट तक नहीं पहुंच पाया
X

Pakistan attacks India with 500 drones: 8 मई की रात जब देश गहरी नींद में था, पाकिस्तान ने भारत पर अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला कर दिया... जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में 24 शहरों को निशाना बनाया गया... सिर्फ 3 घंटे में आसमान में मंडराने लगे करीब 500 ड्रोन- हर एक ड्रोन का मकसद था तबाही मचाना. हालांकि, भारतीय सेना और वायु सेना ने L70, ZU-23, शिल्का और आकाश मिसाइल प्रणालियों सहित कई वायु रक्षा प्रणालियों का उपयोग करके इन खतरों को सफलतापूर्वक रोका और बेअसर किया.

इस हमले के जवाब में भारत ने तुरंत करारा जवाब दिया- ऑपरेशन सिंदूर. लाहौर, सियालकोट और कराची जैसे पाकिस्तान के प्रमुख सैन्य ठिकानों और वायु रक्षा प्रणालियों को तबाह कर दिया गया. इस ऑपरेशन का उद्देश्य पाकिस्तान की वायु रक्षा क्षमताओं को खत्म करना और आगे की आक्रामकता को रोकना था.

दोनों देश हाई अलर्ट पर

अब दोनों देशों के बीच युद्ध का माहौल बना हुआ है. स्थिति तनावपूर्ण है. दोनों देश हाई अलर्ट पर हैं. अमेरिका और यूरोपीय संघ सहित अंतर्राष्ट्रीय समुदायों ने संयम बरतने का आग्रह किया है और आगे की स्थिति को रोकने के लिए कूटनीतिक बातचीत का आह्वान किया है.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने किया ड्रोन-मिसाइल हमला

भारतीय सेना की तरफ से 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. ये ठिकाने जैश-ए-मुहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के थे. यह ऑपरेशन 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी पर हुए आतंकी हमले के जवाब में किया था, जिसमें 25 भारतीय और 1 नेपाली नागरिक की मौत हुई थी.

पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ रची बड़ी साजिश

इस हमले के बाद बौखलाए पाकिस्तान 7 अप्रैल की रात भारत ने 15 शहरों पर हमला करने की नाकाम कोशिश की, जिसे भारत ने नाकाम कर दिया. इसके बाद 8 मई की रात उसने फिर से भारत के खिलाफ मिसाइल हमलों की बड़ी साजिश रची. जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया, लेकिन भारतीय वायुसेना और सेना ने हर एक मिसाइल को हवा में ही नष्ट कर दिया.

पाकिस्तान की एक भी मिसाइल टारगेट तक नहीं पहुंची

सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान की एक भी मिसाइल अपने टारगेट तक नहीं पहुंच सकी. यह भारत की आधुनिक एयर डिफेंस प्रणाली की बड़ी सफलता है. वहीं, भारत ने इसका जवाब ऑपरेशन 'सिंदूर' के ज़रिए दिया- जिसमें पाकिस्तान के भीतर घुसकर लाहौर में चीन से मिले HQ-99 एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया गया. इस कामयाबी के पीछे S-400 मिसाइल सिस्टम, बराक-8, आकाश मिसाइलें और DRDO की एंटी-ड्रोन तकनीक जैसे आधुनिक हथियारों की बड़ी भूमिका रही.

पाकिस्तान के हमले में 16 निर्दोष लोगों की मौत

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टरों में मोर्टार और भारी तीव्रता की तोपों का प्रयोग करते हुए नियंत्रण रेखा के निकट अकारण गोलीबारी में तेजी से बढ़ोत्तरी की है. पाकिस्तान द्वारा की गई गोलीबारी के कारण तीन महिलाओं और पांच बच्चों सहित 16 निर्दोष लोगों की मृत्यु हुई है. भारत ने पाकिस्तान की ओर से मोर्टार और तोपों की अकारण गोलीबारी का उचित उत्तर दिया है.

India Newsऑपरेशन सिंदूरपाकिस्तानआतंकी हमला
अगला लेख