पाकिस्तान के मंसूबों पर फिरा पानी! जिस पर था नाज, उसी को भारत ने किया तबाह; आखिर क्या है AWACS? जान लीजिए इसकी खासियत
भारत ने हालिया सैन्य कार्रवाई के तहत पाकिस्तान के एयर डिफेंस नेटवर्क को निशाना बनाया. इस ऑपरेशन में पाकिस्तान का एक अत्याधुनिक AWACS (Airborne Warning and Control System) तबाह कर दिया गया. यह कार्रवाई पाकिस्तान की ओर से भारतीय सैन्य ठिकानों को ड्रोन व मिसाइल से निशाना बनाने के जवाब में की गई. भारत ने यह स्पष्ट किया कि हमला केवल आतंकी और सैन्य बुनियादी ढांचे पर केंद्रित था, गैर-आक्रामक उद्देश्य से... इस कदम से पाकिस्तान की हवाई निगरानी और रडार क्षमताओं को बड़ा झटका लगा है.

Pakistani AWACS destroyed: पाकिस्तान की ओर से 8 अप्रैल की देर शाम मिसाइल और ड्रोन से कई शहरों में हमले किए गए, जिन्हें नाकाम कर दिया गया. वहीं, जवाबी कार्रवाई करते हुए भारत ने उसके अवाक्स विमान को ध्वस्त कर दिया. इसके पहले, भारतीय सेना ने लाहौर में एयर डिफेंस सिस्टम को भी बर्बाद कर दिया था.
ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर AWACS क्या है और इसकी खासियत क्या है? आइए, इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...
AWACS क्या है?
AWACS का पूरा नाम है: Airborne Warning and Control System (एयरबोर्न वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम). इसे हिंदी में आप हवाई चेतावनी और नियंत्रण प्रणाली कह सकते हैं. यह एक अत्याधुनिक रडार और कमांड सिस्टम होता है जो किसी विमान (आमतौर पर बड़ा जेट, जैसे बोइंग 707 या IL-76) पर लगाया जाता है.
AWACS क्या करता है?
- हवाई निगरानी (Air Surveillance): यह आसमान में सैकड़ों किलोमीटर दूर तक उड़ रहे विमानों, ड्रोन, मिसाइलों और अन्य हवाई खतरों को बहुत जल्दी पहचान सकता है.
- कमांड और कंट्रोल: AWACS खुद एक 'हवाई नियंत्रण कक्ष' जैसा होता है. यह सेना के लड़ाकू विमानों को निर्देश देता है कि कहां और कैसे हमला करना है या खतरे से कैसे निपटना है.
- 360-डिग्री रडार कवरेज: इसका रडार चारों ओर (पूरे 360 डिग्री) एक साथ निगरानी करता है. यह ज़मीन और हवा दोनों की गतिविधियों पर नज़र रख सकता है.
- दुश्मन की गतिविधियों की पहचान: किसी क्षेत्र में दुश्मन की वायु सेना या मिसाइल लॉन्च को पहले ही पकड़कर अपनी सेना को सतर्क कर सकता है.
- इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर: कुछ AWACS विमान दुश्मन के कम्युनिकेशन या रडार को जाम (jam) करने की क्षमता भी रखते हैं.
भारत में AWACS
- Phalcon AWACS (इज़रायल का सिस्टम IL-76 विमान पर आधारित)
- DRDO द्वारा विकसित Netra AEW&CS (Embraer विमान पर आधारित)
आतंकी संगठन हमास की तरह काम कर रहा पाकिस्तानी सेना
रक्षा सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि पाकिस्तान ने सतवारी, सांबा, आरएस पुरा और अरनिया पर आठ मिसाइलें दागीं, जिसे वायु रक्षा इकाइयों द्वारा रोक दिया गया. सूत्रों ने बताया कि यह हमला इजरायल में हमास की शैली में किया गया ऑपरेशन है, जहां शहरों को निशाना बनाने के लिए कई सस्ते रॉकेटों का इस्तेमाल किया जाता है. पाकिस्तानी सेना एक आतंकी संगठन हमास की तरह काम कर रही है और उसी तरह व्यवहार कर रही है. पिछले महीने आईएसआई और हमास ने पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर में मुलाकात की थी.
बीकानेर और जालंधर समेत कई शहरों में ब्लैकआउट लागू
जम्मू और कश्मीर के उधमपुर में भारतीय वायु रक्षा बलों द्वारा पाकिस्तानी ड्रोन को रोके जाने पर विस्फोटों की आवाज सुनी गई. वहीं, जैसलमेर में भारतीय वायु रक्षा बलों ने पाकिस्तानी ड्रोन को रोक दिया. धमाके सुने गए और आसमान में चमक दिखाई दी. राजस्थान के बीकानेर और पंजाब के जालंधर में पूर्ण ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है. किश्तवाड़, अखनूर, सांबा, जम्मू और अमृतसर, जालंधर में भी ब्लैकआउट लागू किया गया है.